चित्तौड़गढ़-12 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़-12 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
chittorgarh

News-स्विफ्ट कार से 10 किलोग्राम डोडा चुरा जब्त, एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ ज़िले के भदेसर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 10 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन नाकाबंदी एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के ऑपरे तहत एएसपी परबत सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में बुधवार को थानाधिकारी रविन्द्र सेन व पुलिस जाप्ता नरेश, विकास, नरेन्द्र व सुरेश भादू के द्वारा तेजपुरिया मोड सरहद आसावरा पर नाकाबंदी की जा रही थी। 

नाकाबंदी के दौरान तेजपुरिया की तरफ आती एक सिल्वर कलर स्विफट कार को एक व्यक्ति गाडी चलाता हुआ नजर आया जिसको थानाधिकारी रविन्द्र सेन उ.नि मय पुलिस जाब्ता द्वारा रूकवाया मगर कार चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया तो एसएचओ व पुलिस जाब्ता द्वारा कार रूकवा कर संदिग्ध होने पर कार की तलाशी ली तो कार के पीछे डिग्गी में काले रंग का कटटे में 10.130 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा होना पाया गया।

उक्त डोडाचूरा व कार को जब्त कर कार चालक पाली जिले के रेबारियो की ढाणी, बाली निवासी 22 वर्षीय सोनाराम उर्फ सोहन रेबारी पुत्र किशनाराम रेवारी को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान  किया जा रहा हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal