Chittorgarh : श्री साँवलियाजी मन्दिर में पुराने समय से श्रद्धालुओं द्वारा चढाई गई अफीम का निस्तारण


Chittorgarh : श्री साँवलियाजी मन्दिर में पुराने समय से श्रद्धालुओं द्वारा चढाई गई अफीम का निस्तारण

चित्तौड़गढ़  की खबरें पढे Udaipur Times पर 

 
chittorgarh

1. श्री साँवलियाजी मन्दिर में पुराने समय से श्रद्धालुओं द्वारा चढाई गई अफीम का निस्तारण

चित्तौड़गढ़ 14 फरवरी। मेवाड़ का प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलियाजी मन्दिर मण्डफिया वैश्विक आस्था का केन्द्र है। मन्दिर में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तजन भगवान श्री साँवलिया सेठ के दर्शनार्थ आते है तथा स्वेच्छा से दान राशि चढ़ाते है। साथ ही आस-पास के क्षेत्र के काश्तकार गोपनीय रूप से भगवान श्री साँवलिया सेठ को दान के रूप में अपनी फसल की हिस्सा राशि नकद अथवा सामग्री के रूप में अर्पित करते है।

इसी क्रम में अफीम सदृश्य पदार्थ भी श्रद्धालुओं द्वारा भण्डार में डाला जाता है। इस पदार्थ के निस्तारण हेतु मन्दिर मण्डल द्वारा विगत वर्षों से नारकोटिक्स विभाग से पत्राचार किया जा रहा था। पूर्व में मन्दिर मण्डल के द्वारा निवेदन कर 1993 में चढ़ाये में प्राप्त अफीम सदृश्य पदार्थ का निस्तारण कर नारकोटिक्स विभाग को सुपूर्द की गई थी। हाल ही में सीईओ मन्दिर मण्डल द्वारा उक्त विषयक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुनः 1993 से मंदिर के स्ट्रांग रूम में संग्रहित कृषि उपज के निस्तारण हेतु नारकोटिक्स विभाग को पत्र लिखा गया एवं दूरभाष से भी सम्पर्क कर निवेदन किया।

मन्दिर मण्डल के निवेदन पर 13 फ़रवरी को मन्दिर मण्डल के सदस्यों, अध्यक्ष एवं सीईओ मन्दिर मण्डल की उपस्थिति में मन्दिर के स्ट्रॉग रूम में संग्रहित कृषि उपज/अफीम को विधि अनुसार पारदर्शी तरीके से तुलवाया जाकर नियमानुसार नारकोटिक्स विभाग को सुपुर्दगी की गई। जिसका प्रयोग जीवनरक्षक दवाओं हेतु किया जा सकेगा।

भविष्य में उक्तानुसार प्राप्त अफीम सदृश्य पदार्थ के निस्तारण हेतु नारकोटिक्स विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाई जा रही है जिससे समयबद्ध निस्तारण हो सके। इस हेतु समाचार पत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मन्दिर में सहज दृश्य स्थलों पर बैनर, फ्लेक्स इत्यादि लगाये जाकर आमजन श्रद्धालुओं को जागरूक करने के प्रयास भी मन्दिर मण्डल द्वारा किये जा रहे है।

सीईओ मन्दिर मण्डल प्रभा गौतम ने आमजन एवं श्रद्धालुओ से अपील कर निवेदन किया है कि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालु को मन्दिर की दानपेटी (भण्डार) में अफीम या अन्य किसी प्रकार का मादक पदार्थ नहीं डाले, क्योकि यह निषिद्ध होकर कानूनन आपराधिक कृत्य है तथा इस प्रकार का प्रकरण संज्ञान में आने पर संबधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। 

2.केली में रात्रि चौपाल, विधायक एवं जिला कलक्टर रहे मौजूद

चित्तौड़गढ़, 14 फरवरी।  ज़िले के निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के केली ग्राम पंचायत के विद्यालय प्रांगण में पूर्व मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी एवं ज़िला कलक्टर आलोक रंजन की मौजूदगी में गुरुवार 13 फरवरी को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को अपने समस्याओं के समाधान का मौका मिला। चौपाल में 40 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। चौपाल के दौरान अतिक्रमण हटाने, मोक्षधाम के लिए भूमि दिलवाने, पट्टा दिलवाने, विद्यालय के खेल मैदान से 11 हजार केवी विद्युत लाइन हटाने, मंदिर हेतु भूमि दिलवाने, राशन की दुकान को समय पर खुलवाने और पेंशन से संबंधित 40 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए।

इन परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और जिन मामलों में तुरंत समाधान संभव नहीं था, उनके लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रधान बगदीराम धाकड़, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सरपंच, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विधायक ने विकास प्रस्ताव भिजवाने के दिए निर्देश

चौपाल के दौरान विधायक श्रीचन्द कृपलानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों पर पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि बारिश के पानी के कारण सड़कों पर जलभराव न हो।

विधायक ने अस संबंध में नालियों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर लक्ष्मीनारायण गौशाला निर्माण, विद्यालय भवन और सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण से संबंधित प्रस्तावों को शीघ्र संबंधित अधिकारियों को भेजे जाने के निर्देश दिए ताकि इन कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके।

विधायक कृपलानी ने जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए कि रठाजना क्षेत्र में पानी भरने की समस्या का समाधान करने के लिए एक एनीकट (नदी पर बांध) का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जाए।

3.जिला कलक्टर आलोक रंजन ने ग्रामीणों से किया संवाद

ज़िला कलक्टर आलोक रंजन ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से जनसुनवाई की और उनकी समस्याओं को सुना। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन प्राप्त कर रहे 40 व्यक्तियों के नाम सूची से हटाने की जानकारी लेते हुए ज़िला कलक्टर ने पात्र व्यक्तियों से ई मित्र के माध्यम से नाम जोड़ने का कहा और इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के अधिकारियो को निर्देश दिए। जनुसनवाई के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देते हुए योजना के तहत निर्मित आवासों की प्रगति की समीक्षा की।

बोर्ड परीक्षा को लेकर कलक्टर ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स

ज़िला कलक्टर आलोक रंजन ने बोर्ड परीक्षा को देखते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता के टिप्स दिए और उन्हें अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और तनाव रहित परीक्षा देने की सलाह और कहा कि अच्छे परिणाम के लिए नियमित अध्ययन और समय प्रबंधन को महत्ता दे।

4. 55 वर्षीय प्रभु बाई को तुरंत मिली वृद्धावस्था पेंशन, प्रशासन का आभार जताया

चित्तौड़गढ़, 14 फ़रवरी। निम्बाहेड़ा की पंचायत समिति केली में आयोजित रात्रि चौपाल में 55 वर्षीय प्रभु बाई को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ तुरंत प्रदान किया गया। प्रभु बाई ने चौपाल में अधिकारियों से अपनी समस्याएं साझा करते हुए बताया कि उनके पास जीवन यापन के लिए कोई स्थिर आमदनी का स्रोत नहीं है और वह पीहर में अपने भाई के साथ रहकर गुजर बसर करती हैं।

प्रभु बाई की समस्या सुनते ही जिला कलक्टर ने तत्परता दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए और उनके लिए वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया। परिणामस्वरूप, प्रभु बाई को तुरन्त पेंशन स्वीकृत कर दी गई। इसके बाद, प्रभु बाई ने जिला कलक्टर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की भी मांग की। जिला कलक्टर ने इस पर तत्परता दिखाते हुए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रभु बाई के दस्तावेजों की जांच कर शीघ्र कार्यवाही करें, ताकि उन्हें जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके।

पेंशन मिलने के बाद प्रभु बाई ने खुशी व्यक्त करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह पेंशन मेरे जीवन का एक बड़ा सहारा बनेगी और अब मुझे अपने जीवन यापन को लेकर चिंता नहीं होगी। मैं सरकार का दिल से धन्यवाद करती हूं।“

रात्रि चैपाल में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रधान बगदीराम धाकड़, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार, विकास अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र गढ़वाल, जल संसाधन के राज कुमार शर्मा, जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी सहित चिकित्सा, उर्जा, कृषि विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags