चित्तौड़गढ़- 20 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़- 20 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ 20 सितंबर 2023। संभाग के चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध, खेल एवं अन्य क्षेत्र से जुडी खबरे

News- मौसमी बीमारियों के प्रकोप से आमजन प्रभावित

जिले में मौसमी बिमारियों का प्रकोप बढने से चिकित्सालयो में रोगियों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। मौसम में लगातार हो रहे परिर्वतन के कारण डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस जैसी बीमारी पैर पसार रही है, जिसके कारण चिकित्सालयो में चिकित्सक कक्ष से लेकर वार्डो में रोगियों की भीड़ लग रही है। बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बिमारियों के चलते जिला चिकित्सालय में मरीजों की भारी भीड़ पड़ रही है, रोगियो की संख्या बढने से वार्डो में फर्श पर लैटाकर रोगिया का उपचार करना पड़ रहा है। 

बरसात के मौसम में जल जनित बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं, जिससे जिला चिकित्सालय में करीब 3 गुने मरीज आउटडोर में पहुंच रहे है। पर्ची काउंटर, दवा काउंटर और चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। खास तौर पर महिला बाल चिकित्सालय के शिशु वार्ड सहित शिशु विशेषज्ञों के कक्ष के बाहर व घरों के बाहर बच्चों में बिमारी फैलने से हालात चिंताजनक है। मौसमी बीमारियों के कारण जिला चिकित्सालय सहित सभी छोटे बड़े चिकित्सालयों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। 

News-बढती बिमारियों से प्रशासन बेखबर

एक ओर मौसमी बिमारियो का प्रकोप बढता जा रहा है, वही दूसरी ओर जिला प्रशासन एंव नगर परिषद प्रशासन ऐसे हालातमे भी पूरी तरह बेखबर नजर आ रहे है। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा मच्छर जनित रोगो से बचाव के लिये फौगिंग सहित किसी भी प्रकार की गतिविधियों को नजर अंदाज करने से रोगियों की सख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कमोबेश जिला मुख्यालय के ऐसे हालात को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की केवल कल्पना ही की जा सकती हैै। प्रावधान अनुसार शहरी क्षेत्रों में शहरी निकाय एंव ग्रामीण क्षेत्रो में पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा मलेरिया रोधी कार्यवाही की जाती है लेकिन उसके अभाव में शहर एंव ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोगों की चपेट में आ रहे है। नगर परिषद के पास फौगिंग के लिये उपलब्ध बड़ी मशीन लम्बे अर्से से नकारा पड़ी है। ऐसी स्थिति में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गये संसाधन भी नाकाफी साबित हो रहे है।

News-सावा को उप तहसील का दर्जा मिलने पर जताया आभार 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनगढ़ बावजी आगमन पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रस्ताव पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सावा को उप तहसील का दर्जा मिलने की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने सोमवार को गांव स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में जाड़ावत का आभार जताते हुए स्वागत कर सावा में उप तहसील की घोषणा व विकास कार्यों से प्रभावित होकर 151 युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं 2023 के आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य की गहलोत सरकार को रिपीट करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विक्रम जाट, अर्जुन रायका, रघुवीर सिंह, कन्हैया लाल मेघवाल, अवदेश नवाल, विजय सिंह, मोनु पंडित, मोहन पुर्बिया, अकरम हुसैन, दीपक जोशी, विष्णु मेघवाल, विशाल श्रोत्रीय, राहुल खटीक, विजय बैरागी, गोविन्द सेन, मुकेश जोशी एवं लोकेश मेघवाल के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

News-महासंघ के कार्मिक 22 को करेंगे ध्यानाकर्षण प्रदर्शन 

समग्र शिक्षा द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया। 

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पदेन परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कृष्णा चाष्टा नेे बताया कि राजकीय विद्यालय में अध्ययरत कक्षा 1 से 12 वी तक के पात्र चिन्हित विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए मंगलवार को जिला मॉडल संदर्भ कक्ष पर श.मे.न.सिं.रा.उ.मा. विद्यालय में शिविर के प्रथम दिवस पर चार ब्लॉक बडीसादडी, डूंगला, चित्तौड़गढ़, गंगरार को आमंत्रित किया गया जिसमें कुल 77 दिव्यांग, अभिभावक, संदर्भ व्यक्ति एवं विशेष शिक्षकों के साथ भाग लिया। 

शिविर का उद्घाटन चिकित्सक एवं एलिम्को दल की उपस्थिति में एपीसी डॉं लीला चतुर्वेदी, कार्यक्रम अधिकारी लोकेश नारायण शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता मीणा, डॉ. लोकेन्द्र गोयल, डॉ. विनोद धाकड, डॉं. राजेश स्वामी, डॉ. बृजेश धाकड, टीना दाधिच, सारिका पंवार, डॉं. राकेश करसोलिया, ओमप्रकाश खोखर पी एण्ड ओ, कृष्णा गुप्ता, नरेष कुमार, शुभम बेनिवाल उपस्थित रहे। 

अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि पात्र बालक-बालिकाओं को भारतीय कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण निगम के पुनर्वास विशेषज्ञ द्वारा मूल्यांकन पश्चात् ट्राई साईकिल-3, व्हीलचेयर-10, केलीपर्स-6, बैसाखी-4, श्रवण यंत्र -4, रोलटर-6, ब्रेल किट-01, एमआईएस किट-10, सीपी चेयर-4, आदि उपकरण की अभिशंषा कर आवेदन तैयार किये गये। उपस्थित बालक-बालिकाओं में से 50 मेडिकल प्रमाण पत्र, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रतिनिधि दिनेश नुवाल द्वारा 10, निःशुल्क यात्रा बस पास, रेल के रियायती पास, आस्था कार्ड व आवेदन तैयार किये। 

शिविर का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी किया गया। शिविर के सफल आयोजन हेतु शबीया कौसर, कैलाश चन्द्र धोबी, राजीव अग्रावत, जीवन अहीर, विजय सिंह, उमा जोशी, प्रदीप पिलानियां, सुभाष चन्द्र, आशीष, रजनी, लाली जोशी, रामरतन जाट, कैलाश चद्र जोश, रमेश चन्द्र सेन आदि अपनी सेवाऐं दे रहे है।

News-जुलूस के दौरान बिना स्वीकृति डीजे बजाने पर डीजे जब्त 

चित्तौड़गढ़। सामाजिक कार्यक्रम में शोभायात्रा के दौरान बिना स्वीकृति के जुलुस में डीजे बजाने पर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर डीजे चालक एवं संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सदर थाना पुलिस ने डीजे को जब्त कर डीजे चालक को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 4 सितम्बर को एक सामाजिक कार्यक्रम में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान बिना स्वीकृति के डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने के बावजूद शोभायात्रा के दौरान बिना स्वीकृति के जुलुस में डीजे बजाने पर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर डीजे चालक एवं संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान समाज की शोभायात्रा के दौरान बिना स्वीकृति के जुलुस में डीजे बजाने पर मंगलवार को डीजे को जब्त कर चालक गुर्जर मोहल्ला डुंगला निवासी मुकुल पुत्र किशनलाल ढोली को गिरफ्तार किया गया है।

News-जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन 20 व 21 को 

कला उत्सव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय की माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में कलात्मक प्रतिभा को पहचानने उसे पोषित करने प्रस्तुत कर कला को बढ़ावा देने की पहल है, कला शिक्षा जिसमें प्रमुख रूप से संगीत नाटक नृत्य दृश्य कलाएं एवं ललित कलाएं प्रमुख हैं। 

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जया रानी राठौर के अनुसार समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में अनुमोदित गतिविधि कला उत्सव का आयोजन नवाचारी गतिविधि के रूप में किया जाना है। कला उत्सव की परिकल्पना विद्यार्थियों को एक समन्वित मंच उपलब्ध कराने का प्रयास है, जहां सामान्य दिव्यांग विद्यार्थी भिन्न क्षमताओं और विभिन्न आर्थिक सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थी एक साथ अपनी क्षमताओं का उत्सव मना सके। 

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी के अनुसार प्रत्येक कला क्षेत्र की प्रतियोगिता एकल रहेगी प्रतियोगिता में निम्नांकित कला रूप सम्मिलित किए गए हैं, जिसमें संगीत गायन शास्त्रीय, पारंपरिक लोक संगीत, वादन स्वर वाद्य, नृत्य शास्त्रीय नृत्य, नृत्य पारंपरिक लोक नृत्य, दृश्य कला स्थानीय खिलौने एवं खेल, नाटक एकल अभिनय प्रमुख हैं। 

प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 सितंबर 2 दिन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। कला उत्सव में कुल 10 गतिविधियां शामिल की गई हैं। हर गतिविधि में प्रथम रहे छात्र एवं छात्रा को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 170 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है सबसे अधिक पंजीयन पारंपरिक लोक नृत्य में 69 हैं और सबसे कम पंजीयन शास्त्रीय संगीत गायन में तीन है। प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक तैयारी ज्योति लड्ढा, संजय कोदली, सत्यनारायण लक्षकार, सत्यनारायण बारेठ, भगवती लाल सालवी, रणजीत सिंह के सानिध्य में की गई।

News-कन्नौज में दो करोड़ की राशि के कार्याे के हुए लोकार्पण 

विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के ग्राम कन्नौज में विधायक मद व अन्य मद से निर्मित दो करोड़ से अधिक के विकास कार्याे का लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किया। 

विधायक आक्या ने बताया कि कन्नौज, नवाबपुरा व भीलगट्टी में डीएमएफटी मद से 25 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, 15 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 15 लाख की लागत से जल व्यवस्था के कार्य, गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। इसी क्रम में 21 लाख की लागत से 8 सामुदायिक भवन व 13 लाख की लागत से 4 सड़क निर्माण कार्य कराने के साथ ही कुल दो करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि भदेसर मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, मार्केटिंग चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़, तेजपाल रेगर, चतुर्भुज रेगर, देवीलाल धाकड़, गोटु सुथार, देवीलाल माली, उमेश पालीवाल, सीमा जागेटिया, मंजु जागेटिया, गिरधारीलाल जागेटिया, रतन गायरी थे।

इस अवसर पर राजकुमार सुखवाल, सोहन आचार्य, नरेन्द्र पाराशर, मनीष वैष्णव, हरीश सामरिया, शंकर मूंदड़ा, फजल मोहम्मद, राजेश जागेटिया, राहुल मूंदड़ा, प्रकाश जाट, पप्पु धाकड़, मोहनलाल धाकड़, शंभु तेली, सत्यनारायण मंत्री, रामेश्वर जाट, माधु प्रजापत, मोतीलाल सुखवाल, लाल मोहम्मद, अजीत मोहम्मद, भोपालसिंह, अशोक रायका, हीरालाल रायका सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

News-माहेश्वरी समाज की नगर इकाईयों की बैठक आयोजित 

माहेश्वरी समाज की नगर की इकाइयों के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक काफी समय से लंबित नगर व जिला सभा के चुनावों के संदर्भ में माहेश्वरी समाज प्रताप नगर महेश भवन पर रखी गयी जिसमें आनंद विहार अध्यक्ष गोपाल लाल मूंदडा, कमलेश जेथलिया, शिव प्रकाश मंत्री, सुनील राठी, शास्त्री नगर के अध्यक्ष रमेश सोनी, सचिव धर्मेंद्र सोमानी, अशोक नगर अध्यक्ष शंकरलाल गगरानी, सचिव संजय लड्ढा, प्रताप नगर अध्यक्ष रामेश्वर लाल गदिया, सचिव महेंद्र कोठारी, सेतु मार्ग अध्यक्ष बालमुकुंद सोमानी, सचिव राजेश धूत, महेश नगर अध्यक्ष राजेश काबरा, चन्देरिया अध्यक्ष कमलेश, देवपुरा नगर पालिका कॉलोनी अध्यक्ष प्रहलाद राय हेड़ा, कुंभानगर अध्यक्ष बालकिशन धूत उपस्थित रहे।

News-रोटरी क्लब का जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का आयोजन 

रोटरी क्लब चित्तौड़गढ़ ने मनोज भोजवानी की अध्यक्षता में पुणे के मोहन पालेशा टेड एक्स स्पीकर का अभिभाषण जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का आयोजन करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ रोटेरियन के द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। आर के न्याति और मनोहर तोषनीवाल ने मोहन पालेशा का उपरणा और पगड़ी पहना कर स्वागत किया। मोहन पालेशा की पंक्तियां- पटाखों की दुकान से दूर हाथों में कुछ सिक्के गिनते हुए मैंने उसे दिखा। एक गरीब बच्चे की आंखों में दिवाली को मरते देखा। थी चाह उसे भी नए कपड़े पहनने की पर उंगलियों से पुराने कपड़ों को साफ करते देखा। तुमने देखा कभी चांद पर बैठा पानी मैंने उसके रुखसर पर बैठा देखा। हम करते हैं सदा अपने गमों की नुमाइश मैंने उसे अपने गम चुपचाप पीते देखा। कार्यक्रम में नरेंद्र चोरडि़या और अरविंद बल्दवा ने स्मृति चिन्ह दिया। वंदना भंडारी ने अतिथि परिचय दिया। हितेश श्रीमाल ने आभार व संचालन कुंतल तोषनीवाल ने किया।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal