चित्तौड़गढ़-20 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़-20 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
chittorgarh

News-पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर हत्या करने के वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार
पूर्व में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं

चित्तौड़गढ़, 20 नवम्बर। कस्बा निम्बाहेड़ा में 10 अगस्त को कृषि मंडी के सामने एक व्यक्ति की मारपीट व हत्या करने के मामले में फरार चल रहे वांछित तीन आरोपियों को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक रूप सिंह देवास मध्यप्रदेश से निम्बाहेड़ा किसी प्रकरण में पेशी पर न्यायालय आया था। मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। तीन आरोपी अभी और शेष है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 10 अगस्त को मध्यप्रदेश के दुर्गानगर खटाम्बा थाना नोटप्रेस जिला देवास निवासी रूप सिंह अपनी दो बहनों व पत्नी के साथ निम्बाहेड़ा में पेशी के लिए आया था। न्यायालय से पेशी के बाद देवास जाने के लिए टेम्पो से रेलवे स्टेशन जाते समय कृषि मंडी के सामने मोटर साइकिल लगा रोककर बरडा बोरखैडी थाना निम्बाहैडा निवासी अशोक पुत्र बालू साठिया व अन्य ने रूप सिंह के साथ मारपीट की, जिससे रुपसिंह का सिर फुट गया व पैर टूट जाने से रूप सिंह की ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने का थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। 

थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. मय जाप्ता द्वारा रूप सिंह की हत्या के मामले में 27 अगस्त को मुख्य आरोपी बरडा बोरखैडी थाना निम्बाहैडा अशोक पुत्र बालु साठीया व मदन लाल साठिया पुत्र भारत साठिया को गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भिजवाये गये थे।

प्रकरण में वांछित आरोपी की तलाश हेतू एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी रामसुमेर पु.नि. मय जाप्ता एएसआई बृजेश सिंह, सूरज कुमार, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि राकेश, रतन सिंह, रामकेश व अमित की टीम का गठन किया गया। 

रविवार को मामले में वांछित आरोपी बरड़ा बोरखेड़ी थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 27 वर्षीय सुरेश साठीया पुत्र बालू साठिया, 32 वर्षीय दौतल उर्फ दौलतराम साठिया पुत्र बालू साठिया एंव 21 वर्षीय सागर साठिया पुत्र बालू साठिया को गिरफ्तार किये है। प्रकरण में अभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी शेष होकर अनुसंधान जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal