Chittorgarh-11 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-11 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-लोडिंग टेम्पो मे स्किम बना कर तस्करी किया जा रहा मादक पदार्थ जब्त
98 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

चित्तौडगढ, 11 दिसम्बर। जिले की गंगरार थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को नाकाबन्दी के दौरान अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 98 किलो 660 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर नया तालाब निवासी भीमराज बंजारा को गिरफ्तार किया हैं। लोडिंग टेम्पो के डाले में स्कीम बनी होकर ऊपर लोहे का कवर लगाकर डोडाचूरा छुपा रखा था।

जिले में अवैध मादक पदार्थ व वाछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन व तिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिह व पुलिस उप अधीक्षक गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में श्यामराज सिह  पु.नि. कार्यवाहक थानाधिकारी थाना गंगरार मय जाप्ता हैडकानि. युवराजसिह, कानि. प्रदीप कुमार, तेजपालसिह, कुजीलाल, रामरतन व उपेन्द्रसिह द्वारा हाईवे रोड गंगरार टोल प्लाजा के पास नाकाबन्दी शुरू की।  

नाकाबन्दी के दौरान एक लोडिंग टेम्पो आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस जाब्ते को देख कर वापस मुड़कर  भागने लगा जिसे उक्त नाकाबन्दी मे लगाये गये जाब्ते द्वारा रोका गया। टेम्पो चालक द्वारा नाकाबन्दी देखकर भागने का प्रयास करने पर टेम्पो मे कोई अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की संम्भावना होने से लोडिंग टेम्पो को चैक किया गया तो टेम्पो के डाले में स्कीम बनी होकर ऊपर लोहे का कवर लगा हुआ पाया, जिसके अन्दर देखा तो अफीम डोडा चूरा होना पाया। जिस पर डोडा चूरा के सम्बन्ध मे पूछा तो कोई जबाव नही दे पाया जिस पर डोडा चूरा को निकाल कर वजन किया गया तो कुल 98 किलो 660 ग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। जिसे जब्त कर अवैध डोडा चूरा को परिवहन करने वाला लोडिंग टेम्पो चालक चित्तौडगढ जिले के साडास थाना अन्तर्गत नया तालाब निवासी 24 वर्षीय भीमराज पुत्र मांगीलाल बंजारा को मौके से अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप मे गिरफ्तार  किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अवैध डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालो के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

News-चंदेरिया कस्बे में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा
तीन आरोपी गिरफ्तार, करीब 6 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद

चित्तौड़गढ़, 11 दिसम्बर। चंदेरिया कस्बे में 23 नवम्बर की रात को महेन्द्र कुमार प्रजापत के सुने मकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा नकबजनी कर करीब 6 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए चंदेरिया थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास चंदेरिया निवासी महेन्द्र कुमार प्रजापत 23 नवम्बर को अपने परिवार के साथ मुण्डन संस्कार में बाहर चले गये, उसी रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा उसके मकान में प्रवेश कर कमरे का रोशनदान व ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी करीब 6 लाख रूपये के चोरी कर ले जाने का प्रकरण चंदेरिया थाने पर दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

नकबजनी की उक्त वारदात का खुलासा करने के लिए एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के एएसआई प्रभु लाल, कानि. अरविन्द कुमार, किशन लाल, अर्जुन लाल, मूलाराम, माणकराम व जितेन्द्र द्ववारा चोरी व नकबजनी के प्रकरणो मे चालानशुदा अपराधियो से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास व कस्बा चंदेरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किय गये। 

सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिये के बारे मे पहचान कर आसूचना संकलन कर अज्ञात आरोपियों का पता लगाया जाकर आरोपियों गंगरार थाने के नई आबादी पुठोली निवासी 27 वर्षीय इरफान मोहम्मद पुत्र शाबीर मोहम्मद शाह, प्रताप कोलोनी मजिस्द के पीछे चंदेरिया निवासी 25 वर्षीय निसार मोहम्मद पुत्र वजीर खां मंसुरी एवं मस्जिद के पास चंदेरिया निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद हनिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन शेख को गिरफतार कर महेन्द्र कुमार प्रजापत के सुने मकान से चोरी गया पूरा माल मशरूका सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी इरफान मोहम्मद के पूर्व मे विरूद्ध चोरी का एक व मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित चोरी के कुल तीन प्रकरण दर्ज है।

तरीका वारदातः मुल्जिमान द्वारा रात्रि के समय सूने मकान की रैकी कर घटना को अंजाम दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal