geetanjali-udaipurtimes

Chittorgarh-साड़ास गांव में रात्रि चौपाल

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

News-साड़ास गांव में रात्रि चौपाल-विद्यार्थियों को मिली प्रेरणा, आमजन की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

चित्तौड़गढ़ 11 जुलाई 2025। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार रात्रि को गंगरार उपखंड के ग्राम साड़ास स्थित सामुदायिक चिकित्सालय प्रांगण में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और कई का मौके पर ही समाधान किया गया।

चौपाल के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और हॉकी में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए 'बिजनेस और उद्यमिता' विषय पर संवाद किया और उन्हें भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के खेल मैदान की समस्या को लेकर छात्रों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को खेल मैदान को सुव्यवस्थित एवं पुनर्निर्मित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल लाइब्रेरी और वैकल्पिक अध्ययन माध्यमों का उपयोग कर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी।

विद्यार्थियों द्वारा UPSC और RAS जैसी परीक्षाओं से संबंधित जिज्ञासाओं पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन देते हुए जिला कलक्टर ने करियर संबंधी दिशा-निर्देश और अध्ययन संसाधनों की जानकारी साझा की।

चौपाल के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आमजन की विभिन्न समस्याएं सुनी। राजस्व से संबंधित प्रकरणों में नामंतकरण दुरुस्त करने के निर्देश दिए। चौपाल में कुल 65 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 50 से अधिक का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

मुख्य समस्याओं में  लिडीखेड़ा सड़क की जर्जर स्थिति, जिसे मनरेगा योजना के अंतर्गत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। सूरजनिया सहित अन्य गांवों में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, जिन्हें हटाने हेतु संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, बिजली के पोल की मरम्मत जैसी व्यक्तिगत शिकायतें प्राप्त हुई जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल से पहले ही अधिकारी गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और परिवारों की जानकारी एक प्रारूप में दर्ज की जाती है, जिससे समस्याओं का व्यवस्थित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों के होनहार छात्र चाहे वे पढ़ाई में हों या खेलकूद में प्रेरणा के पात्र हैं और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है।

चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, पंचायत प्रशासक, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा  बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal