News-कोयले में मिलावट कर 41 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 19 दिसम्बर। वण्डर सिमेन्ट फेक्ट्री मे आने वाले कोयले मे मिलावट कर 41 लाख 90 हजार रूपये की धोखाधडी करने के आरोपी राणा प्रतिपाल सिंह को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस से गुजरात के सुरेन्द्र नगर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार 08 जुलाई को प्रमोद कुमार चौधरी उर्फ प्रभुराम पुत्र राउराम जाट उम्र 40 साल निवासी पूजानगर निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितौड़गढ ने थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर रिपोर्ट देकर बताया कि सामा इन्टरप्राईजेज कस्बा थानगढ़ जिला सुरेन्द्रनगर (गुजरात) के मालिक ईस्माईल भाई पुत्र बोदु भाई उम्र 44 साल निवासी जामनगर गुजरात व प्रतिनिधि प्रतिपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह राजपूत निवासी थानगढ़ ने निष्पादित ईकरारनामा की शर्ताे का उल्लंधन करते हुए काण्डला बदंरगाह मे ईम्पोर्ट कोयले को मोरबी गुजरात मे लाकर कोयले मे इस प्रकार का निम्न गुणवता का कोयला मिक्स कर बदनियती व धोखाधड़ी करके ओमश्री कार्गाे निम्बाहेडा को आर्थिक नुकसान पहुंचाने तथा ओम श्री कार्गो कम्पनी निम्बाहेडा की साख गिराने का काम किया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर नुकसान का भुगतान करवाने व उचित कानुनी कार्यवाही करने के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सूरज कुमार द्वारा शुरू की गई।
आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन व थानाधिकारी पुलिस कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन मे सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार व कानि देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा सामा इन्टरप्राईजेज कस्बा थानगढ़ जिला सुरेन्द्रनगर (गुजरात) के मालिक ईस्माईल भाई पुत्र बोदु भाई उम्र 44 साल निवासी जामनगर गुजरात व प्रतिनिधि प्रतिपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह राजपूत निवासी थानगढ़ की तलाश हेतु लगातार पांच दिन तक आरोपी की लोकेशन के आधार पर जामनगर, राजकोट, काण्डला, मोरबी गुजरात मे तलाश की।
आरोपी प्रतिपाल सिंह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा तथा अपने फोन को बंद कर अन्य फोन या दौस्तो के फोन को प्रयोग मे ले रहा था। काफि हद तक प्रयास के बाद पुलिस ने साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार की सहायता से आरोपी को थानगढ स्थित अपने निवास से गिरफतार किया गया। मामले मे शेष बचे आरोपी सामा इन्टरप्राईजेज कस्बा थानगढ़ जिला सुरेन्द्रनगर (गुजरात) के मालिक ईस्माईल भाई पुत्र बोदु भाई उम्र 44 साल निवासी जामनगर गुजरात की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि काण्डला बदंरगाह मे ईम्पोर्ट कोयले को मोरबी गुजरात मे लाकर कोयले मे इस प्रकार का निम्न गुणवता का कोयला मिक्स कर दिया जाता हैं जिससे मालुमात नही पडे कि कोयला असली है या नकली और उसे फैक्ट्रीयो को सप्लाई कर दिया जाता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal