Chittorgarh-19 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-19 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 
chittorgarh

News-फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में वांछित दो आरोपी व एनडीपीएस तस्करी के मामले फरार एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 18 दिसम्बर। प्लॉट का डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में वांछित दो आरोपियों व मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो साल से फरार आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी (I.P.S.) ने बताया कि विभिन्न मामलों में अनुसंधानाधिन प्रकरणो में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के निर्देशन में थाने के गोकुल लाल उनि, हैड कानि हरविन्द्रसिंह, कानि रामकेश व राकेश की टीम का गठन किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में पुलिस ने पूर्व में भानू प्रताप बारेट पुत्र विजयराव जाती ढोली निवासी ढोलियो की गली जावद दरवाजा निम्बाहेडा थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली जिला चितौड़गढ, दिपक गवारीया पुत्र बालचन्द गवारीया निवासी केश्वनगर निम्बाहेड़ा थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली जिला चितौड़गढ़ तथा दीपक उर्फ बीटु पुत्र महेश प्रकाश शारदा निवासी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपियों राहुल गायरी पुत्र आनन्दी लाल गायरी उम्र 27 साल निवासी खेडी मौहल्ला नीमच सिटी जिला नीमच व उसके सहयोगी ललित पुरोहीत पुत्र ओमप्रकाश पुरोहीत उम्र 28 साल निवासी खेड़ी मोहल्ला नीमच सिटी नीमच जिला नीमच को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जीत की ।

इस क्रम में पुलिस टीम ने थाना सदर निम्बाहेड़ा में अवैध अफीम डोडा चूरा बेचने के मामले में दो साल से फरार चल रहा आरोपी प्रेमसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपुत (शक्तावत) उम्र 38 साल निवासी बरखेड़ा जयसिंह थाना पिपलीया मण्डी जिला मन्दसौर एमपी को गिरफ्तार किया जाकर जप्त शुदा अवैध अफीम डोडा चुरा की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।

News-मीरा महोत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित
21 से 23 दिसंबर तक होगा आयोजन

चित्तौड़गढ़ 19 दिसंबर। संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष में 21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर आयोजित होने वाले मीरा महोत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने किले पर ट्रैफिक व्यवस्था, साउंड, लाइट, स्टेज, बैठक व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने एवं सर्दी से बचाव के आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी प्रसूति के अवसर देने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं को मीराबाई से जोड़ने हेतु सभी को प्रयास करने की बात कही। उन्होंने इस दौरान मीराबाई के जीवन से जुड़ी कलाकृतियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, यूआईटी सचिव कैलाश चंद्र गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, मीरा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण समाधानी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

News-अधेड़ की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ 19 दिसंबर। तीन दिन पूर्व पारसोली के राजगढ़ में एक अधेड़ की हत्या के मामले में पारसोली थाना पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत रविवार को सायं पारसोली थाने के राजगढ़ निवासी 50 वर्षीय मांगीलाल पुत्र भागाजी बैरवा के साथ उसके घर के बाहर आम रास्ते पर राजगढ़ के ही निवासी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा ने लकडी से मारपीट की, जिसकी सांवलिया जी हास्पीटल चित्तौड़गढ़ में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मौके पर से राजू बैरवा भाग निकला था। 

घटना में फरार आरोपी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक, एएसआई चंदन सिंह, कानि. मनोज कुमार, प्रीतम, जितेन्द्र व शीषराम लाल द्वारा मुख्य आरोपी पारसोली थाने के राजगढ़ निवासी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा को गिरफतार किया जाकर उक्त घटना में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है।

News-जन सहभागिता से भूजल प्रबंधन पर आयोजित हुई कार्यशाला

चित्तौड़गढ़ 19 दिसंबर। अटल भूजल योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को ऋतुराज वाटिका चित्तौडग़ढ़ में किया गया। कार्यशाला में अटल भूजल योजना के सहभागी विभागों के अधिकारीगण, पंचायत समिति चित्तौडग़ढ़ के ग्राम विकास अधिकारियो, प्रगतिशील किसानो एवं योजनान्तर्गत लाभान्वित किसानो ने भाग लिया। अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी डॉ शुभेन्द्र पाल सिंह ने योजना के लक्ष्यों एवं उदेश्यो के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाते हुए जन सहभागिता से भूजल के प्रबंधन पर जोर दिया साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गए जल सुरक्षा प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में सहायक नोडल अधिकारी कुणाल लिग्री द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। 

भूजल विभाग द्वारा करवाए जा रहे प्रोत्साहन राशि के कार्यो के बारे में वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक डॉ एम . एस . राणावत ने विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में भूजल विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुमंत शर्मा द्वारा कृषि कार्यो में नवाचारों को अपनाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में दिलीप कुमार सहायक अभियंता, हरिशंकर शर्मा आई.ई.सी. एक्सपर्ट, दीपेश मोहन शर्मा कृषि विशेषज्ञ, हिम्मत लाल चौधरी वरिष्ठ सहायक, सुनील कुमार, प्रमोद उपाध्याय, राधेश्याम गुर्जर उपस्थित रहे।

News-प्रशासन गांवो की ओर अभियान अभियान के अंतर्गत शिविर 19 से

चित्तौड़गढ़ 19 दिसंबर। प्रशासन गांवों के ओर अभियान के अंतर्गत 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास अधिकारी पंचायत समिति निम्बाहेड़ा लक्ष्मण लाल खटीक ने बताया की प्रशासन गांवो की और शिविर का आगाज दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति परिसर में शुरू होगा।

शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित आमजन के परिवादों का मोके पर ही निस्तारण किया जावेगा एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो एंव जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। साथ ही पालनहार पेंशन, पट्ट, शौचालय के आवेदन राशन कार्ड आधार कार्ड, जन आधार कार्ड जन्म मृत्यु से सम्बिधित परिवादो का निस्तारण किया जायेगा और चिकित्सा विभाग द्वारा विकलांग प्रमाण प्रत्र बनाने सम्बिधित कार्यवाही की जावेगी और राजस्व विभाग द्वारा नांमान्तरण और विधुत विभाग द्वारा बिजली से सम्बिधित समस्याओं का समाधान मौके पर ही कीया जावेगा।

विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक ने सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकरीयों को पाबन्ध किया की ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करा आम जन को शिविर में भाग लेकर अपनी अपनी समस्या का समाधान हेतु सुचित करायें। शिविर में ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी भाग लेगे तथा आम जन की विभागीय परिवेदनाओं की समीक्षा उमरान्त मौके पर ही निस्तारण करेगे सभी आम जन से अनुरोध है कि शिविर में आपकी किसी भी विभाग की व्यक्तिगत परिवेदनाओं का पजियन करा राहत प्राप्त करें।

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को 

चित्तौड़गढ़ 19 दिसंबर। जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक 19 दिसंबर, गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जनसुनवाई केंद्र में प्रातः 11 से 2:00 तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अभिलेख रामचंद्र खटीक ने प्रदान की।

News-19 से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह :  शिकायतों एवं लंबित मामलों का किया जाएगा निस्तारण, कलक्टर ने दिए निर्देश

चित्तौड़गढ़ 19 दिसंबर। भारतीय प्रशासन की प्रभावशीलता को बढ़ावा देने और नागरिक सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 19 से 24 दिसंबर तक गुड गवर्नेंस सप्ताह, 2024 के तहत प्रशासन गांवों की ओर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान ’प्रशासन गांव की ओर- 2024’ अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना और विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की तात्कालिक उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal