geetanjali-udaipurtimes

Chittorgarh: आंगनबाड़ी छत की गिट्टी गिरने से तीन वर्षीय बालिका चोटिल

बिनोता ग्राम पंचायत के भागल द्वितीय आंगनवाडी की छत की गिट्टी गिरी 

 | 

चित्तौड़गढ़ 7 अक्टूबर 2025। ज़िले के निंबाहेड़ा क्षेत्र के बिनोता ग्राम पंचायत के भागल द्वितीय गांव में संचालित ,सरकारी विद्यालय में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के  छत की गिट्टी गिरने से एक तीन साल की बच्ची चोटिल हो गई।  

जानकारी के अनुसार बिनोता ग्राम  पंचायत के भागल द्वितीय गांव में संचालित आंगन वाडी केन्द्र एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय एक ही भवन में संचालित हो रहे आंगन वाडी केन्द्र की कार्यकर्ता मैना भील आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चो को लेकर बैठी हुई थी अचानक ग्यारह बजे छत की ऊपर से ग्गिट्टी गिर पड़ी जिससे  गुड़िया भील उम्र तीन वर्ष चोटिल हो गई। 

विद्यालय के अध्यापक सुरेश वैष्णव एवं ग्रामवासी तीन वर्षीय बालिका को बाइक पर लेकर बिनोता सीएचसी पर उपचार के लिए लेकर गए जहां चिकित्सा प्रभारी दिनेश कुमार मेघवाल डॉक्टर ओमप्रकाश धाकड़ ने बालिका का उपचार किया इसके बाद बालिका को जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसका उपचार कर घर भेज दिया।

सूचना पर निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद चन्द कृपलानी भागल विद्यालय के आँगनबाड़ी केंद्र विद्यालय पहुंच कर मौका स्थिति देखी। विकास अधिकारी को भवन की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। जब तक भवन  मरमत नहीं हो जाती तब तक उस कक्ष के ताला लगाने के लिए शिक्षक को कहा।  

कृपलानी बालिका के घर भी पहुंचे बालिका की कुशलक्षेम पूछी। कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व प्रधान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, भाजपा महामंत्री देवकरण समदानी भी साथ थे। बालिका को निंबाहेड़ा हॉस्पिटल  उपचार के दौरान विभाग के विजय कुमार, मधु मेडम मौजूद थी चिकित्सालय से छुट्टी के बाद विभाग के कर्मचारी बालिका को लेकर उसके घर गाड़ी छोड़ने आए। सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत प्रशासक ईश्वर लाल मीणा पटवारी मनोज चौधरी,पुखराज चपलोत भी मौके पर पहुंचे ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal