चित्तौड़गढ़-11 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़-11 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
truck theif

News-12 चक्का ट्रक चोरी का खुलासा
दो चोर सहित ट्रक खरीद कर काटने वाले आरोपी गिरफ्तार, चोरी गए ट्रक के कटे हुए पुर्जे बरामद

चित्तौड़गढ़, 11 दिसम्बर। एक महिने पूर्व कस्बा निम्बाहेडा से चोरी हुए 12 चक्का ट्रक के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी के मास्टर माइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रक को कबाड़ी को बेच दिया, जिसने मंगलवाड़ के कबाड़ खाने में कटर से काट कर खुर्द बुर्द कर दिया था। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि कस्बा निम्बाहेड़ा निवासी इकबाल खा पुत्र रूस्तम खा ने अपने घर से 06 नवम्बर को 12 चक्का ट्रक अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने का प्रकरण कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर दर्ज कराया, जिसकी जांच एएसआई सुरज कुमार के जिम्मे की गई।

चोरी गए ट्रक की बरामदगी व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता कानि. रणजीत, सरियाराम, रामचन्द्र ज्ञानप्रकाश, अमित, रतनसिंह, हेमन्त कुमार की टीम का गठन किया गया। पुलिस को घटना के मुख्य आरोपी के हरियाणा के फिरोजपुर जिरका से अपने घर निम्बाहेड़ा आने की सूचना मिली, जिस पर ईशाकाबाद तनीस होटल के सामने निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 48 वर्षीय कासम खान पठान पुत्र कमर खान पठान को मामले मे डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी कासम खान ने पुछताछ पर बताया कि उसने व उसके साथी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा निवासी 29 वर्षीय इश्तियाक उर्फ शाहरूख पुत्र अजीज मंसूरी, 29 वर्षीय जहॉगीर पुत्र मौहम्मद अख्तर आजिद एंव समीर खान उर्फ मुनवर उर्फ मुन्नु खा ने मिलकर 06 नवम्बर को रात्री मे कच्ची बस्ती निम्बाहेडा से ट्रक को चोरी किया था। जिसको उन सभी ने मिल कर कबाड़ी का धंधा करने वाले मंगलवाड निवासी अस्पाक अन्सारी पुत्र मौहम्मद यासिन अन्सारी को बेच दिया था। इस सुचना पर कबाड़ खाने के अस्पाक अन्सारी को गिरफ्तार किया गया।  आरोपी अस्पाक अन्सारी ने बताया कि उक्त चारो व्यक्तियो ने ट्रक उसे ही बेचा था, जिसको उसने गैस कटर मशीन के द्वारा काट दिया ओर छोटे-छोटे टुकड़े कर दिये। 

आरोपी अस्पाक की निशानदेही से चोरी हुए ट्रक के हिस्से पूर्जे अस्पाक के मंगलवाड स्थित कबाड के गोदाम से जब्त किये गये एंव प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा निवासी 29 वर्षीय इश्तियाक उर्फ शाहरूख पुत्र अजीज मंसूरी को भी गिरफतार किया गया। 

मामले मे ट्रक चोरी का मास्टर माईन्ड कासम खान पुत्र कमर खान पठान एंव चोरी हुई ट्रक को खरीद कर काटने वाले अस्पाक अन्सारी को गिरफ्तार करने ने एएसआई सूरज कुमार का विशेष योगदान रहा। आरोपी कासम खान अपने साथी आरोपियों से ट्रक की रेकी करवा कर ट्रक को चोरी करवाता है। रेकी करने वाले को अलग से रूपये देता है एंव चोरी हुए ट्रक को बेच कर कटवा देता है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal