Chittorgarh -12 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh -12 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर    

 
Chittorgarh

News-कस्बा बेगू मे मोबाईल शॉप मे हुई नकबजनी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 12 जुलाई। कस्बा बेगूं में दो माह पूर्व एक मोबाईल शॉप के शटर के ताले तोड़ 10 मोबाईल व एक लाख से अधिक नगद राशि चुरा ले जाने का खुलासा करते हुए बेगूं थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। चोरी का माल बरामद करने व अन्य चोरियों का पता लगाने के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 08 मई को कस्बा बेगूं के मिस्त्री मार्केट चित्तौडगढ रोड पर टाईगर धाकड की यश कम्युनिकेशन मोबाईल शॉप से अज्ञात बदमाश शटर का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से 10 मोबाईल एवं एक लाख सात हजार रूपये चुराकर लेकर चले जाने के मामले में बेगूं थाने पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान किया गया।

एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगंड व डीएसपी बेगु अंजली सिह के निर्देशन एवं थानाधिकारी रविन्द्र चारण  के सुपरविजन मे बेगूं थाने के उप निरीक्षक हमेरलाल, कानि. राजेन्द्र कुमार, राधेश्याम व विजय कुमार द्वारा कस्बा बेगू में हुई उक्त नकबजनी की सीसीटीवी फुटेज एव तकनिकी साक्ष्य के आधार पर जांच कर आरोपियों बेगूं थाने के चन्दाखेडी निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल कंजर पुत्र पवनिया कंजर, कंजर बस्ती पिपली खेडा निवासी 21 वर्षीय सुनिल कंजर पुत्र जमनालाल कंजर व 20 वर्षीय ओमिया उर्फ होमिया कंजर पुत्र शिशपाल कंजर को नामजद कर उक्त तीनो आरोपियों को गिरफतार किया गया है।

पुलिस पूछताछ में तीनो आरोपियों ने उक्त वारदात करना स्वीकार किया है। मामले में चोरी गए माल की बरामदगी व कस्बा बैगू व आस पास के क्षेत्रो में हुई अन्य चोरियो के खुलासे हेतु उक्त तीनो आरोपियों का तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसन्धान जारी है। पूछताछ के दौरान और भी वारदातो के खुलासा होने की सम्भावना है।

News-शहर चित्तौडगढ में दुकान से चार लाख से अधिक के माल की चोरी का खुलासा
एक महिला व माल के खरीददार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

चित्तौड़गढ़, 12 जुलाई। गत 23 जून को शहर में सरूपरिया सेल्स कार्पोरेशन की दुकान में अज्ञात बदमाशों द्वारा रात्री के समय घुसकर करीब चार लाख रुपये कीमत के फिटींग वॉल, मोटर व अन्य सामान चोरी करने के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने एक महिला व माल को खरीदने वाले कबाड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। 

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि शहर में अप्सरा टाकिज के सामने स्थित सरूपरिया सेल्स कार्पोरेशन से 23 जून की रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा ब्रास की फिटींग वाल, मोटर व अन्य सामान चोरी करके ले गये। जिनकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रूपये है। मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज किया गया।

शहर चितौड़गढ़ में हुई चोरियो की घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे के लिये एएसपी चितौड़गढ परबत सिंह एवं वृताधिकारी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी संजीव स्वामी (पु.नि.) के नेतृत्व में एएसआई देवीलाल, कानि. भूपेन्द्रसिंह, रवि कुमार व महिला कानि. कृष्णा द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपियों मध्यप्रदेश के रतलाम हाल पन्नाधाय बस स्टेण्ड चित्तौडगढ निवासी 21 वर्षीय करण भगौरा पुत्र पुलिया भगोरा व 20 वर्षीय लक्ष्मी पत्नि अनिल मईडा  को डिटेन कर पुछताछ की गई। जिस पर दोनो आरोपियों द्वारा अन्य विधि से संघर्षरत बालको के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर दोनो आरोपी करण भगौरा व लक्ष्मी मईडा को गिरफतार किया जाकर आरोपियों की निशादेही से चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौडगढ निवासी मोहम्मद हुसैन कबाडी पुत्र अमीर बक्ष को भी गिरफतार कर प्रकरण में चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपी करण भगौरा का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर शहर में हुई अन्य चोरियो के सम्बन्ध में पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

News-रेपिड रोविंग सर्वे की टीम द्वारा मक्का एवं सोयाबीन फसलों में कीट-व्याधि प्रकोप का किया सर्वेक्षण

चित्तौड़गढ़, 12 जुलाई। कृषि खण्ड भीलवाड़ा द्वारा गठित रेपिड रोविंग सर्वे टीम द्वारा घटियावली, गिलुण्ड, बस्सी, सोनगर आदि क्षेत्रों में मक्का एवं सोयाबीन फसलों में कीट-व्याधि प्रकोप का सर्वेक्षण किया गया। 

सर्वे टीम द्वारा मक्का फसल में प्रथम अवस्था में फाल आर्मी वर्म एवं सोयाबीन में सेमीलूपर कीट का प्रकोप पाया गया। जो कि आर्थिक क्षति स्तर से कम पाया गया। रेपिड रोविंग सर्वे टीम में डॉ ललित कुमार छाता, बारानी अनुसंधान केन्द्र भीलवाड़ा, डॉ ओम प्रकाश शर्मा उप निदेशक आईपीएम चित्तौड़गढ़, डॉ लक्ष्मीकंवर राठौड़, उप निदेशक कृषि खण्ड भीलवाड़ा, अंशु चौधरी सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तौडगढ़, रमेश चन्द्र आमेटा कृषि अनुसंधान अधिकारी, ज्योति प्रकाश सिरोया कृषि अधिकारी, गोपाल लाल धाकड़ कृषि अधिकारी, योगेन्द्र सिंह राणावत सहायक कृषि अधिकारी, राधेश्याम एवं सुमन कुडी कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित थे। 

कृषि विशेषज्ञों ने मक्का फसल में फाल आर्मी वर्म कीट के नियंत्रण हेतु अजाडीरेक्टिन 1500 पी०पी०एम० 2.5 ली प्रति हेक्टर प्रकाश पास/फेरोमोन ट्रेप 5 प्रति एकड अथवा इमाबेक्टिन बेन्जोएट 5 एसजी 0.4 ग्गाम प्रति लीटर अथवा स्पाइनोसेड 0.3 मिली लीटर पानी या थायोमेथोक्साम 12.6 प्रतिशत, लेम्डासायहेलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत की 0.5 मिली लीटर या क्लोरेन्ट्रोनिलिप्रोल 18.5 प्रतिशत की 0.4 मिली लीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करने की सलाह कृषकों ने दी।सोयाबीन में सेमीलूपर कीट के नियंत्रण हेतु क्यूनॉलफॉस 25 ई.सी. 1 लीटर अथवा एसीफेट 75 एसपी 1 ग्राम प्रति लीटर पानी के साथ 20-20 दिन के अन्तराल पर छिड़काव करें।

News-हरित चित्तौड़' अभियान के तहत निंबाहेड़ा में वृक्षारोपण कार्यशाला का आयोजन

चित्तौड़गढ़ 12 जुलाई।  मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान और ' हरित चित्तौड़ ' अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा विकास पंचोली की अध्यक्षता एवं प्रधान पंचायत समिति निम्बाहेडा बगदीराम धाकड़ के विशिष्ट आतिथ्य वृक्षारोपण अभियान की सफल कियान्विती हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला मे उपखण्ड अधिकारी द्वारा हरित चित्तौड़ अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर समस्त विभागो के अधिकारियो कर्मचारियों को शत-प्रतिशत पौधारोपण के निर्देश दिये। प्रधान बगदीराम धाकड़ द्वारा परिवार के समस्त सदस्यों से एक-एक पौधा लगवाने के उपस्थित सरपंचो, ग्राम विकास अधिकारियों को सुझाव दिया। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने नगरपालिका क्षेत्र मे पौधारोपण कार्यक्रम के बारे में बताया वन विभाग के रेंजर राजेन्द्र चौधरी द्वारा पौधारोपण करने की प्रक्रिया के बारे में बता कर 3 वर्ष तक इनकी देखभाल करने को कहा गया।

कार्यक्रम के अंत में उपखण्ड अधिकारी ने सभी से वृक्षारोपण अभियान में वृक्ष लगाने एवं उनकी मॉनिटरिंग हेतु हरित चित्तौड़ अभियान का एप डाउनलोड करवाया गया एंव हरित चित्तौडगढ अभियान की सफल कियान्चिती हेतु सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवाई गई। कार्यशाला के पश्चात सभी ने राजकीय महाविद्यालय निम्बाहेडा मे पौधारोपण किया गया। कार्यशाला के दौरान अधीक्षण अभियन्ता पवन सेठिया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिह शक्तावत, नायब तहसीलदार दिव्येशकान्त परमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी घनश्याम गुलगामा, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा, मुकेश शर्मा, कंवरलाल धाकड सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal