Chittorgarh-1 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-1 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-मनोमय धागा फैक्ट्री में आगजनी करने का एक आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त दो कैम्पर वाहन जब्त

चित्तौड़गढ़, 1 जुलाई 2024 । नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में 6 जून को हुई मारपीट व जेसीबी से तोड़फोड़ करने के पश्चात मनोमय धागा फैक्ट्री में जेसीबी व ट्रैक्टर को जलाने के मामले में गंगरार थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 6 जून को चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित किंग वॉटर पार्क में हुई मारपीट व जेसीबी से की गई तोड़फोड़ के पश्चात दो कैम्पर व एक ब्रेजा गाड़ी में बैठ कुछ लोग उंडवा स्थित मनोमय धागा फेक्ट्री पहुंचे लोगो द्वारा वहां खड़ी जेसीबी, ट्रैक्टर और डस्टर गाड़ी को पेट्रोल डाल जलाने के मामले में वांछित अपराधियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिकाऊ मुकेश सांखला के निर्देशन में गंगरार थाना पुलिस द्वारा मामले में वांछित आरोपी काला का खेड़ा उर्फ शंभूपुरा थाना गंगरार निवासी गोविंद पुत्र अर्जुन लाल जाट को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त दो कैम्पर गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है।

मामले में नामजद मुख्य आरोपी भीलवाड़ा के हलेड निवासी रोशन जाट व विशाल जाट, सुलीखेड़ा थाना गंगरार निवासी प्रकाश खाती, भीलवाड़ा के तखतपुरा निवासी प्रकाश नायक व भैरु नायक की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं। वांछित आरोपियों की तलाश व धरपकड़ के लिए डीएसटी ने अपना कैम्प गंगरार थाने पर ही रख रखा हैं।

News-अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों के मिलान हेतु लेखा समाधान बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़ 30 जून। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों / निर्वाचन एजेंट द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखों के मिलान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चित्तौडगढ लोकसभा क्षेत्र (21) के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों मुकेश राठौड IRS और निलय बुनकर IRS की उपस्थिति में लेखा समाधान बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार जिला परिषद, चित्तौडगढ में किया गया। 

बैठक में व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों / निर्वाचन व्यय एजेंटों द्वारा प्रदत्त दिन-प्रतिदिन का व्यय लेखा संधारण रजिस्टर एवं आवश्यक संलग्नक यथा बैंक स्टेटमेन्ट, शपथ पत्र, बिल-वाउचर, स्वीकृतियां आदि का निरीक्षण किया गया एंव सम्बधित दस्तावेज का गहन परीक्षण करते हुए समस्त अभ्यर्थियो / निर्वाचन व्यय एजेंटों से उपलब्ध दस्तावेजो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए लेखा समाधान बैठक सधन्यवाद समाप्त हुई।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा एंव सचिव नगर विकास न्यास राजेश मेवाड़ा  सहित जिला स्तरीय निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ के अधिकारी एवं कार्मिक, सहायक व्यय प्रेक्षक मुख्यालय मय लेखा दल सहित उपस्थित रहे।

News-जिले में वृक्षारोपण को लेकर चलेगा अभियान विभिन्न नर्सरियों में 9 लाख से अधिक पौधे तैयार 

विभिन्न विभागों को भी दिए गए पौधारोपण के लक्ष्य

चित्तौड़गढ़, एक जुलाई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर राज्य सरकार के हर घर पौधा अभियान के तहत जिले भर में भी विभिन्न संगठनों एवं विभागों द्वारा पौधारोपण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन विभाग द्वारा विभिन्न नर्सरींयों में विभिन्न प्रजातियों के 9 लाख से अधिक पौधे तैयार किए गए हैं। अभियान को सफल बनाने एवं आवंटित लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित करने को लेकर आज जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में समिति कक्ष में औद्योगिक इकाइयों एवं अधिकारियों की अलग-अलग बैठक आयोजित की गई एवं जिले के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण को लेकर किए गए आवंटन एवं अब तक की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने सभी से कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रमुख मार्गों के डिवाइडर तथा विभागों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने तथा वृक्षारोपण को लेकर अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों एवं सरपंच व ग्राम सेवक आदि का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए। जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि वृक्षारोपण अभियान के लिए ऐप भी तैयार किया जा रहा है तथा इसका सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित की जाए, जिससे लोग जागरूक हो सके। बैठक में बताया गया कि वन विभाग द्वारा विभिन्न नर्सरियों में 9 लाख से अधिक पौधे तैयार किए गए हैं। वन विभाग द्वारा 3 लाख 42 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा रोड साइड, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में तीन लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न विभागों को भी वृक्षारोपण कर उनके फेंसिंग एवं पानी की सुविधा पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal