Chittorgarh:वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान


Chittorgarh:वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत कृषि, उद्यानिकी एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 19 जून को होंगे विविध कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़, 18 जून। राज्य सरकार के "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत 19 जून 2025 (गुरुवार) को चित्तौड़गढ़ जिले में जल संरक्षण, हरित विस्तार एवं कृषि नवाचारों को बढ़ावा देने हेतु कृषि, उद्यानिकी तथा स्वायत्त शासन विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फार्मपौंड, ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं पाइपलाइन योजनाओं की स्वीकृति जारी की जाएगी, जिससे किसानों को जल-संरक्षण तकनीकों से जोड़ने में मदद मिलेगी। प्राकृतिक, जैविक एवं प्रीसीजन खेती तथा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति पर आधारित कार्यशाला आयोजित की जाएगी। पूर्व में स्वीकृत कार्यों का अवलोकन किया जाएगा एवं नवीन प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृतियां प्रदान की जाएंगी।हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण की पूर्व तैयारी के अंतर्गत गड्ढे खुदवाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा कम्पोस्टिंग तकनीक के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रगतिशील किसानों से संवाद हेतु किसान चौपाल का आयोजन कर नवीन कृषि तकनीकों पर चर्चा की जाएगी।

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा "हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत चिन्हित स्थलों पर पौधारोपण कार्य संपादित किया जाएगा, जिससे शहरी हरियाली में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।

ये सभी गतिविधियाँ जिले में जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनचेतना बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी। संबंधित विभागीय अधिकारी इन कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करेंगे।

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 19 जून को

चित्तौड़गढ़, 18 जून। जिला स्तरीय जनसुनवाई, जन अभियोग तथा सतर्कता समिति की बैठक 19 जून 2025 (गुरुवार) को जिला कलक्टर अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिला सूचना विज्ञान केंद्र (DOIT) में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में जनसुनवाई से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा, विभिन्न विभागों में प्राप्त जन अभियोगों के निराकरण एवं सतर्कता संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने एवं आवश्यक अभिलेखों के साथ बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal