News-नीलामी प्रक्रिया : 55 जब्त वाहनों को नीलाम करने की तैयारी
चित्तौड़गढ़, 17 दिसम्बर। वाणिज्यिक कर विभाग में जी.एस.टी. पंजीकृत फर्मों, व्यक्तियों हेतु चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट 1985 में जब्तशुदा 55 वाहनों को माननीय न्यायालय द्वारा धारा 52ए (2) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के बाद सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में 27 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे नीलामी थाना बेगूं पर नीलाम कर विक्रय किया जाएगा। उक्त नीलामी निर्धारित कमेटी द्वारा की जाएगी।
वाहन की नीलामी से संबंधित पूर्ण शर्ते एवं वाहनों की सूची विभागीय वेबसाईट http://chittorgarhpolice.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं एवं किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ व थाना बस्सी, निकुम्भ, मदेसर, जावदा, कोतवाली चित्तौड़गढ़, मंगलवाड, सदर निम्बाहेडा, चन्देरिया, कपासन, कोतवाली निम्बाहेड़ा, बेगूं, भैंसरोडगढ, राशमी, सदर चित्तौडगढ, कनेरा व बिजयपुर में देखी जा सकती हैं एवं उक्त थानों पर नीलामी योग्य वाहन जहां खड़े हुए हैं, जैसी स्थिति में हैं, देखे जा सकते हैं को नीलाम किया जाएगा। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक ने दी।
News-संत मीरा बाई की 525 वीं जयंती पर होंगे विविध आयोजन
21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर मीरा महोत्सव
चित्तौड़गढ़ 17 दिसंबर। संगीत नाटक अकादमी - नई दिल्ली, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष में 21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर स्थित फतेह प्रकाश महल में मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के लोक कलाकार मीराबाई से संबंधित अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
मीरा महोत्सव का उद्घाटन 21 दिसंबर को सायं 6: 00 बजे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य और संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डॉक्टर संध्या पूरेचा की उपस्थिति में होगा। इस दिन दयाराम भांड, रमा शंकर, स्नेहा शंकर, पमेला जैन और सुमित्रा गुहा की प्रस्तुतियां होंगी।
22 दिसंबर को प्रातः 11:00 मीरा मंदिर, चित्तौड़गढ़ में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। शाम को अनुज मिश्रा, शेखर सेन और लता सिंह मुंशी के कार्यक्रम होंगे। आखिरी दिन 23 दिसंबर को सुरेश वाडेकर, पंडित जयकिशन महाराज और के के रामचंद्र पुलावर मीराबाई से संबंधित प्रस्तुतियां देंगे।
News-राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की जनसुनवाई
चित्तौड़गढ़ 17 दिसंबर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रयाज़ चिश्ती ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में महिलाओं से संबंधित समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इनके निराकरण हेतु निर्देशित किया। जन सुनवाई में घरेलू हिंसा, नाता प्रथा, पारिवारिक झगड़े सहित महिलाओं से सम्बंधित 27 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि राज्य महिला आयोग हर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उसमें यथाशीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करता है। हर व्यक्ति अपनी बात रखने के लिए आयोग के पास जयपुर आसानी से नहीं पहुंच सकता है, इसलिए महिला आयोग जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन करता है ताकि दूरस्थ इलाकों में महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं में संस्कृति से भटकाव चिंता का विषय है। विवाह जैसी संस्था को बचाना बहुत आवश्यक है और इसके लिए सभी को जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने दोनों परिवारों की प्री मैरिज काउंसलिंग की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव वीरेंद्र यादव, महिला आयोग सदस्य अर्चना मेघवाल, सुमित्रा जैन, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, उपनिदेशक नन्दलाल मेघवाल, सहायक निदेशक राकेश कुमार तंवर, बाल विकास परियोजना अधिकारी रुचि भूकल, मनीष मेघवाल, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता चेताली जैन, समता भटनागर, रुचिका त्रिपाठी, नीतू जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal