News-प्रभारी सचिव ने किया सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण
चित्तौड़गढ़, 13 जुलाई। जिले के प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटरू ने शनिवार को सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न वार्डो व विभागों का निरीक्षण कर चिकित्सालय स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों, मशीनों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, विभिन्न कक्षों को सुव्यवस्थित करने, मरीज को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) सुरेंद्र पुरोहित, तहसीलदार महिपाल कलाल, पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
News-अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्वित को प्राथमिकता से ले - प्रभारी सचिव
चित्तौड़गढ़ 13 जुलाई। जिले के प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटरू ने शनिवार को सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्विति, बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन, विभागीय योजनाओं - परियोजनाओं के संबंध मे जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिला स्तर पर योजनाओं की क्रियान्विति, बजट घोषणाओं की वर्तमान में स्थिति सहित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं ' हरित राजस्थान' अभियान के तहत जिला स्तर पर पौधारोपण आदि की जानकारी दी।
प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित घोषित बजट घोषणा का विस्तृत रूप से अध्ययन कर कार्रवाई प्रारंभ करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सड़कों से संबंधित भू आवंटन सहित विभिन्न प्रकरणों को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय साप्ताहिक बैठक में भी आवश्यक रूप से रखें जिससे इनका स्थानीय स्तर पर तत्काल निराकरण हो सके । प्रभारी सचिव ने इस अवसर पर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषित बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बजट वर्ष 2024 - 25 के तहत जिले में घोषित बजट घोषणाओं की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर बिजली विभाग द्वारा कृषि एवं घरेलू कनेक्शन सहित बिजली सप्लाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रमुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । प्रारंभ में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय स्तर पर की जा रही कार्रवाई तथा ' हरित चित्तौड़' अभियान के तहत जिला स्तरीय वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अभिलेख सुरेंद्र पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, यूआईटी सचिव राजेश मेवाडा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
News-उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को चित्तौड़गढ़ में
जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, वृक्षारोपण एवं प्रेस वार्ता करेंगे
चित्तौड़गढ़ 13 जुलाई 2024। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे। विशिष्ट सहायक भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे राजसमंद से प्रस्थान कर सांय 4:30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे।
यहां वे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। साथ ही, प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री सांय 6:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal