News-चोरी, नकबजनी के आदतन दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाईक जब्त
चित्तौड़गढ़, 14 मई। पुलिस थाना आकोला सर्कल के गाॅव चौकड़ी में दिन दहाडे हुई 19 तोला सोना व 1 किलों 500 ग्राम चांदी के जेवरात व 1 लाख नगदी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आकोला थाना पुलिस ने जिले की साइबर सेल, कपासन थाना व भोपालसागर थाना पुलिस की मदद से चोरी, नकबजनी के आदतन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे वारदात में चोरी किये माल व नगद राशि की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपियों ने चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिले में करीब 23 चोरी की वारदातें कबूली हैं। ये लोग दिन के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करते थे। पुलिस ने वारदात के काम में ली एक बिना नम्बरी प्लसर बाईक को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले मे हुई नकबजनी चोरी लूट की वारदातों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एएसपी सरितासिंह व डीएसपी कपासन हरजीराम यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी आकोला रमेश मीणा उपनिरिक्षक पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त टीम गठीत की गई।
घटना का विवरण
8 मई को आकोला थाने के चौकड़ी निवासी दौलतराम मेनारिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि दिन मे दोपहर के 01.30 से 03.30 बजे वह व उसकी पत्नी दोनो आकोला अस्पताल गये हुये थे, घर पर पीछे कोई नही था, मैन गेट का ताला लगा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशो द्वारा घर का मैन गेट का व कमरो, आलमारीयो का ताला तोडकर आलमारी में रखी तुलसी सोने की वजनी करीब 5 तोला, 3 सोने की चैन करीब 4 तौला, बाजुबन्द सोने का वजनी करीब 6 तोला, मुठिया (चुडीया) सोने की वजनी करीब 4 तोला, कन्दोरा चांदी का वजनी करीब 300 ग्राम, दो जोड बडा पायजेब (छडा) वजनी 1 किलों व बच्चो की छोटी चुडिया, एक चादी का सिक्का, एक चांदी का बिस्कुट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने पर थाना आकोला पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
प्रकरण की गम्भीरता को देखतें हुए डीएसपी कपासन हरजी लाल के नेतृत्व में आकोला थाना पुलिस टीम व साईबर सैल की टीम द्वारा तकनीकी रुप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआइना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाये एवं मोबाइल फोरेन्सिक युनिट भीलवाडा को तलब कर मौका मुआईना कराया गया व जिला उदयपुर से श्वान दल मंगवाकर मौका मुआयना कराया गया एवं घटना के आसपास गाॅव चौकड़ी लालवास, मुरला, बावरीयाखेडा, फतेहनगर, मंगलवाड, आकोला व आसपास के गाॅवों के पुरे रूट के करीब 150 कैमरों के सीसीटीवी की रिकार्डिंग प्राप्त कर देख कर एवं तकनिकी डाटा का विश्लेषण कर साईबर सैल चित्तौडगड के कानि. रामावतार द्वारा दोंनों आरोपियों को नामजद कराये एवं उनके बारे में सुचना प्राप्त कर घटना करने वाले दोनो आरोपियों को पल्सर बाईक सहित गठीत टीम ने डिटेन किये। जिनको बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। जिनसे चोरी का माल बरामद किया जा रहा है ।
आरोपियो का वारदात का तरीका
उक्त आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पाॅईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से गांवों में घुस कर बाईक से सुने मकानों की रैकी कर सुने मकानों का ताला तोडकर वारदात करते है जिसमें एक आरोपी मकान के बाहर खडा रहकर आने जानें वालों का ध्यान रखता है व दुसरा आरोपी मकान के अन्दर वारदात करता है, आरोपी सरकारी छुट्टी के दिन वारदात करने नही जाते है ।
गिरफ्तार आरोपी
उदयपुर के जिंक स्मेल्टर बाबा बस्ती दरीबा थाना प्रतापनगर हाल कच्ची बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी मिथुन उर्फ बाबू मोहम्मद पुत्र नजीर मोहम्मद फकीर एवं बानसेन थाना भदेसर हाल सतखण्डा थाना सदर निम्बाहेडा निवासी अल्ताफ पुत्र शेख इनायत अली शेख।
आरोपियों द्वारा कबूल की गई वारदातें
उक्त आरोपियों द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला , कपासन, सावा शम्भूपुरा, बस्सी, भदेसर, निम्बाहेडा, चन्देरिया, मंगलवाड, साडास, राशमी, भादसोडा, मण्डफीया भूपालसागर, उदयपुर जिले के मावली, फतहनगर, प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादडी के अलग अलग गावों से 23 चोरी की वारदातें करना बताया है ।
आरोपियों द्वारा पूर्व में किये गए अपराध
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा
पुलिस उप अधीक्षक कपासन हरजीराम यादव, थानाधिकारी थाना आकोला रमेश चन्द्र मीणा, एएसआई भंवरलाल सउनि थाना आकोला के कानि. सतीश, रवि, सीताराम, पारसमल, सन्तोश, थाना भूपालसागर के एएसआई तेजमल, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार व रामनरेश तथा थाना कपासन के कानि. महेन्द्र, राजेश, कुन्जी बिहारी, २ाोभालाल व थाना भादसोडा के कानि. रतन।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal