geetanjali-udaipurtimes

Chittorgarh:जानलेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

News-जानलेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार
सरकारी श्मशान की भुमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिये ज्ञापन देने के कारण आरोपियों ने किया हमला

चित्तौड़गढ़ 1 अगस्त। सरकारी शमसान की भुमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिये ज्ञापन देने के कारण दुश्मनी निकालने को आरोपियों द्वारा घोडादेह बाबा की दरगाह के पास एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के चार आरोपियों को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 10 जुलाई को निम्बाहेड़ा कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बरडा बोरखेडी हाल निम्बाहेडा निवासी कन्हैयालाल मीणा पुत्र ब्रदीलाल मीणा उसके गांव बरडा बोरखेडी से मोटर साइकिल लेकर निम्बाहेडा आ रहा था घोड़ादेह बाबा के यहां पीछे से दो मोटर साईकिल पर तीन चार व्यक्ति जिन्होंने मुंह बांध रखे थे उसे रोक उसके साथ लौहे के पाईप आदि से मारपीट कर भाग गये। घटना की रिपोर्ट पर जांच एएसआई विश्वजीत द्वारा की गई।

घटना को शीघ्र ट्रेस आउट कर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा ब्रदीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर जांच अधिकारी एएसआई विश्वजीत व जाब्ता कानि. गिर्राज प्रसाद, विजय सिंह, रिंकु कुमार, राजु सिंह, चैना राम व सुभाष कुमार द्वारा मामले के अज्ञात बदमाशो की तलाश हेतु सी.सी.टी.वी केमरे तथा गोपनीय आसुचना संकलित कर संदिग्ध व्यक्ति 20 वर्षीय तनिश लोहार उर्फ टोनु पुत्र मेघराज लोहार निवासी आजाद चौक निम्बाहेडा हाल मोती बावजी रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा, 20 वर्षीय श्रवण रेगर पुत्र राजमल रेगर निवासी अरनिया माली थाना कोतवाली निम्बाहेडा, 33 वर्षीय महेन्द्र सिंह राजपुत पुत्र मांगु सिंह राजपुत निवासी बोरखेडी (ढावलिया) थाना कोतवाली निम्बाहेडा व 21 वर्षीय कन्हैयालाल रेगर उर्फ काना पुत्र भोपराज रेगर निवासी अरनिया माली थाना कोतवाली निम्बाहेडा को डिटेन कर गहनता से पुछताछ/अनुसंधान किया गया तो 10 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे के लगभग घोडादेह बाबा की दरगाह के पास, प्रार्थी कन्हैयालाल के साथ जान से मारने नियत से लोहे के पाईप तथा लकडी के डण्डो से मारपीट करने वाले उक्त व्यक्ति पाये गये। 

उक्त संदिग्ध व्यक्यिो से पुछताछ/अनुसंधान से घटना का कारण सामने आया कि आरोपी महेन्द्र सिंह राजपुत पुत्र मांगु सिंह राजपुत उम्र 33 साल निवासी बोरखेडी (ढावलिया) थाना कोतवाली निम्बाहेडा ने गांव ढावलिया मे सरकारी शमसान की भुमि पर कब्जा कर रखा है, इसी बात का लेकर प्रार्थी कन्हैयालाल मीणा ने गांव वालो के साथ उक्त शमशान भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिये पुर्व मे ज्ञापन दिया था। इसलिये उक्त लोगो ने कन्हैयालाल मीणा को जान से मारने की योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया था।  चारो आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय मे पेश कर प्रकरण मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं, जिसमें महेन्द्र सिंह के खिलाफ थाना शंभूपुरा व कपासन में एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण,  गोतम उर्फ मौनू लौहार के खिलाफ हत्या का प्रयास व अवैध हथियार के तीन प्रकरण तथा कन्हैयालाल रेगर के खिलाफ मारपीट का एक प्रकरण दर्ज हैं।

News-महाराष्ट्र से बीएसएनएल विभाग की 4 टन से अधिक केबल चोरी का मामला

चित्तौड़गढ़ 1 अगस्त।  महाराष्ट्र के संभाजीनगर ईलाके से बीएसएनएल विभाग की चोरी की गई 4610 किलोग्राम अण्डरग्राउण्ड केबल के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर में भर कर ले जाई जा रही केबल व अन्य उपकरण को जब्त कर हरियाणा व यूपी के तीन आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार व जाप्ता हैड कानि.  हरविन्द्र सिह, कानि. राकेश, रामकेश, विजय सिह, रणजीत, हेमन्त कुमार व सरियाराम द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ सरहद जलिया के यहा पर नीमच की तरफ से आ रहे बॉडी कन्टेनर को संदिग्ध होने पर रूकवाकर चैक किया तो गाडी के अन्दर काले रंग की मोटी केबल के कटे हुये टुकड़े भरे मिले। 

उक्त केबल के टुकड़ों के उपर S.I.I.L SILVASSA 1997 1200 PRS 0.4 MM DOT अंकित पाया। कन्टेनर के अन्दर भरी हुई केबल बी.एस.एन.एल. कम्पनी की देखने में प्रतित हुई। केबल के टुकड़ों की मोटाई करीब 2.5 व 3.00 इंच होकर लम्बाई करीब 25-26 फिट पाई। केबल के कटे हुये टुकड़ों का वजन करवाया गया तो कूल वजन 4610 किलोग्राम हुआ। कन्टेनर के अन्दर बी.एस.एन.एल. केबल के कटे हुये टुकड़े के साथ केबल काटने की आरी (कट्र) मौजुद मिला जिससे यह प्रतित हुआ कि आरोपीगण उक्त माल कही से चोरी करके लाये है। उक्त केबल के कटे हुये टुकड़े, केबल काटने की आरी (कट्र) व कन्टेनर जो कि चुराया हुआ या किसी अपराध के किये जाने का संदेह होने से धारा 106 बी.एन.एस.एस. 2023 में नियमानुसार जब्त किया गया।

कन्टेनर चालक 55 वर्षीय बलवान सिंह पुत्र रामसिंह नाई निवासी कलोई (सुरा) थाना धुलिना चोकी जिला झझर (हरियाणा) व उसके साथी व्यक्ति 37 वर्षीय असलम पुत्र सगीर खान निवासी सरावा दादुपुर जिला बुलन्दशहर (उतर प्रदेश) हाल 221/10 गली नं. 08 विष्णु गार्डन तिलक नगर, पश्चिम दिल्ली थाना ख्याला (दिल्ली) व 26 वर्षीय शाहरूख पुत्र लंड्न खान निवासी मकान नं. 409 बड़ागावं कोटरा तहसील सहावर जिला कासगंज (उतर प्रदेश) हाल विष्णु गार्डन गली नं. 04 मकान नं. 218 थाना ख्याला पश्चिम दिल्ली (दिल्ली) को संदिग्ध होने से गिरफ्तार किया गया। 

मामले में जब्त शुदा माल के सम्बन्ध में जांच की तो पाया कि उक्त तीनों आरोपीगण, माल (केबल) को संभाजीनगर महाराष्ट्र से चोरी करके लाये है जो दिल्ली लेकर जा रहे थे। इस सम्बन्ध में संभाजीनगर (महाराष्ट्र) से मालुमात की गई तो पता चला कि बी.एस.एन.एल. केबल चोरी के वहा पर प्रकरण पंजिबद्व है। संभाजीनगर (महाराष्ट्र) पुलिस भी तफतीश हेतु थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ पहुंची एवं गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान से आवश्यक पुछताछ की गई। मामले हाजा में विस्तृत जांच जारी है। 

तरीका वारदात 

आरोपियों ने पुछताछ पर बताया कि हाईवे रोड के पास जमीन में गढी हुई बी.एस.एन.एल. केबल को काटने के लिये यह लोग रिफलेक्टर जैकेट, हेलमेट वगेरा लगाकर हाईवे रोड़ से ट्राफिक को बेरियर के माध्यम से डाईवर्जन करवाकर वारदात को अन्जाम देते हैं जिससे आने-जाने वाले लोगों को लगे कि उक्त काम सरकारी विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। वारदात को अन्जाम देते समय घटना स्थल पर इनके साथी दो चार व्यक्ति अच्छे सफेद पोश कपड़े पहनकर महंगी गाडिया लेकर खड़े रहते है जिससे आरोपीगण के उपर किसी को शंका नही होती है। उक्त मामले का मास्टरमाइंड महबूब खान निवासी दिल्ली है जो हवाई जहाज से आता जाता है,  चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाता हे। उक्त आरोपी पूर्व  में संभाजी नगर जिले में 6 से अधिक  वारदाते कर चुके हैं।

News-गोदाम से चौरी हुए सरसों के 52 कट्टे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार 

चित्तौड़गढ़ 1 अगस्त। इंडस्ट्रीयल एरिया बड़ीसादड़ी स्थित एक गोदाम से गुरुवार रात्रि को चोरी गए सरसों के 52 कट्टे को बरामद करते हुए बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को बड़ीसादड़ी के इण्डस्ट्रीयल एरिया में चेतन कुमार पुत्र पारसमल मेहता की गेंहूं के फैक्ट्री के गोदाम में रखे 52 कट्टे सरसों को अज्ञात बदमाश गोदाम में पीछे से प्रवेश कर गेट का अन्दर का ताला तोडकर चोरी कर ले जाने के मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई प्रेम सुख शर्मा  के जिम्मे की गई। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के निर्देशन व थानाधिकारी कमलचन्द मीणा पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन मे एएसआई प्रेम सुख शर्मा व जाप्ता कानि. बाबूलाल, नानूराम व बाबूलाल द्वारा मामले में अज्ञात बदमाशों की तलाश की गई। पुलिस  द्वारा विशेष सूत्र व तकनिकी साक्ष्यों से उक्त चोरी हुए माल का पता लगाते हुए नीमच नई कृषि मण्डी पहुंच आरोपी 21 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र छगनलाल रावत निवासी महुडिया वेली पुलिस थाना जलौदा जिला प्रतापगढ को गिरफतार कर आरोपी मुकेश रावत द्वारा चोरी किए गए 52 कट्टे सरसों के बरामद किये गये। प्रकरण में अन्य सह आरोपियों की तलाश जारी है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal