चित्तौड़गढ़ 2 अक्टूबर 2023 । ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध एवं खेल से जुडी खबरे
News-एनडीपीएस तस्करी मामले में 18 साल से फरार मफरुर गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ 1 अक्टूबर 2023 । वर्ष 2005 के 13 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा की तस्करी के मामले में फरार मफरुर आरोपी जगीरा सिंह को कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या, हत्या का प्रसास, लुट, डकैती, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, पेरोल से फरार होने एवं राज्य कार्य मे बाधा पहुचाने संबंधी 15 से अधिक प्रकरणों में लिप्त होकर पिछले 18 सालों से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि वर्ष 2005 में 9 जुलाई को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 1304 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्ती के मामले में एस्कॉर्ट कर रहे आरोपी जगीरा सिंह की तलाश व गिरफ्तारी के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के सुपरविजन मे एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता कानि झाबर मल व रामकेश की टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा सुचना संकलन व खास मुखबीर से सूचना के आधार पर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा का मफरुर घोषित आरोपी हरियाणा के 4 मील एपी रोड ढढुर जिला हिसार निवासी जगीरा सिह पुत्र प्यारा सिह जाट सिख को हिसार हरियाणा से लाकर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी जगीरा सिंह के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रसास, लुट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, पेरोल से फरार होने एवम राज्य कार्य मे बाधा पहुचाने संबंधी 15 से अधिक प्रकरण राजस्थान के हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद आदि जगह दर्ज है।
पुलिस टीम- एएसआई सुरज कुमार, कानि. रामकेश, झाबर मल, राकेश, हेमंत व जगदीश बिश्नोई थाना कोवताली निम्बाहेडा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal