News-एक आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किए चोरी हुए आभूषण
चित्तौड़गढ़, 01 अप्रैल। मंडफिया कस्बे से गत साल अक्टूबर माह में एक मकान से 25 तोला सोने के आभूषण चोरी के मामले में मंडफिया थाना पुलिस ने कर्नाटक निवासी एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
आरोपी मकान मालिक के घर मे मेहमान बन कर रह रहा था, जिसने मौका पाकर मकान का ताला तोड़ आभूषण चोरी किये थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से चोरी का माल बरामद कर लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि गत साल 27 अक्टूबर को चिकारडा रोड मंडफिया निवासी आरती बाई गुरू लक्ष्मी बाई के मकान से अज्ञात चोरों द्वारा उसके मकान के कमरे में रखे 25 तोला सोने के आभूषण चोरी हो जाने की सूचना पर मंडफिया थाने पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जिले में चोरी नकबजनी की वारदातो का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के क्रम मे एएसपी परबत सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी मंडफिया शीतल गुर्जर उ.नि. के नेतृत्व मे एएसआई शंकर सिंह, हैड कानि. देवीलाल, कानि. हीरालाल द्वारा अथक प्रयास कर मंडफिया कस्बे में सोने के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी कर्नाटक के 3/2 पी.के शाहपुर बेलगाम जिला बेलगाम निवासी 70 वर्षीय शारदा उर्फ सतीष हरनाम पिता हरनाम धारीवाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी का माल कुल 25 तोला सोने के आभूषण जिसमे एक सोने कि चैन, एक कंटी, एक रामनामी मय चार मांदलिये, 2 अंगूठिया बरामद किया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी द्वारा दी गई रिपोर्ट में आरोपी उसके घर पर मेहमान बन कर रह रहा था, जो उसके किसी काम से बाहर जाने पर घर का ताला तोड़ कर अंदर घुस 25 तोला सोना चुरा कर ले गया था।
News-110 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. पाउडर के साथ एक गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 01 अप्रैल। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर में नागौर निवासी एक व्यक्ति से 110 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए (मौली) पाउडर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह एवं डीएसपी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी पु.नि. मय जाप्ता कन्हैया लाल, दिनेश कुमार, हरफूल व मुकेश द्वारा रविवार को जिला कारागृह चितौड़गढ़ के पास ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ चितौड़गढ़ पर गश्त के दौरान एक जिन्स शर्ट पहना हुआ युवक पुलिस जाब्ता को बावर्दी देखकर भागने लगा जिनको डिटेन कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नागौर जिले के भेड पुलिस थाना पॉचौड़ी निवासी मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र भैप्पाराम बिश्नोई होना बताया।
मुकनाराम की गतिविधिया संदिग्ध हो उसके पास अवैध मादक पदार्थ होने की शंका होने से नियमानुसार तलाशी ली जाकर मुकनाराम बिश्नोई के कब्जे से 110 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. (मौली) पाउडर मिलने से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अवैध एम.डी. एम.ए. पाउडर के संबंध में पूछताछ व अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal