Chittorgarh -21 जून 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh -21 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
chittorgarh

News-नगरपालिका के नाम से फर्जी पटटा जारी कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 21 जून। नगरपालिका निम्बाहेडा के नाम से फर्जी पटटा जारी कर ठगी करने वाले।आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफतार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाने के टोप-10 मे वांछित में शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ जिन्दल ने थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि निम्बाहेड़ा निवासी करण सिंह पुत्र हनुमान सिंह को स्वयं के नाम से 2800 वर्गफीट का कुटरचित पट्टा जावेद व मो. चान्द द्वारा दिया गया था। इसके लिये करण सिंह ने उन्हें पांच-छः किस्तो में कुल 15 लाख रूपये दिए। जब उसने नगरपालिका में उक्त तथाकथित पट्टे के बारे में जानकारी की तो उसे पता चला कि यह पट्टा पूर्ण तथ्य फर्जी है और नगरपालिका में कोई रसीद भी जमा नहीं है। सम्बन्धित आरोपी जावेद व मो. चान्द के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया। नगरपालिका रिकार्ड में सम्बन्धित भूमी शाखा प्रभारी की रिपोर्ट अनुसार उक्त पट्टे का कोई रिकार्ड नगर पालिका में मौजूद नहीं है और न ही कोई पालिका में पत्रावली लगाई गयी है। 

सम्बन्धित के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर विस्तृत जांच कर अपराध कारित करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट दी गई। जिस पर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई देवेन्द्र सिंह के जिम्मे किया गया।

घटना को शीघ्र ट्रेस आउट करने के निर्देश दिए गये। एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेडा के निर्देशन में थानाधिकारी रामसुमेर मीना द्वारा सहायक उप निरिक्षक देवेन्द्र सिंह मय जाप्ता हैडकानि हरविन्दर सिंह, कानि हेमन्त कुमार की गठीत टीम द्वारा आसुचना सकलन कर एवं सूचना प्राप्त कर मामले में वांछित आरोपी सामुदायिक भवन के सामने ईशाकाबाद निम्बाहेडा निवासी 44 वर्षीय जावेद खान उर्फ मोहम्मद जावेद खान पुत्र मोहम्मद शफीक खान पठान को गुल नगरी ईदगाह के पास जयपुर किराना स्टोर के सामने वाली गली भीलवाड़ा से डिटेन किया गया।

पुलिस पुछताछ में आरोपी जावेद ने बताया की उसके द्वारा जारी पटटे पर चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका निम्बाहेडा के हस्ताक्षरो वाले पटटे को स्केन कर पटटा जारी करना बताया, जिसे गिरफतार किया गया। आरोपी जावेद को थाना स्तर के टॉप10 वांछित अपराधी में शामिल किया गया था। प्रकरण में आरोपी जावेद का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

News-नये अपराधिक कानून (New Criminal Law) के संबध में प्रशिक्षण का आयोजन

चित्तौड़गढ़, 21 जून। नए अपराधिक कानून (New Criminal Law) एक जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू होने जा रहे है। जिसका व्यापक प्रशिक्षण पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के ऑनलाईन व ऑफलाईन के अलावा सेमिनार तथा वर्कशॉप के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसी संदर्भ में पुलिस महकमें में सभी पदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न प्रशिक्षण केंन्द्रों, रेंज व जिला मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे है, साथ ही ऑनलाईन प्रशिक्षण द्वारा भी स्टॉफ को प्रशिक्षित करवाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर नये अपराधिक कानूनों के प्रशिक्षण हेतु 19 जून से लगातार ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय श्री चैतन्य स्कूल के सभागार में आयोजित करवाया जा रहा हैं। इसके अलावा ऑफलाइन प्रशिक्षण भी करवाया जा रहा है। जिसमे कुल 1447 पुलिस कर्मचारीगण व जिले के थानों के थानाधिकारियों, अनुसंधान अधिकारियों तथा विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित पुलिस मुलाजमानों द्वारा (New Criminal Law) पर सारगर्भित प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। एडीजी ट्रेनिंग बी.एल.मीणा के निर्देश पर जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी से ऑनलाइन अनुभूत सेवाएँ प्रदान कर प्रशिक्षण दिया गया। नए कानून में बदली हुयी धाराए, उपबंध, कानून प्रदत नवीन अधिकारों कार्यप्रणाली तथा अनुसंधानिक बदलावों के प्रशिक्षण के साथ-साथ अभ्यार्थीयो की शंकाओं का निवारण भी किया गया। 

प्रशिक्षण में अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय परबत सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, वृताधिकारी वृत चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक, संचित निरीक्षक अनिल पांडे सहित जिले के पुलिस अधिकारियों ने भी ऑनलाइन प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त किया ।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal