1. इंसुलेशन ब्रिक्स की आड में डोडाचुरा की तस्करी, 6 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा सहीत ट्रक जब्त
चित्तौड़गढ़, 1 फरवरी। बेगू थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहीत ट्रक को किया जब्त किया है। ट्रक में इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट) की आड़ में डोडाचूरा छिपा कर ले जा रहा था। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से जंगल मे फरार हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ एवं वृत्ताधिकारी बेगू अजलिंसिह के निर्देशन में शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्री को थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा, पुलिस निरीक्षक अपने थाने के पुलिस जाप्ता के साथ सर्कल गश्त एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु थाना बेगूं से बलवन्तनगर चौराया की तरफ रवाना हुए। थाने से ही पूर्व में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतू गया हुआ जाप्ता एएसआई रामदयाल, प्यारेलाल व जाप्ता में से एएसआई रामदयाल ने फोन से थानाधिकारी को बताया कि आवंलहेडा चौराहे पर सिंगोली की तरफ से आ रही एक 12 चक्का ट्रक को रूकवाने का ईशारा किया जिस पर ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से फोरलाईन रोड कोटा की तरफ भगाकर ले गया हैं, जिसका वे लोग पिछा कर रहे हैं, उक्त ट्रक में कोई अवैधानिक वस्तु भरी हुई हो सकती हैं।
एसएचओ बेगूं शिवलाल मीणा पु.नि. जाप्ता के साथ सरहद गोरला में चित्तौडगढ से कोटा हाईवे रोड पर पहूंचा जहां एक ट्रक को रामदयाल सउनि व जाप्ता द्वारा लाडपुरा से पहले सरहद गोरला पर रोका हुआ था। पुलिस द्वारा ट्रक का पिछा करने पर उक्त ट्रक का चालक ट्रक को रोड पर अचानक खडी करके अंधेरे में जंगल की तरफ भाग गया। जिसकी आस पास खेतों व जंगल में टॉर्च की रोशनी में काफी तलास की मगर ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसके पश्चात मजदूरों की सहायता से ट्रक में भरे इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट) के खाकी रंग के कुल 1300 कार्टुन को नीचे उतारा गया। ट्रक में उक्त कार्टूनों के बिच में 30 काले रंग के प्लास्टीक के कट्टे मिले। जिनमें कुल 627.480 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा चूरा पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा नियमानुसार ट्रक में भरे हुवे अवैध डोडाचुरा, इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट), ट्रक को मौके से जब्त किया गया। उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना बेगू पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
2. मादक पदार्थ की तस्करी में वांछित दो ईनामी सहीत तीन अपराधी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 1 फरवरी। बेगू थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो ईनामी अपराधी सहीत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है।
जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ एवं वृत्ताधिकारी बेगू अजलिंसिह के निर्देशन में थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा पुलिस निरीक्षक द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर बेगूं थाने के माह मार्च 2022 के 420 किलो डोडाचूरा जब्ती के मामले में वाछित आरोपी पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश एमपी के नीमच जिले के नयागांव कातर थाना सिंगोली निवासी कैलाश पुत्र नन्दराम धाकड, पारसोली थाने के अक्टूबर 2023 के 61 किलो डोडाचूरा जब्ती के मामले में वांछित पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश बेगूं थाने के बन्दे का रामनगर निवासी कमलेश पुत्र देवीलाल धाकड व इसी मामले में वाहन स्वामी भीलवाड़ा जिले के रानीखेडा थाना बिगोद निवासी दिनेश पुत्र रामस्वस्रूप जाट को गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोख्त के बारे में अनुसंधान जारी हैं।
3. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली का आयोजन
चित्तौड़गढ़, 1 फरवरी। बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 22 जनवरी 2025 को 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में योजना के उद्देश्य अनुरूप राज्य में जिला स्तर पर जिला कलक्टर के निर्देशन में 24 जनवरी 2025 को बालिका दिवस से 8 मार्च ,2025 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस तक विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसके तहत चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा जिले के महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं को बाल अधिकारो , बाल विवाह, गुड टच बेड टच, पोक्सो कानून एवं बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। बालक बालिकाओं द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध एवं बेटी बचाओ स्लोगन की तखतियो के आमजन को जागरुकता हेतु चंदेरिया में रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ थाना चंदेरिया के ASI प्रभु लाल बेरवा ,द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के कोऑर्डिनेटर नवीन किशोर काकड़दा, काउन्सलर करण जीनवाल टीम सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी ,सरिता मीणा एवं टीम मेंबर पारस पूर्बिया विद्यालय स्टाफ सुमिता चाहर, अनु कवर राठौर, बसंत सिंह चौहान, राजकुमारी आगाल उपस्थित रहे।
4. किसान रजिस्ट्री शिविरों की तैयारी पूर्ण, 11 अंको की यूनिक आई.डी. से मिलेगा सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ
चित्तौड़गढ़, 1 फरवरी। केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत प्रदेश मे प्रत्येक किसान को 11 अंको का यूनिक फार्मर आई.डी. मिलेगा जिसे आधार नम्बर से लिंक किया जायेगा। इस फार्मर आई.डी. से सरकार की समस्त योजनाएं यथा पी.एम. किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, सब्सिडी इत्यादि का लाभ मिलेगा। पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी पर निर्भरता समाप्त हो जायेगी।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में 05 फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 03 दिवसीय शिविर आयोजित किये जायेंगे, फार्मर आई.डी. से किसान के कृषि भू-खण्ड हिस्सा जोडा जायेगा। जिसके लिए किसान अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुडा मोबाईल नम्बर, जमाबन्दी की प्रतिलिपियां शिविर मे लेकर आए। इस आई.डी. से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन मे आसानी होगी। किसानो को फसली ऋण, फसल बीमा क्षतिपूर्ति एवं आपदा राहत राशि प्राप्त करने में सुगमता होगी। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ सीधे ही किसानो को मिल सकेगा। किसान रजिस्ट्री मे राजस्व रिकॉर्ड स्वतः अपडेट हो जायेगा। किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आई.डी. अनिवार्य होगी।
5 फरवरी से लगेंगे शिविर
नोडल एवं भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी श्रीमती बीनू देवल ने बताया कि 05 फरवरी से चित्तौडगढ जिले की प्रत्येक तहसील की 01 ग्राम पंचायत 10 फरवरी से 02 ग्राम पंचायत एवं 17 फरवरी से 05 ग्राम पंचायत मे 03 दिवसीय शिविर आयेजित किये जायेंगे। शिविर मे तहसील स्तर के समस्त विभाग यथा पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग के अधिकारी मौजुद रहेंगे। शिविर मे आबादी पट्टा वितरण, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण-पत्र, जाति एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र संबंधी कार्य भी किये जायेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal