News-जिला कलक्टर ने किया प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का निरीक्षण
मासिक राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि को लेकर चर्चा की
चित्तौड़गढ़ 12 सितंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मासिक राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि को लेकर चर्चा की। उन्होंने प्रवर्तन कार्यों में लगे कार्मिकों की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष जताया और अधिकारियों को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने राजस्व, स्टोर, टैक्स कलेक्शन, लाइसेंस शाखा सहित विभिन्न अनुभवों में पत्रावलियों का अवलोकन कर लाइसेंस पंजीकरण प्रक्रिया, वाहन पंजीकरण, टैक्स कलेक्शन आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से जुड़े कार्यों को शीघ्रता के साथ करने, कार्यालय में सफाई, सामान्य व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानेदेव विश्वकर्मा, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने ओछड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत बने मकानो का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मकान की डिजाइन, ड्रेनेज व्यवस्था, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि की जानकारी ली और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने यहां पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, अभियंता मीनाक्षी सहित यूआईटी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal