Chittorgarh: प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार का चित्तौड़गढ़ दौरा


Chittorgarh: प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार का चित्तौड़गढ़ दौरा

चित्तौड़गढ़ की खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
chittorgarh

1. प्रभारी मंत्री श्रीमती मंजू बाघमार का चित्तौड़गढ़ दौरा

बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर मंथन, मीडिया से संवाद करेंगी

चित्तौड़गढ़, 22 फरवरी। जिले की प्रभारी मंत्री  मंजू बाघमार 23 फरवरी (रविवार) को एकदिवसीय चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री अजमेर से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर प्राप्त 11:30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी एवं डीआरडीए सभागार में जिले में बजट घोषणाओं के प्रचार-प्रसार एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेंगी। बैठक में जिला प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटरु भी उपस्थित रहेंगे तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

मीडिया से संवाद

बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री श्रीमती मंजू बाघमार मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा बजट घोषणाओं की प्रगति पर जानकारी साझा करेंगी। प्रभारी मंत्री अपनी बैठक एवं प्रेस वार्ता के बाद शाम 4:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

2. मरम्मत कार्य हेतु मेडीखेड़ा फाटक 2 दिन बंद रहेगा

चित्तौड़गढ़, 21 फरवरी। अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर डेट- चंदेरिया स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 81 जिसे मेडीखेड़ा फाटक के आवश्यक रेल मरम्मत कार्य करने हेतु 22 फ़रवरी से 23 फ़रवरी 2025 तक बन्द रहेगा।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर ने बताया कि इस अवधि में उक्त समपार फाटक से गुजरने वाले आमजन रोड यातायात के लिए समपार फाटक सं 82 (मेडीखेड़ा फाटक छोटी) एवं 83 (आजोलिया का खेड़ा फाटक) का उपयोग कर सकेंगे।

3. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत 17.10 लाख रुपये राजस्व वसूली

चित्तौड़गढ़, 22 फ़रवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, चित्तौड़गढ़ द्वारा बिना परमिट, बिना टैक्स एवं पुरानी बकाया वाले भार/यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अन्य राज्य की बसों सहित राजस्थान राज्य की 45 बसों के चालान बनाकर कुल 17.10 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई।

अभियान के दौरान, पाली जिले में पंजीकृत एक यात्री बस से 12.91 लाख रुपये बकाया पाए जाने के कारण उसे जब्त किया गया। साथ ही, 280 भार वाहनों के स्वामियों को पुरानी बकाया राशि के कारण पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन हेतु नोटिस जारी किए गए हैं। इससे पूर्व, 56 यात्री वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित कर दिए गए थे, और संबंधित वाहन स्वामियों की अचल संपत्ति से बकाया कर वसूली हेतु तहसीलदारों द्वारा कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

यह अभियान 31 मार्च 2025 तक लगातार जारी रहेगा। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले को 105 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसे प्राप्त करने के लिए विभाग ने निर्देश दिए हैं कि समस्त प्रकार के बकाया कर वाले वाहनों (बस, ट्रक, टैक्सी) को चिह्नित कर अनिवार्य रूप से सीज किया जाए।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 मार्च 2025 तक यदि बकाया कर जमा नहीं किया गया, तो संबंधित वाहनों को मार्च माह में नीलाम कर दिया जाएगा। अब तक, फरवरी माह में 10 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की जा चुकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal