चित्तौड़गढ़-2 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़-2 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Chittorgarh

News-हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से निर्मित मेस भवन पुलिस को समर्पित

जिले में पुलिस लाईन व थानों की स्थिति को बेहतर  बनाने तथा प्रत्येक पुलिसकर्मी को बेहतर सुविधाएं प्रदान किये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के निर्देशन में थानों के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। इसी क्रम में शनिवार को जिला मुख्यालय की पुलिस लाईन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से निर्मित पुलिस मेस (भोजनालय) के नए भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत व हिंदुस्तान जिंक चन्देरिया लेड ज़िंक स्मेल्टर के लोकेशन हैड कमोद सिंह ने फीता काटकर किया।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत यह सुविधा दी गई है। नए भवन में गैस चूल्हा व आधुनिक मशीनों से खाना बनेगा, जहां 100 पुलिस कर्मी एक साथ कुर्सी टेबल पर बैठ कर खाना खा सकते है। मेस भवन में मनोरंजन के साधन, एलईडी टीवी आदि व्यवस्था के साथ विश्राम के लिए आठ कमरे बनाये गए है। हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से एक करोड़ 30 लाख रुपये  की लागत से बने इस भवन से पुलिस कर्मियों को इससे और अधिक सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर हिंदुस्तान जिंक के लोकेशन हैड कमोद सिंह, एक्सटर्नल लाइजनिंग हैड अनूप के. आर. व एच. आर. हैड अनूप कुमार, जिंक के कामख्या सिंह, सुनील साबला, विशाल अग्रवाल, मुकेश मूंदड़ा, एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह, ग्रामीण सचिन शर्मा, यातायात जोगेंद्र सिंह, साइबर गोपाल चंदेल, थानाधिकारी कोतवाली अध्यात्म गौतम, सदर भवानी सिंह, संजय शर्मा, श्याम राज, संचित निरीक्षक अनिल पांडे, लाइन ऑफिसर धर्मचंद, हवलदार मेजर देवेन्द्र सिंह, मेस मेनेजर कालूराम सहित पुलिस लाईन व मुख्यालय के नजदीक थानों के जवान आदि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal