Chittorgarh:अवैध टोपीदार बंदूक के साथ एक गिरफ्तार


Chittorgarh:अवैध टोपीदार बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-अवैध टोपीदार बंदूक के साथ एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 18 फरवरी। कपासन थाना पुलिस द्वारा एक अवैध टोपीदार बन्दुक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत थानाधिकारी कपासन रतनसिंह पु.नि. के निर्देश पर एएसआई शंकरलाल, कानि. राजेश, राजेन्द्र व युवराजसिंह द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान आरोपी आजाद खान पुत्र न्याय खान उर्फ नियाज खान उम्र 46 साल निवासी रघुनाथपुरा थाना कपासन जिला चित्तौडगढ के कब्जे से बिना अनुज्ञापत्र या लाईसेन्स के एक अवैध टोपीदार बन्दूक को जब्त किया जाकर आरोपी आजाद खान को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध थाना कपासन पर आर्म्स एक्ट मे प्रकरण पंजीबंद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।

News-समस्त विभागीय अधिकारी रहेंगे उपस्थित, जनसमस्याओं का होगा समाधान

चित्तौड़गढ़, 18 फरवरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को ओर अधिक सशक्त एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से 20 फरवरी (गुरुवार) को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में चित्तौड़गढ़ जिले की ग्राम पंचायत धनेत कलां में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि इस रात्रि चौपाल में समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे और आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और जरूरतमंद लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।

News-वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, एक बाईक बरामद

चित्तौड़गढ़, 18 फरवरी। पुलिस थाना कोतवाली चितौडगढ़ द्वारा वाहन चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 04 जनवरी को भामाशाह भारती स्कुल के सामने किला रोड चित्तौडगढ से मोहम्मद असलम पुत्र अब्दुल सतार खां पठान की मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलक्स अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। 

एएसपी चितौड़गढ सरिता सिंह एवं डीएसपी विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ भवानीसिंह (पु.नि.)  के निर्देश पर एएसआई कैलाश चन्द्र, कानि. कन्हैयालाल व संदीप द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयाग करते हुऐ मोटर साईकिल चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी किशन लौहार पुत्र देवीलाल लौहार उम्र 24 वर्ष निवासी हिंगोरिया थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ को गिरफतार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलेक्स को जब्त किया गया। आरोपी किशन लौहार से शहर चित्तौडगढ में अन्य चोरियों की वारदात के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।

News-साप्ताहिक समीक्षा बैठक: अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

चित्तौड़गढ़, 18 फरवरी। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपनी संबंधित विभागीय योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जानकारी दी, तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अवैध कनेक्शनों की स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को अवैध कनेक्शन हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली और योजना के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की।

बैठक में पीएम सूर्य घर योजना,  बिजली आपूर्ति की स्थिति और विभिन्न विभागों के बकाया बिलों की समीक्षा की गई। बैठक में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारियों की जानकारी ली लेकर  निर्देश दिए कि सभी प्रकार की दवाइयां और चिकित्सा उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। पशुपालन विभाग से पशु मंगला बीमा योजना, शिक्षा विभाग से अपार आईडी, स्मार्ट क्लास और खेल मैदानों की स्थिति की जानकारी ली गई। इसके अलावा, सामाजिक न्याय विभाग से पेंशन सत्यापन एवं पालनहार योजना के कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इन योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन किया जाए। खटीक ने रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के नाम दर्ज करने की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम योजना में सम्मिलित किए जाएं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में लाइट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों और ई-फाइल के निस्तारण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षाएँ जताई कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए और विभागों के बीच समन्वय को मजबूत किया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

बैठक के अंत में, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यों को प्राथमिकता देने और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किया जाए, ताकि जिले के समग्र विकास को गति मिल सके और लोगों को लाभ मिल सके।

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुमित गुप्ता, उद्यान विभाग के शंकर लाल जाट, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मोहित सिंह शेखावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags