geetanjali-udaipurtimes

Chittorgarh: योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

News-साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

चित्तौड़गढ़, 15 जुलाई। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परिषद सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक की उपस्थिति  में साप्ताहिक समन्वय एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

पंच गौरव

बैठक में पंच गौरव योजना के तहत चयनित गौरव ग्रामों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारियों को ग्राम स्तर पर आवश्यक आधारभूत संरचना एवं सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश प्रदान किए गए।

डीएमएफटी

डीएमएफटी (जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास) के तहत संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों को लंबित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और नवीन प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन एवं आमजन तक उनकी पहुंच की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लाभार्थियों तक योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सांसद और विधायक निधि से संचालित कार्यों की स्थिति की जानकारी ली गई। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके सुझावों को प्राथमिकता से क्रियान्वयन में लाने पर बल दिया गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मरीजों की नियमित जांच, योजनाओं की प्रगति एवं स्वास्थ्य संस्थानों की सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

हरियालो राजस्थान अभियान

हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक पौधरोपण करवाने, उनकी देखरेख सुनिश्चित करने तथा संबंधित जानकारी निर्धारित पोर्टल पर समयबद्ध रूप से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।

राजस्थान संपर्क पोर्टल

राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को समयसीमा में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

News-बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न, विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी प्रारंभ

चित्तौड़गढ़, 15 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई से प्रारंभ होकर 15 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ बीनू देवल ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 277 बीएलओ एवं 26 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नवीन प्रक्रियाओं, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स एवं निर्वाचन संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण में BLO ऐप, मतदाता सत्यापन, फोटो अपडेशन, मतदाता सूची से संबंधित आवेदन पत्रों की प्रक्रिया, बीएलओ की भूमिका और कार्यदायित्व, तथा भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. प्लेटफॉर्म्स की उपयोगिता पर विशेष फोकस रहा। इस प्रशिक्षण का संचालन विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स दिलीप जैन, शंभूलाल जाट एवं हरीश शर्मा द्वारा किया गया।

बीनू देवल ने यह भी अवगत कराया कि आगामी संभावित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह प्रक्रिया वर्तमान में बिहार राज्य में संचालित हो रही है और उसकी तर्ज पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी व्यापक तैयारी सुनिश्चित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रभावी क्रियान्वयन एवं समन्वयन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रभा गौतम को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो समस्त गतिविधियों की निगरानी करेंगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal