Chittorgarh-12 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-12 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

चित्तौड़गढ़, 12 अगस्त। चित्तौड़गढ़ जिले सहित प्रतापगढ़ व नीमच से चोरी गई मोटर साईकिलों की बरामदगी करने व वाहन चोरों को दबोचने में बड़ीसादड़ी थाना पुलिस कामयाब रही। चोरी की मोटर साईकिल खरीदने वाले सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफतार व एक नाबालिग को डिटेन कर चोरी की 12 मोटर साईकिल व एक स्कूटी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 जुलाई को कस्बा बड़ीसादड़ी से सपना जैन नामक महिला की स्कूटी माताजी मन्दिर के पीछे अशोक वाटिका के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले जाने के मामले में बड़ीसादड़ी थाने पर प्रकरण दर्ज कर एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन व मार्गदर्शन मे थानाधिकारी देवेन्द्र सिह पु.नि.  मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण हाजा मे घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी केमरो के फूटेज देखे गये। कस्बा बड़ीसादड़ी के अशोक वाटिका के बाहर से स्कुटी चोरी कर ले जाते दो जवान उम्र के व्यक्ति नजर आये, उक्त हुलिये के व्यक्तियो की तलाश व आसूचना संकलन कर स्कुटी चोरी करने वाले आरोपी प्रतापगढ़ जिले के एकलिगपुरा थाना जलौदा जागिर निवासी 19 वर्षीय नारायण लाल उर्फ रामनारायण पुत्र छगन लाल मीणा को गिरफतार कर विधि से संर्घषरत बालक को डिटेन कर न्यायालय मे पेश कर अनुसंधान किया गया। आरोपी ने प्रकरण की घटना मे चोरी गई वाहन स्कुटी को आरोपी प्रतापगढ़ जिले के सरवाणिया थाना छोटीसादडी निवासी 19 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र लालूराम मीणा को बेचना बताया। चोरी की स्कुटी खरीदने वाले आरोपी कन्हैयालाल मीणा को गिरफतार कर उसकी सूचना पर प्रकरण मे चोरी हुई स्कुटी एवं उसके दो अन्य साथियो मालीखेडा निवासी निर्मल मीणा एवं ईश्वर लाल मीणा निवासी  द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो से चोरी कर लाई गई विभिन्न कम्पनीयो की कुल 12 मोटर साईकिले बरामद की गयी। प्रकरण मे अन्य आरोपी निर्मल मीणा व ईश्वर लाल मीणा की तलाश जारी है।

तरीका वारदात-आरोपियों द्वारा रेकी कर आबादी क्षेत्र से बाहर खेतो या सुनसान जगहो पर चाबी लगी हुई मोटर साईकिले चोरी करना।

News-मैराथन दौड़ सहित उपखंड मुख्यालय पर भी आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने एवं देशभक्ति के संचार को लेकर जिले भर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 12 से 15 अगस्त तक घरों, कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों  पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। स्वाधीनता दिवस पर जिले भर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को डीओआईटी में जिला स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं वीसी के माध्यम से जुड़े सभी उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर घर-घर तिरंगा फहराने एवं इस अवधि में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। जिला कलक्टर ने व्यापार संगठन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आम लोगों से कहा कि वे अपने घर पर तिरंगा ध्वज फहराएं और प्रतिष्ठानों, कार्यालय को आकर्षक रूप से सजाकर आजादी का जश्न मनाएं।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों पर रोशनी करें एवं कार्यालय के भीतर भी आकर्षक सजावट करें। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा फहराने एवं इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से आमजन एवं जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें। उन्होंने कहा कि घर-घर तिरंगा अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली, साइकिल रैली, ट्रैक्टर एवं कार रैली भी आयोजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंधित क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों का भी आवश्यक रूप से सम्मान करें, विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित करें। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोरा ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए जाने वाले ध्वज एवं विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित,  नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, यूआईटी सचिव राकेश मेवाड़ा, उपखंड अधिकारी बीनू देवल,  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक सहित व्यापार मंडल, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

News-तिरंगा रैली का आयोजन

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं, सैनिक स्कूल के एनसीसी कैडेट ने तिरंगा रैली निकाल कर देश भक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हर घर पर तिरंगा फहराया जाए। इसकी तैयारी के लिए पिछले तीन दिन से रैली, कैनवास पर हस्ताक्षर, बाइक रैली के अलावा बच्चों की रैली जैसे कार्यक्रम जिले में आयोजित किया जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति के भीतर हम राष्ट्र के प्रति एक प्रेम समर्पण की भावना जगा सके और हर व्यक्ति के  मन में इच्छा हो कि वह 15 अगस्त को अपने घर पर अवश्य तिरंगा फहराए, इसी की तैयारी को लेकर पूरे जिले में लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal