News-चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में पौधरोपण कार्यक्रम
सांसद, कलक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया पौधरोपण
चित्तौड़गढ़, 19 जुलाई। ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान’ एवं ‘हरित चित्तौड़ अभियान’ के तहत शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, प्रधान देवेंद्र कंवर सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने कहा कि पौधारोपण अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है। सभी लोग इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हर व्यक्ति अपने घर में, खेत पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगा रहा है। गांव में लोग सार्वजनिक रूप से पौधारोपण कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बीनू देवल, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, बीडियो अभिषेक शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, सरपंच रणजीत सिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
News-मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख की आर्थिक सहायता
चित्तौड़गढ़, 19 जुलाई। जिला कलक्टर ने अलग-अलग आदेश जारी कर जिले मे विभिन्न सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।
आदेशानुसार नवीन भील पुत्र मोहनलाल भील भेरूसिंह जी का खेड़ा तहसील बस्सी निवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके पिता मोहनलाल भील को 1 लाख रुपये तथा मदनलाल पिता हरलाल रेगर रामदेव जी का चंदेरिया तहसील चित्तौड़गढ़ निवासी की गाय के टक्कर मारने से घायल होने एवं उपचार के दौरान मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती बसंती देवी को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है। उक्त राशि संबंधित तहसीलदार की अभिशंषा के आधार पर स्वीकृत की गई है।
News-सफलता की कहानी : जनसुनवाई में कालू भील और भावना को मिली राहत
जिला कलक्टर ने तुरंत पेंशन दिलवाने के निर्देश दिए
चित्तौड़गढ़, । कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में बेगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयनगर में आयोजित राशि चौपाल कालू भील और भावना के लिए राहत भरी रही। जिला कलक्टर ने इनके दिव्यंगता पेंशन के प्रकरणों में हाथो- हाथ पेंशन स्वीकृत कर दी । बेगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयनगर के उणता गांव निवासी 9वी कक्षा के विद्यार्थी कालू पिता चुन्नीलाल भील को दिव्यांग होने के बावजूद दिव्यांगता पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जयनगर में रात्रि चौपाल के दौरान जब यह मामला जिला कलक्टर आलोक रंजन के संज्ञान में आया तो उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, सीएमएचओ आदि अधिकारियों को सभी विसंगतियों को दूर कर कालू भील को तुरंत दिव्यंगता पेंशन दिलवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जांचपुर निवासी बालिका भावना पिता पप्पू भील के दिव्यांगता पेंशन से जुड़े एक अन्य प्रकरण में जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी, ई मित्र व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को तुरंत आवेदन करवा कर पेंशन चालू करवाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने स्थानीय प्रधानाचार्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित स्थानीय अधिकारियों को इस प्रकार के प्रकरणों में पात्र व्यक्तियों को जागरूक कर लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।
News-जिला कलक्टर ने जिला उद्योग केंद्र एवं न्यू रीको इंडस्ट्रियल एरिया में किया पौधारोपण
जिले में अब तक लगभग साढ़े चार लाख पौधे लगाए जा चुके हैं
चित्तौड़गढ़, 19 जुलाई। 'हरित चित्तौड़' अभियान के तहत जिले में पौधारोपण कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र एवं टेकरी स्थित न्यू रीको इंडस्ट्रियल एरिया में पौधारोपण किया। यहां उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की एवं अधिकारियों और विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जिले में वृक्षारोपण को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर मार्बल विकास समिति ने नीम, जामुन, शहतूत, आम, कदंब, बादाम आदि प्रजातियों के करीब 450 पौधे लगाये, जिसे जिला कलक्टर ने बढ़ाकर 2000 पौधे करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन में जो वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे, इस हेतु लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिले में अब तक लगभग साढ़े चार लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और चित्तौड़गढ़ जिला वृक्षारोपण में राजस्थान के अग्रणी चार जिलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ को हरित बनाने के लिए प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सघन वन बनाया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति को बचाना और एक बेहतर पर्यावरण आने वाली पीढ़ी को देना बहुत जरूरी है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने एक वृक्ष मां के नाम अभियान का आह्वान किया है।
इस अवसर पर जिला वन अधिकारी विजय शंकर पांडे, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, रीको प्रबंधक सचिन शर्मा, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एस के सिंह, सहायक आयुक्त मोहित सिंह शेखावत सहित अधिकारी एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि गोपाल स्वरूप ओझा, गोविन्द लाल गदिया, सुरेश सिंघवी, विपिन नाहर, नरेन्द्र भंडारी, मनोहर तोषनीवाल, संजय दिलीवाल, राधेश्याम मंडोवरा, नाथूलाल मालु, प्रहलाद भराडिया, राकेश चोपडा, हरीश ईनानी, संदीप बिरला, अशोक श्रीमाल आदि उपस्थित रहे।
News-अवैध बजरी से भरे 6 डम्पर व 1 टेलर डिटेन
चित्तौड़गढ़, 19 जुलाई। साडास थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 06 डम्पर व एक ट्रेलर में भरी 260 टन करीब अवैध बजरी को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन हेतु कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी गंगरार रामेश्वर प्रसाद के सुपरविजन मे शुक्रवार को थानाधिकारी साडास कैलाशचन्द उ.नि. के निर्देशन में एएसआई गोपालसिंह, हैड कानि. राधेश्याम, कानि. मक्खनलाल व सुरेशनाथ द्वारा 6 डम्पर व एक ट्रेलर में अवैध रूप से भरी करीब 260 टन बजरी को डिटेन कर थाना पर खडा करवा कर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग चितौडगढ को सुचित कराया गया।
News-फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
चित्तौड़गढ़, 17 जुलाई। कस्बा निम्बाहेड़ा में कृषि भुमी के डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं। आरोपी कुटरचना कर फर्जी तरीके से जमीन के मालिक को बताये बिना ही उसके स्थान पर डमी मालिक खड़ा कर मुल मालिक के नाम की जमीन को बेचान कर फर्जी रजिस्ट्री कराते हैं। मामले में एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी शेष है।
पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ़ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जेर तफ्तीश प्रकरणो में वांछीत आरोपियों के धरपकड कार्यवाही के तहत परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व बद्रीलाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के निकटतम सुपरवीजन में रामसुमेर मीणा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के निर्देशन में ओमप्रकाश सउनि, रणजीत कानि, प्रमोद कानि, शिशपाल कानि, नरेन्द्र सिंह कानि. की टीम का गठन कर करबा निम्बाहेडा में कृर्षि भुमी के हमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में गिरोह का पर्दाफास करते हुए सरगना सहित 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जी की।
घटना
दिनांक 28.02.2024 को प्रार्थी मोहम्मद फैसल खान पिता मेहमुद खान मुसलमान निवासी घोसी मोहल्ला निम्बाहेडा ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मुझ फरियादी एवं मेरे परिवार मोहम्मद जावेद श्रीमति अख्तर जहाँ अब्दुल वाजिद के परिवार में स्व मोहम्मदी बेगम पत्नि स्व. हम्बीबुल्ला के पुस्तैनी जमीन मौजा सगवाडिया में खातेदारी कब्जे काश्त की आराजीयात वाके मौजा सगवाडीया प०६० बाड़ी तह० निम्बाहेड़ा की खातेदारी की आराजी स्थित है जिस पर सभी का काश्त करते है। मोहम्मदी की मुत्यु दिनांक 08.05.1999 को हो चुकी है उनके कोई सन्तान नहीं होने से मृतका के भाई एवं हम परिवार के सदस्यगण उक्त कृषि आरजियात की देखभाल कर रहे है। आराजी मोहम्मदी बेगम के नाम से खाते में चली आ रही है दिनांक 01.09.2023 को मेने उक्त आरजी की जमाबन्दी की नकल निकालने पर पता चला कि उक्त आराजी वर्तमान में राजेश पिता प्रहलाद तेली निवासी रानीखेडा के नाम पर दर्ज है जिस पर प्रार्थी द्वारा तहसील कार्यालय से नकल निकलावाई तो पता चला कि उक्त आरजयित को 01. नानूसिंह पुत्र मदनसिंह रावत उम्र 32 साल पैशा मजुदरी निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) 02. कैलाश चन्द आर्य पुत्र किशन लाल रेगर उम्र 42 साल पैशा खाद बीज की दुकान निवासी सेगवा हाल नीमडी का देवरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) 03 उदय लाल भैरूलाल रेगर उम्र 35 साल पैशा मजदुरी निवासी रानी खेडा पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) को राजेश पुत्र प्रहलाद तेली निवासी रानीखेड़ा के नाम पर विक्रय कर दी एवं उक्त रजिस्ट्री में गवाह प्रहलाद पुत्र बालचन्द्र तेली निवासी रानीखेडा एव गोपाल पुत्र मदनलाल तेली निवासी रानीखेडा के द्वारा रजिस्ट्री होने के पश्चात केता राजेश पुत्र प्रहलाद तेली निवासी रानीखेडा द्धारा षडयंत्र कर उपरोक्त जमीन के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर दिनाक 21.11.2016 को स्व मोहम्मदी बेगम पत्नि स्व. हब्बीबुल्ला के नाम से नानु सिंह ने स्वय के नाम रजिस्ट्री करवा ली जबकि मोहम्मदी की मुत्यु 08.05.1999 को हो चुकी थी उसके पश्चात नानु सिह के द्वारा दिनांक 18.02.2020 को उक्त जमीन रजिस्ट्री पुनः राजेश पुत्र प्रहलाद तेली निवासी रानी खेडा के नाम पर करवादी इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरिके से जमीन की रजिस्ट्री करवाई वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
तरीका वारदात
प्रकरण में अभियुक्त नानुसिंह पुत्र मदनसिंह रावत निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ के द्वारा प्रकरण के प्रार्थी मोहम्मद फैसल खान पुत्र मेहमुद खान मुसलमान निवासी घोसी मोहल्ला निम्बाहेडा की फुफी मृतका मोहम्मदी बेगम के स्थान पर किसी डमी महिला को मोहम्मदी बेगम बना कर स्वय नानु सिंह द्वारा वक्त रजिस्ट्री गवाह कैलाशचन्द्र आर्य एवं उदयलाल रेगर से डमी महिला की मोहम्मदी बेगम के रूप में पहचान करा स्वंय के नाम दिनांक 21.11.2016 को रजिस्ट्री करवा उपरोक्त जमीन को मौहम्मद शहजाद खान पुत्र मौहम्मद मिया खान पठान जाति मुसलमान उम्र 32 साल पैशा व्यापार निवासी डाक बंगला रोड कैची चौराया निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ ने स्वय की रिस्तेदार की होना बता षडयंत्र में शामिल होना पाया गया एवं पुनःनानु सिंह द्वारा दिनांक 18.02.2020 को उक्त जमीन की रजिस्ट्री राजेश पुत्र प्रहलाद तेली निवासी रानी खेडा के नाम पर करवाना पाया गया।
कार्यवाही पुलिस प्रकरण में अनुसन्धान से अभियुक्तगण 01. नानूसिंह पुत्र मदनसिंह रावत उम्र 32 साल पैशा मजुदरी निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) 02. कैलाश चन्द आर्य पुत्र किशन लाल रेगर उम्र 42 साल पैशा खाद बीज की दुकान निवासी सेगवा हाल नीमडी का देवरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) 03 उदय लाल भैरूलाल रेगर उम्र 35 साल पैशा मजदुरी निवासी रानी खेडा पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) 04 मौहम्मद शहजाद खान पुत्र मौहम्मद मिया खान पठान उम्र 32 साल पैशा व्यापार निवासी डाक बंगला रोड कैची चौराया निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ के द्वारा कूटरचना कर फर्जी तरीके से जमीन के मृतका मोहम्मदी की मृत्यु होने के बाद उसके स्थान पर डमी महिला को खड़ा कर मुल मालिक के नाम की जमीन को बेचान कर फर्जी रजिस्ट्री कराना पाया जाने से थाना कोतवाली निम्बाहेडा की टीम ओमप्रकाश सउनि, कानि रणजीत, प्रमोद व शिशपाल का गठन कर दिनांक 18.07.2024 को आरोपी नानूसिं रावत, कैलाश चन्द आर्य रेगर, उदय लाल रेगर व मौहम्मद शहजाद खान को गिरफ्तार किया गया। एव उपरोक्त चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में पुछताछ करने पर उपरोक्त जमीन वर्ष 2020 में 28,00,000 लाख रूपये में बेचान कर रूपये का आपस में बटवारा करना बताया एवं डमी महिला जो मृतका मोहम्मदी बेगम के स्थान पर खड़ी हुई के बारे में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
शेष गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तगणो के नामः- आमना खातुन पत्नि इब्राहिम मोहम्मद ल निवासी चित्तौडगढ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal