Chittorgarh-15 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-15 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Chittorgarh

News-चित्तौड़गढ़ की नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने पदभार ग्रहण किया

चित्तौड़गढ़। नवागत एएसपी सरिता सिंह ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया। पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं, अपराधियों पर शिकंजा कसने व परिवादियों की शिकायतों पर तत्परता से कार्य करना बताया।

राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी सरिता सिंह ने सोमवार को जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर पदभार ग्रहण के दौरान बताया कि जिले में अपराध और अपराधी पर नकेल कसने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी ताकि अपराध व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर आते हैं, जो हर शिकायत गंभीर होती है, इसलिए प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर उस पर कार्य किया जाएगा। वहीँ पुलिस कर्मियों के हितों का भी ध्यान रखा जायेगा। एएसपी सरिता सिंह सितंबर 2019 से जनवरी 2021 तक भी जिला चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

News-अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

चित्तौड़गढ़, 15 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद कुमार मल्होत्रा ने मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं - योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं और डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु भूमि आवंटन सहित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने, बारिश में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करने, विद्यालयों - आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, साफ सफाई सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, पेंशन योजना के लाभार्थियों का वेरिफिकेशन शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों का सर्वे कर प्रमाण पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्य योजना, कुसुम योजना आदि योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया, डेंगू सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में औषधि रखने तथा त्योहारों को देखते हुए खाद्य पदार्थों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को शहर में साफ-सफाई, अवैध अतिक्रमण हटाने एवं सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने की निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों और विभागीय भूमि के पट्टों की जांच करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से विद्युत आपूर्ति, कटौती, ट्रांसफार्मर, कृषि कनेक्शन एवं पेंडिंग कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक में रसद विभाग से राशन वितरण एवं खाद्य सुरक्षा, कृषि विभाग से खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा विभाग, पशुपालन, महिला अधिकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन आई गोट कर्मयोगी पोर्टल पर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों में साफ सफाई और सामान्य व्यवस्था बेहतर रखने, वृक्षारोपण का जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसीईओ विशाल सीपा, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकरलाल जाट, समाज कल्याण विभाग उपनिदेशक अशीन शर्मा, डीपीएम महेंद्र मेहता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

News-चित्तौड़गढ़ में विशेष रेस्क्यू अभियानः आश्रयहीन लोगों को मिलेगा सहारा

चित्तौड़गढ़, 15 अक्टूबर। राज्य में कोई भी व्यक्ति आश्रयहीन, असहाय, निःशक्त और लावारिस रुप में सार्वजनिक स्थलों पर अपना जीवन व्यतीत न करें, इस उद्देश्य से मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन ‘अपना घर’ संस्था, भरतपुर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 17 एवं 18 अक्टूबर को विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।अभियान के तहत शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों और ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें निराश्रित लोगों की पहचान करेंगी और उन्हें संभाग स्तर पर संचालित आश्रम में प्रवेश दिलवाया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal