News-945 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ 16 अप्रैल। जिले की साडास थाना पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 945 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन मे थानाधिकारी आजाद पटेल उ.नि., हैड कानि. कैलाशचन्द्र, बाबुलाल, मखनलाल, अमीनचन्द, मुकेश, रामलाल व महेश गिरी द्वारा साडास थाना सर्कल के आकोडिया तिराया पर नाकाबन्दी की गई।
इसी दौरान तुम्बडिया की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेज गति से आई जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया व संदिग्ध होने पर मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई तो मोटरसाईकिल की डिक्की में सफेद रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की थैली नजर आई जिसमें 945 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के कारोई थानांतर्गत राजपुरा निवासी 40 वर्षीय रामलाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर व कारोई थानांतर्गत रायड़ा निवासी 58 वर्षीय कालू पुत्र नन्दा गुर्जर को गिरफतार किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
News-राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष पर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने किया नवाचार
चित्तौड़गढ़, 16 अप्रैल। साइबर अपराधों हेतु आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध में पुलिस द्वारा साइबर अपराध की रोकधाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मजदुरों एवं आम जन को अपराधियों द्वारा भिन्न भिन्न तरीकों से साईबर फ्रॉड की जानकारी साझा कर उनसे बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध में चलाए गए साइबर अभियान के तहत डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार व पुलिस टीम कांस्टेबल ज्ञानप्रकाश,वीरेंद्र द्वारा निम्बाहेड़ा मे विवेकानन्द सर्कल पर मजदुरो एवं आम जन को साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया। उन्होंने सुरक्षित पासवर्ड संदिग्ध लिंक से बचाव और साइबर सतर्कता के उपाय साझा किया इस सम्बन्ध मे मजदुरो एवं आम जन को साइबर सुरक्षा के महत्व और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी भी दी गई। इसी क्रम में मजदूरों एवं आमजन को यातायात से सम्बन्धित निम्नांकित जानकारी प्रदान की गई
01 अगर पैदल सड़क क्रोस कर रहे है तो जेब्रा क्रोसिंग से ही पैदल क्रोस करे। अगर जेब्रा क्रोसिंग नही है तो सड़क के दाये बाये देखकर अर्थात रूको, देखो, और चलो नियम का पालना करते हुये आराम से सड़क क्रोस करे। जल्दीबाजी नही करे।
02 २ाराब पीकर व २ाराब के नशे मे गाडी नही चलाये।
03 ट्राफिक सिग्नल की पालना करनी चाहिये ट्राफिक लाईट देखें अगर लाल लाईट सिग्नल है तो आपको रूकना है तथा हरी लाईट का सिग्नल आपको मिले तब ही आपको आगे बढना है। और पीली लाईट का सिग्नल मिले तो सावधान रहना है।
04 मोटर साईकिल चला रहे है तो हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे तथा कार चला रहे है तो सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्यक करे।
05 गाडी व मोटर साईकिल चलाते समय मोबाईल फोन का ईस्तेमाल नही करना चाहिए।
06 वाहन को ऑवर स्पीड नही चलाना चाहिये। निर्धारित स्पीड लिमिट का पालना करना चाहिए।
07 मुख्य सड़का, चौराहो, तिराहो, और मोड़ पर मुडते समय वाहन की स्पीड धीमी रखनी चाहिए।
08 बच्चो को चलती हुई कारो और वाहनो से अपने हाथ बाहन नही निकालना चाहिए।
09 बच्चो को कभी भी सड़कों पर नही दौडना चाहिए।
10 अचानक वाहन का दरवाजा न खोले अपने पीछे देखने के बाद ही दरवाजे खोलें और देखें कि कोई वाहन उस तरफ तो नही आ रहा है। अगर आपको रास्ते मे व सडक पर कही भी एक्सीडेन्ट होता हुआ दिखाई दे तो सबसे पहले पुलिस हैल्प लाईन नम्बर 100 व एम्बुलेंस नम्बर 108 पर कॉल करके सुचना देनी चाहिये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal