Chittorgarh-14 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-14 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
Chittorgarh

News-कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा कार चोरी का खुलासा
गैरेज से चोरी की गई कार सहित गैरेज का सामान बरामद , दो अंतर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़,13 सितम्बर। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने कार चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए गैरेज से चोरी की गई दस लाख रुपए मुल्य की कार तथा गैरेज का सामना बरामद किया है दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2024 को प्रार्थी यासीन पिता अमीन खान उम्र 28 साल निवासी रानीखेडा दरवाजा निमच रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा गैरिज ऐके मारूती ऑटो गेरिज जो कि सीके गार्डन के सामने उदयपुर रोड पर स्थित है मेरी दुकान सायं को 05.00 पीएम पर बन्द कर ताला लगाकर मोहर्रम का त्यौहार होने के कारण घर पर था आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को सुबह 10 एएम पर दुकान पर गया वहां पर ताले टुटे हुये मिले व अन्दर देखा तो मेरा दुकान का सार सामान अस्त व्यस्त था एवं मेरी दुकान से कार साफ करने का वेकुम, जैक, दो बेट्री बोल्ट खोलने की गन, टुल बाक्स एवं कार का सामान नया और गाडियो के सेन्सर ,दो कार की चाबी दुकान के अन्दर गाडी तैयार करने के लिये आई थी जो कि ग्राहक की गाडी अन्दर खडी थी उसको भी ले गये और हथोडी टामीया ले गये यह घटना 3 बजे के बाद की है। घटना अज्ञात बदमाश मेरी दुकान के ताले तोड चौरी करके ले गये प्रार्थना पत्र श्रीमान की सेवामें पेश है जल्दी उचित कार्यवाही की जावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या दर्ज कर अनुसंधान सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे होने से अनुसधांन किया गया। 

उक्त  घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में राम सुमेर मीणा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार  मय जाब्ते की टीम गठित की गई। दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं फुटेज मे संदिग्ध दो व्यक्ति दिखने पर उनके जाने वालेे रास्ते पर ओछड़ी, कपासन, राशमी, करेडा ,आमेट, देवगढ तक लगभग 250 से अधिक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो के जाने वाले रास्तो को खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज मे आने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के फोटो मौतबिर, मौजीज, मुखबिरो को बताया गया लगभग 12 दिन तक पुलिस टीम ने लगाताार अभिूयक्तो की तलाष की काफी प्रयास के बाद ए.एस.आई सूरज कुमार को जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली की सीसीटीवी फुटेज मे दिखने वाला एक आरोपी कैलाश पिता लेहरू लाल माली उम्र 31 साल निवासी मांगरोल सूरत गुजरात हाल देवगढ राजसमन्द होना बताया इस पर ए.एस.आई. सूरज कुमार मय टीम द्वारा अभियूक्त कैलाश को डिटेन किया गया और पुछताछ की गई तो बताया कि मैने और मेरे दोस्त विकास उर्फ बंटी मीणा पिता सरदार सिंह मीणा निवासी आनन्द नगर देवास (एम.पी.) ने मिलकर  गैराज मे रखे हुये अन्य किमती सामान चोरी कर ले गये थे। इस पर कैलाश माली व विकास मीणा को डिटेन कर पुछताछ की गई तो दोनो अपराध करना कबुल किया इस पर दोनो गिरफता कर अनुसंधान किया गया। अभियूक्त कैलाश माली की सूचना पर प्रकरण हाजा का चोरी हुआ माल मशरूका कार  व अन्य किमती सामान करीब 2 लाख रूपये को बरामद किया गया। आरोपी कैलाश ने पुछताछ पर बताया कि मेरी बंटी उर्फ विकास मीणा से जान पहचान सूरत गुजरात मे रहने के दौरान एक फैक्ट्री मे साथ काम करने के दौरान हुई। हम दोनो ने दारू की तस्करी के लिये एक चोरी की गाडी ढुंड रहे थे । 

तरीका वारदात 

उक्त दोनो अभियूक्तगणो ने शराब तस्करी करने के लिये किसी चोरी की गाडी की आवश्यकता होने से देवास मध्यप्रदेश से भीलवाडा जाते वक्त दिन मे पैदल पैदल घुमकर रैकी की कि गाडीया लावारिस हालत मे या ऐसी जगह पर खडी रहती है जहा पर किसी का आस पास मकान ना हो और सूनसान हो चोरी हुये घटनास्ल की दिन मे रैकी कर ली और गैराज के अन्दर घसने का रास्ता पता कर लिया था। अभियूक्तो ने बचने के लिये देवगढ राजसमन्द तक किसी भी टॉल नाके को क्रोस नही किया और दिन मे रैकी के दौरान अपने फोन को फ्लाईट मोड मे या स्वीच ऑफ कर रखा था। 

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड आरोपी कैलाश माली के खिलाफ पुलिस थाना मांगरोल जिला कामरेज सूरत गुजरात मे आधा दर्जन से अधिक चोरी नकबजनी के मामले दर्ज है। आरोपी बंटी उर्फ विकास मीणा के विरूद्व चोरी नकबजनी के 04 प्रकरण दर्ज है।

उक्त कार्यवाही मे कोतवाली निंबाहेड़ा थाने के ए.एस.आई. सूरज कुमार, कानि. देवेन्द्र, विेरेन्द्र, अमित तथा साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. निर्मल, व कानि राजेश का योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे अनुसंधान जारी है। अन्य जगहो पर चोरी की गई एंवं निम्बाहेडा मे अन्य चोरी की वारदातो के बारे मे पुछताछ जारी है। और भी चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है। 
बरामदगी - कार  , बडा जैक नग-1, घोडी जैक नग-2, वैक्यूम मशीन नग-1, बैट्री नग-3, टूल बट्टे बडे. नग-2, टुल बट्टे छोटे नग-2,

News-बेगुं कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से आभुषण चोरी की वारदात का खुलासा
दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

चित्तौड़गढ़,14, सितंबर। बेगूं थाना पुलिस ने कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से आभुषण चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी किया गया माल बरामद।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 24 अगस्त 2024 को प्रार्थी प्रहलाद सोनी निवासी गांधी चौक बेगूं ने थाने पर रिपोर्ट दी कि मुझ प्रार्थी की गांधी चौक बेगूं मे श्री राधे ज्वैलर्स  कि दुकान पर बैठता हु। आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को सायं  06 बजे की बात है की एक व्यक्ति मेरी दुकान पर चांदी के आभुषण के लिऐ बोला फिर उसने कान की बालियां दिखाओ। फिर मैने सोने का डिब्बा खोला उसमे से आभुषण दिखाने लगा फिर उसने मुझे बातो बातो मे उलझाया व सोकेश पर झुक गया व मेरा ध्यान भटकाने लगा व दोनो हाथो से सोने के आभुषण देखने के बहाने हाथो को आगे पिछे करने लगा। फिर उठ कर चला गया। बाद मे मैने सामान (सोने के आइटम)  चैक किये तो आइटम कम नजर आये। मैने विडीयो फुटेज चैक किये तो उसकी जेब मे सोने के आइटम रखते हुऐ नजर आया मैरे द्वारा सोने के आइटम चैक किये तो प्लास्टिक की डिब्बी मे रखे सोने के आईटम मय डिब्बी गायब पायी गई। व प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सुरेन्द्रसिह सहायक उप निरीक्षक थाना बेगू के जिम्मे किया गया। 

उक्त  घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर भगवतसिह हिगड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा व सुश्री अजंलिसिह पुलिस उप अधीक्षक बेगू के नेतृत्व में रविन्द्रसिह पु.नि. थानाधिकारी थाना बेगू द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई सुरेन्द्रसिह मय जाप्ता  की टीम गठित की गई। दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं फुटेज मे संदिग्ध दो व्यक्ति दिखने पर उनके जाने वालेे रास्ते पर काटून्दा, बस्सी टोल, निम्बाहेड़ा, मेनाल, बिजौलिया, बून्दी, लाडपुरा, माण्डलगढ ,रतनगढ, नीमच, मन्दसौर, जावरा तक लगभग 248 से अधिक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो के जाने वाले रास्तो को खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज मे आने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के फोटो मौतबिर, मौजीज, मुखबिरो को बताया गया लगभग 15-20 दिन तक पुलिस टीम ने लगातार अभियुक्तो की तलाश की काफी प्रयास के बाद सुरेन्द्रसिह सउनि को जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली की सीसीटीवी फुटेज मे दिखने वाले आरोपीगण लाडपुरा चौराहा पर मोटरसाईकिल लेकर खड़े है जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण लियाकत व यासीन अली को डिटेन किया गया और पुछताछ की गई तो बताया कि दिनांक 23 अगस्त 2024 को हम दोनो मोटरसाईकिल लेकर कस्बा बेगू मे आये और ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आईटम चूराकर लेकर चले गये।  दोनो ने अपराध करना कबूल किया। इस पर दोनो अभियुक्तगण केा बापर्दा गिरफ़्तार कर अनुसन्धान किया गया। घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त की कर चोरी का माल बरामद किया गया। 

तरीका वारदातः-  उक्त दोनो अभियुक्तगण द्वारा स्मैक व शराब पीने के लिये सोने चादी की दुकान की रैकी दिन मे चश्मा बनाने के बहाने कर निशाना बनाकर दिन के समय वारदात को अजांम देना। 

 उक्त कार्यवाही मे थाना बेगू के सुरेन्द्रसिह सहायक उप निरीक्षक, कानि मनोहर, कानि राधेश्याम व कानि हिम्मतसिह तथा साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपीगण पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे अनुसंधान जारी है। एवम् अन्य चोरी की वारदातो के बारे मे पुछताछ जारी है। और भी चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।

बापर्दा गिरफ्तार आरोपी:-यासीन अली पिता सरवर हुसैन उम्र 30 साल निवासी हुसैन टेकरी, जावरा थाना जावरा ओधोगिक नगर जिला रतलाम म.प्र. हाल कच्ची बस्ती ,निम्बाहेड़ा थाना निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ राज, लियाकत अली पिता नजर हुसैन उम्र 55 साल निवासी महावीर कॉलोनी, जलदाय विभाग के सामने वाली गली, नैनवा रोड, थाना कोतवाली सिटी, जिला बून्दी राज

News-बस्सी बांध जल महोत्सव कार्यक्रम आयोजित 
जल संरक्षण के महत्व को समझने का किया आह्वान 

चित्तौड़गढ़ 14 सितंबर। अच्छे मानसून की खुशी में राजस्थान जल महोत्सव-2024‘‘ के तहत शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम बस्सी बांध पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम मेंबस्सी  बांध पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, प्रधान देवेंद्र कंवर, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, पालका सरपंच की उपस्थिति में जलाशय की विधिवत पूजा की गई।

जल महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि राजस्थान में बहुत अच्छी बारिश हुई है, जिससे ज्यादातर बाँध एवं जलाशय भर गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य में जल महोत्सव का आयोजन करवाकर सभी को एक साथ बिठाया है। उन्होंने कहा कि बस्सी डेम, ओरई डेम सहित  जिले के बड़े-बड़े डेम भर गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अच्छी बारिश होने से फसल भी अच्छी हुई है और आने वाली फसले भी बहुत अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पलका एवं बस्सी में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि  जल का जीवन में बहुत महत्व तो है ही जीवन के बाद भी महत्व है। उन्होंने कहा कि जब पुराने जमाने में बाँध एवं जलाशय भरते थे तो लोग उत्सव मनाते थे। जल महोत्सव कार्यक्रम में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

जल महोत्सव कार्यक्रम में प्रधान देवेंद्र कंवर, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, पालका सरपंच, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal