News-सब्जी के कैरिटो की आड़ में अफीम डोडाचूरा की तस्करी
चित्तौड़गढ़, 21 जनवरी। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रक में सब्जी के कैरिटो की आड़ में अफीम डोडाचूरा की तस्करी करते 12 क्विंटल 47 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर कार से ट्रक की पायलेटिंग करते दो आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह के नेतृत्व में कानि मनोज, प्रीतम, शीशराम, जितेन्द्र, रतनसिंह व हरिकृष्ण द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु गश्त की जा रही थी।
गश्त के दौरान सूचना के आधार पर हाईवे रोड पारसोली बस स्टेण्ड पर नाकाबंदी की जाकर आकस्मिक चेकिंग की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान चितौडगढ की तरफ से एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार आई, जिसमें सवार दो युवको को रुकवाकर नाम पता पूछते हुए रात्री के समय घूमने का कारण पूछा गया तो दोनो पुलिस को देखकर घबरा गए। युवको ने अपना नाम पारसोली थाने के तोरणिया निवासी सांवरिया लाल पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर व पारसोली थाने के उमरथूना निवासी गौरीलाल उर्फ गौरुलाल पुत्र भैरुलाल गुर्जर बताया। रात्री के समय घूमने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे सके। कार में सवार युवको से कडाई से पूछताछ करने पर राजगढ़ की तरफ से अफीम डोडाचूरा से भरा हुआ ट्रक आना एवं ट्रक के आगे आगे चलकर पायलेटिंग करना बताया। दोनो युवको से पूछताछ के दौरान चितौडगढ से एक ट्रक आया जिसके पीछे की बॉडी पर काला तिरपाल बांधा हुआ था। ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो ट्रक के केबिन में दो व्यक्ति मिले।जिनके नाम पते पूछने पर दोनो ने अपना नाम बेगूं थाने के झाला मस्जिद के पास सलावटो का मोहल्ला बेगूं निवासी वसीम खां उर्फ पाले खां पुत्र मोहम्मद रफीक व रिजवान हुसैन पुत्र जमील खां पठान होना बताया।
ट्रक के अन्दर सब्जी के प्लास्टिक के कैरिट भरे हुए पाये गए। ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के अन्दर प्लास्टिक के कैरिटो की आड में अफीम डोडाचूरा से भरे हुए 59 कट्टे भरे हुए पाये गए। जिनका वजन किया गया तो कुल वजन 12 क्विंटल 47 किलो 270 ग्राम हुआ। उक्त अवैध डोडाचूरा, कार व ट्रक को जब्त कर चारो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर चारो आरोपियों को गिरफतार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal