Chittorgarh -13 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh -13 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
chittorgarh

News-स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बुधवार को

चित्तौड़गढ़, 13 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त, बुधवार को सांय 6 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

News-14 अगस्त 2024 को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाना 
अखंड भारत के बंटवारे से प्रभावित लोगों की वेदना को प्रदर्शित करने हेतु विशेष प्रदर्शनी का आयोजन

चित्तौड़गढ़, 13 अगस्त। डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, चित्तौड़गढ़ द्वारा एल.बी.एस. सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल, प्रतापनगर, चित्तौड़गढ़ में 13 से 15 अगस्त 2024 तक, सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक, एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अखंड भारत के बंटवारे से प्रभावित लोगों की वेदना से अवगत कराना है।

देश के विभाजन की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता। जिसमे नफरत और हिंसा के कारण लाखों भाइयों और बहनों को विस्थापित होना पड़ा, और कई ने अपनी जान तक गंवा दी। उन संघर्षों और बलिदानों की स्मृति में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को अपने भाषण में किया था।

एल.बी.एस. सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में दीप प्रज्वलित कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  महेंद्र दुडी, डीडीएम, नाबार्ड बैंक,  भूपेश फतावत, प्रिंसिपल, एल.बी.एस. सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल; शंकर मीना, मुख्य प्रबंधक, बीओबी सॅती ब्रांच विक्रमसिंह पुरावत, सीनियर मैनेजर, पन्नाधाय ब्रांच,  परेश टांक, एलडीएम, चित्तौड़गढ़ः और संदीप भालोठिया, मार्केटिंग मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किया गया।

प्रिंसिपल  भूपेश फतावत ने अपने भाषण में देश के विभाजन और उससे उत्पन्न पीड़ा पर प्रकाश डाला। एक्स एलडीएम अशोक वासवानी ने विभाजन में हताहत हुए लोगों के संघर्ष के बारे में बताया। डीडीएम महेंद्र दुडी ने विभाजन के दौरान विस्थापित और मारे गए लोगों की संख्या के बारे में जानकारी दी। सीनियर मैनेजर विक्रमसिंह पुरावत ने प्रदर्शनी के आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी उपस्थितजन इस प्रदर्शनी से प्रेरित और भावविभोर हुए।

News-राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन "पर ड्रोप मोर क्रॉप" योजनान्तर्गत किसानों को अब मिलेगा ड्रिप व फव्वारा संयंत्र पर 75 प्रतिशत तक अनुदान

चित्तौड़गढ़, 13 अगस्त। कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में कृषकों द्वारा की जाने वाली फसलों को समय पर पूरी मात्रा में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो तथा उपलब्ध जल से अधिकतम क्षेत्र में फसल उत्पादन लिया जा सके इसके लिए उद्यान विभाग द्वारा ड्रिप, मिनी फव्वारा एवं फव्वारा संयंत्र की इकाई लागत पर 70 से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। उप निदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट ने बताया कि राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन अन्तर्गत अनुदान सामान्य कृषक के लिए 70 प्रतिशत तथा लघ J/सीमान्त / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/महिला कृषकों के लिए 75 प्रतिशत अनुदान देय है। चित्तौडगढ़ जिले में इस वित्तीय वर्ष में कुल 9078 हैक्टयर में किसानों को ड्रिप, मिनी फव्वारा एवं फव्वारा संयंत्र के लिये लाभान्वित किया जायेगा। किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

पात्रताः- सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों पर एक किसान न्यूनतम 0.2 हैक्टयर तथा अधिकतम 5 हैक्टेयर तक अनुदान प्राप्त कर सकता है।

अनुदान के लिये आवश्यक दस्तावेज :- जनआधार के माध्यम से ऑनलाईन राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन, भूमि की नवीनतम जमाबंदी / राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि (भू-स्वामित्व), बिजली का बिल / पम्प सैट कय बिल (वर्षो पुराने पम्प सैट से सिंचाई कर रहा हो तो स्वंय / विभागीय कार्मिक का प्रमाण पत्र मान्य होगा) / जल करार (सिंचाई जल स्त्रोत), पंजीकृत निर्माता या अधिकृत डीलर का संयंत्र प्रोफार्मा इनवाइस/कय बिल मृदा एवं जल परीक्षण रिपोर्ट एवं डिजाईन (केवल ड्रिप सयंत्र हेतु)। अनुदान के लिये आवेदन की प्रक्रियाः- राजकिसान साथी पार्टल पर नागरिक सेवा केन्द्र / ई-मित्र पर जाकर अथवा स्वयं द्वारा जनआधार के द्वारा लॉगिन कर राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकेगें।

News-मक्का एवं ज्वार में फड़का कीट का प्रकोप
कीटों के नियंत्रण के प्रभावी उपाय बताये 

चित्तौड़गढ़ 13 अगस्त। गौराजी का निम्बाहेड़ा कपासन में पंचायत भवन के सामने वाले खेतों में फसल मक्का एवं ज्वार में फड़का कीट का प्रकोप आर्थिक हानि स्तर से ऊपर देखने को मिला, सूचना प्राप्त होते ही कृषि विभाग के कार्मिको ने खेतो में पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि, सहायक निदेशक कृषि, कृषि अनुसंधान अधिकारी (शष्य), पौध व्याधि विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी, कृषि अधिकारी (पौ.सं./सामान्य) ने उपस्थित होकर रात्रि कृषक गोष्ठी आयोजित की गई और गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को फडका एवं अन्य कीटो के 'नियंत्रण के प्रभावी उपाय बताये साथ ही बताया कि कृषि विभाग द्वारा कीट नियंत्रण हेतु कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कीटनाशी उपलब्ध कराया जा रहा है। 

कृषक कीटनाशी की पूर्ण लागत देकर कीटनाशी क्रय करे और विभागीय कार्मिकों द्वारा जारी किये गये परमिट के साथ अपने बैंक खाते की पासबुक की फोटोप्रति संलग्न कर संबंधित कृषि पर्यवेक्षकों को जमा करवाये ताकि 50 प्रतिशत अनुदान की राशि सीधे ही कृषक के खाते में जमा होगी।

सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) को निर्देशत किया कि क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को फसलो में कीटो के प्रकोप एवं उनके नियंत्रण की जानकारी कृषको को देने हेतु पाबन्द करें। फसलो में कीट का प्रकोप देखते ही उसके नियंत्रण के उपाय करे ताकि कीट अन्य खेतो मे न जा पावे। कीटनाशी का स्त्रै मौसम खुला होने पर ही छिड़काव करने की कृषको को सलाह दी जाती है। छिडकाव समान रूप से पूरे खेत में तथा पारी पर उगी घास पर ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर से छिडकाव करे, साथ ही कृषक को सलाह दी जाती है कि 5 से 6 दिन कीटनाशी छिडकाव वाली घास को पशुओं को न खिलावें। संयुक्त निदेशक कृषि ने फसलों में कीट के प्रकोप को देखते ही संबंधित कृषि कार्मिक से सम्पर्क कर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कीटनाशी क्रय कर कीट नियंत्रण के उपाय करने का कृषको से आहृवान किया।

News-स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में समारोह पूर्वक आयोजित होगा 
मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे

चित्तौड़गढ़ 13 अगस्त। 78 वां  स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में 15 अगस्त को आयोजित होगा। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक करेंगे ध्वजारोहण।

स्वाधीनता दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात राज्यपाल का संदेश वाचन, उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुरस्कार वितरण, व्यायाम एवं जिमनास्टिक प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य के बाद मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन होगा और कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न होगा।

दोपहर 1:00 बजे जिंक ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं पत्रकार के मध्य क्रिकेट मैच तथा 4.30 बजे कलक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन और नगर परिषद के मध्य वॉलीबॉल मैच होगा।

News-हाथ में तिरंगा लिए कलक्टर-एसपी ने किया पैदल मार्च
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली, 15 अगस्त को घरों पर तिरंगा फहराने की अपील

चित्तौड़गढ़, 13 अगस्त। स्वाधीनता दिवस से पहले देशभर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को कलक्ट्रेट से रोडवेज बस स्टैण्ड से होते हुए सुभाष चौक, गोल प्याऊ चौराहे तक तिरंगा रैली निकली गई। अभियान के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन व एसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में शुरू हुई तिरंगा रैली मुख्य सड़क से गुजरते हुए गोल प्याऊ चौराहा पहुंची। जहां अधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।

जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को उत्सव की तरह मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिलेवासियों में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव की भावना का संचार किया जा रहा है। तिरंगा रैली में घर-घर तिरंगा के देशभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगे झंडे के प्रति जन जागृति का कार्य किया जा रहा है। जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

हाथों में तिरंगा लेकर निकले स्कूली बच्चे

कलेक्ट्रेट से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड, सुभाष चौक होते हुए गोल प्याऊ में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल स्काउट एण्ड गाइड, एनसीसी, स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए निकले।

इस दौरान अति. जिला कलक्टर राकेश कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, सीईओ दिनेश कुमार मण्डोवरा, एसीईओ राकेश पुरोहित, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, प्रधान देवेन्द्र कंवर, रघु शर्मा, सुधीर जैन, मनोज पारीक, गोवर्धन जाट, वीणा दशोरा, सहित जिला स्तरीय अधिकरीगण, कर्मचारी एवं स्काउट एण्ड गाइड, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal