News-धीनवा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ मे निम्बाहेड़ा थाने का एचएस गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 11 अप्रैल। निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल नाके पर 28 फरवरी को पैसों के विवाद को लेकर हुई तोड़फोड़ व हमले के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हमलावर एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अब तक छः आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 28 फरवरी को शाम के समय निंबाहेड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर धीनवा टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने पैसों की विवाद को लेकर कर्मचारियों पर सरियों व लाठियों से हमला किया एवं केबिन व सर्वर रूम में तोड़फोड़ की। टोल कर्मी कमल सिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निंबाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निंबाहेड़ा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक को जांच सौंपी गई। पुलिस ने पूर्व में मुख्य आरोपी दिनेश माली पुत्र कन्हैयालाल माली निवासी इन्द्रा कालोनी निम्बाहेडा एंव संजय माली उर्फ सन्जु बाबा पुत्र गोपाल माली निवासी नया बाजार निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा को 02 मार्च को तथा एमपी के मंदसौर जिले के प्रताप कोलोनी पिपलिया मण्डी थाना पिपलिया मण्डी निवासी 30 वर्षीय शैलेन्द्र माली पुत्र भॅवर लाल माली को 05 मार्च को, 10 मार्च को पवन भाम्बी उर्फ परु पिता भरत भाम्बी उम्र 21 वर्ष निवासी पेच का पूरा हाल शास्त्री कॉलोनी निम्बाहेड़ा को तथा 02 अप्रैल को इन्द्रा कोलोनी निम्बाहेडा निवासी 28 वर्षीय किशन लाल उर्फ सन्नी लोहार पुत्र राज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया तथा शेष वांछित आरोपियों की धरपकड हेतू थाना स्तर पर टीम का गठन कर तलाश की गई।
उक्त टीम द्वारा तलाशी कर मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर आजाद चौक निम्बाहेड़ा निवासी 27 वर्षीय ध्रुव उर्फ लीलू उर्फ सोनू पुत्र मुकेश उर्फ मेघराज लौहार को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। मामले मे अन्य आरोपियों की गिरफतारी हेतु अलग-अलग टीमे गठीत कर रवाना की गई है।
News-शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री 18 को करेंगे खुली जनसुनवाई
चित्तौड़गढ़ 9 अप्रैल 2025। राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री 18 अप्रैल 2025 को खुली जन सुनवाई इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम मे करेंगे, जिसमें वे आम जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे। यह खुली जन सुनवाई राजस्थान सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका समाधान करना है।
इस तरह खुली जन सुनवाई से आम जनता को अपनी समस्याएं सीधे सरकार तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा और सरकार को जनता की जरूरतों को समझने में मदद मिलती है। इससे प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ती है। आम जनता को अपनी समस्याएं सीधे मंत्री से कहने का अवसर मिलता है। मंत्री द्वारा समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं। इससे प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती है।
News-टाटा हैरियर कार से 307 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त
चित्तौड़गढ़, 11 अप्रैल। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने शुक्रवार नाकाबंदी के दौरान एक टाटा हैरियर कार से 307 किलो 380 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय दो मैगजीन व 5 जिन्दा कारतूस भी जब्त किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नागौर जिले का पांच हजार रुपये का ईनामी फरार बदमाश हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भगवतसिह हिगड़ रावतभाटा के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई रामदयाल, कानि. रमेश, ललित, धमेन्द्र, जगदीप, मनोहर व कमलेश की टीम द्वारा शुक्रवार को पाछून्दा से गणेशपुरा तिराहा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई।
नाकाबंदी के दौरान एक टाटा हैरियर कार आयी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिन्होने नाकाबन्दी स्थल से थोडी दूर पहले रोक कर कार को वापस घूमाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा घेराबन्दी कर वाहन को रोक बमुश्किल से दोनो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की गतिविधि संदिग्ध होने से कार की तलाशी ली गई तो कार में 307 किलो 380 ग्राम अफीम डोडाचूरा व एक पिस्टल मय दो मैगजीन मय 5 जिन्दा कारतूस मिले।
उक्त अवैध डोडाचूरा, पिस्टल, कारतूस व घटना मे प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपी नागौर जिले के मूण्डवा थानांतर्गत ईनाणा रूपासर निवासी 35 वर्षीय सोहनलाल पुत्र रामनिवास जाट व जोधपुर ग्रामीण जिले के भोपालगढ थानांतर्गत अरटिया खूर्द निवासी 22 वर्षीय जंवरीलाल पुत्र विशनाराम डारा विश्नोई को गिरप्तार किया गया।
आरोपी सोहनलाल के विरूद्ध दो एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण व एक हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज हो थाना मूण्डवा जिला नागौर के एनडीपीएस प्रकरण मे वाछित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय नागौर द्वारा सोहनलाल की गिरप्तारी पर पाच हजार रूप्ये का ईनाम घोषित किया हुआ है। अवैध अफीम डोडाचूरा व आर्म्स के सम्बध मे थाना बेगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान जारी है एवम् अफीम डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के सम्बध मे आरोपियों से पूछताछ जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal