News-कृषि, उद्यान एवं आत्मा विभाग की समीक्षा बैठक
चित्तौड़गढ़ 21 अगस्त। कृषि, उद्यान एवं आत्मा विभाग की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कृषि में खाद की स्थिति, आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया की अत्यधिक डीएपी के उपयोग से भूमि खराब हो रही है एवं एसएसपी को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया, जिससे फसलों को सल्फर अलग से मिल जाता है तथा डीबीटी योजनाओं में फॉर्म पौण्ड, तारबंदी के लक्ष्य की 150 प्रतिशत प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में निर्देश दिये की समय पर किसानों को क्लेम मिले। उद्यान एवं आत्मा विभाग में सभी लक्ष्य की प्राप्ति समय पर की जावें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मलहोत्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, नाबार्ड से डूडी. संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट, राजाराम सुखवाल, परियोजना निदेशक (आत्मा) उपस्थित रहे।
News-रोजगार सहायता शिविर 28 अगस्त, 2024 बुधवार को ग्रामीण हाट बाजार, कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ मे होगा आयोजित
चित्तौड़गढ़, 21 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2024 बुधवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर, ग्रामीण हाट बाजार, कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी राहुल देव सिंह ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक एस.एस.सी.आई, उदयपुर, जी 4एस, गुरूग्राम, एलएण्डटी, गुना, जुबीलेन्ट फर्टीलाईजर, नितिन स्पीनर्स, बेगूं भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड, एलएण्डटी, अहमदाबाद, मनोमय टैक्स इंडिया लि. गंगरार, आईपीई ग्लोबल जयपुर, एल्कोन बान्स वायरिंग सिस्टम, भिवाडी, संगम इंडिया लिमिटेड, भीलवाडा, चैतन्य इंडिया फिन केडिट प्रा.लि., बेंगलुरू, रेनॉट्स वेलनेस प्रा. लि., महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, जयपुर (मेवाड यूनिर्सिटी द्वारा), अन्नपूर्णा फाइनेंस प्रा.लि., उदयपुर, सी. के. मोटर्स, चित्तौडगढ, वी गीत ऑटो कम्पोनेंट प्रा.लि., अहमदाबाद इत्यादि द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही रिलेशनशिप मैनेजर, फील्ड ऑफीसर, सुरक्षा प्रहरी, सुपरवाईजर, ऑपरेटर, अकुशलकर्मकार एवं आईटीआईतकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, रिटेल मार्केटिंग, विनिर्माण क्षेत्र, ऑटोमोबाईल्स, बीमा सलाहकार इत्यादि के पद पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा रखते है, उनके लिए लगभग 1300 रिक्तियां उपलब्ध है, योग्यता आठवी पास सेकन्डरी, सीनीयर सेकन्डरी, स्नातक, स्नोतकोत्तर, सभी व्यवसाय मे आईटीआई पास, डिप्लोमा/बीटेक इत्यादि । इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज, पैनकार्ड/आधार कार्ड/वोटरआईडी / राशन कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए लागू) इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी या रिज्यूमें साथ लावें।
News-ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का पर्दाफाश
एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी का ट्रेक्टर व ट्रोली बरामद
चित्तौड़गढ़, 21 अगस्त। गंगरार थाना पुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र से चुराया गया ट्रेक्टर व ट्रोली बरामद किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 30 अप्रेल की रात्री को बोलो का सावता थाना गंगरार से किशनलाल रेगर के घर के बाहर खडा ट्रेक्टर मय ट्रोली को अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले मे गंगरार थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारम्भ की जाकर चोरियों की घटनाओ की रोकथाम एवं खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ परबत सिंह जैतावत एवं वृताधिकारी गंगरार रामेश्वरलाल के निर्देशन में थानाधिकारी गंगरार फूलचन्द पुनि के नेतृत्व मे हैडकानि. लेहरीलाल, प्रमोद कुमार, कानि. दिनेश कुमार, रामस्वरूप, रिद्वकरण व ओमप्रकाश द्वारा सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलित करते हुए ट्रेक्टर चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी भीलवाड़ा जिले के चाखेड थाना बागोर हाल जवासिया थाना हमीरगढ निवासी तेजमल उर्फ सत्तु पुत्र रामचन्द्र कुम्हार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का ट्रेक्टर मय ट्रोली बरामद किया गया। आरोपी से अन्य प्रकरणो में चोरी गये ट्रैक्टर ट्रॉली के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है एवं साथी आरोपियों की तलाश जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal