Chittorgarh-21 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-21 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
chittorgarh

News-एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन
346 युवाओं को रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किए

चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 21 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर ग्रामीण हाट बाजार, कीर खेडा में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 523 आशार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से कुल 346 आशार्थियों को रोजगार का प्रारंभिक अवसर प्रदान किया गया। जिसमें 51 प्रशिक्षण एवं 27 आशार्थियों को स्वरोजगार हेतु चयनित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी राहुल देव सिंह ने बताया कि शिविर में 18 नियोजकों ने भाग लिया। इनके द्वारा उपस्थित आशार्थियों का मौके पर ही साक्षात्कार लेकर सुरक्षा प्रहरी, रिलेशनशिप मैनेजर, फील्ड ऑफीसर, सुपरवाईजर, ऑपरेटर, आईटीआई तकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, ऑटोमोबाइल, बीमा सलाहकार इत्यादि के पद पर रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किए गए।

उन्होंने कहा कि शिविर में राजकीय आईटीआई, राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के प्रतिनिधि ने भाग लेकर रोजगारपरक कॉर्सेज करने के लिए बेरोजगारों को जागरूक किया। जिससे प्रशिक्षणोपरान्त युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। आगे भी इस क्रम में रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिकतम बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।

इस अवसर पर स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक बेरोजगारों को इसका लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर नगर परिषद के जिला परियोजना अधिकारी विनोद गन्ना, जिला उद्योग केन्द्र के सागर सेठ, रूप सिंह झाला, मुकेश सिंह एवं रोजगार कार्यालय के राजेन्द्र उपाध्याय, श्यामलाल कुम्हार, सन्तोष कुमार शर्मा, सुमन गोस्वामी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।   

News-सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए 

चित्तौड़गढ़, 21 नवंबर। आमजन की जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीओआईटी के जनसुनवाई कक्ष में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।

आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित जनसुनवाई के तहत सभी जिला स्तरीय अधिकारी डीओआईटी के जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके त्वरित और गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से आए अतिक्रमण हटाने, पट्टा, भूमि रूपांतरण, सफाई, पानी, बिजली, ड्रेनेज सीवरेज सहित सरकारी विभागों से संबंधित लगभग 40 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व गांवों में सड़क, मंदिर, शमशान सहित सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण की रिपोर्ट भिजवाने एवं उसका रिकॉर्ड मेंटेन करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में सूचना भेजने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई की सूचना संपर्क पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिक समय से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज के प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, डीएफओ विजय शंकर पांडे, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, एसीईओ राकेश पुरोहित, आयुक्त रवींद्र यादव, सीडीईओ प्रमोद कुमार दशोरा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित रहे एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

News-मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया

जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके करियर को लेकर संवाद भी किया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जीवन में अंकों का ज्यादा महत्व ज्यादा नहीं होता है, सीखने का अधिक महत्व होता है। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सही दिशा, इच्छा शक्ति और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। कठिन विषय से घबराएं नहीं, उसके बेसिक को समझने का प्रयास करें। मेहनत करते रहे जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल सीखने के लिए करें। उन्होंने यूपीएससी तैयारी के अपने अनुभव भी साझा किए और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  

News-बिजयपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन

चित्तौड़गढ़, 20 नवंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की बिजयपुर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों के अभाव- अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।

रात्रि चौपाल में पट्टा, पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, कृषि कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, पेंशन, बिजली, अतिक्रमण हटाने सहित सरकारी विभागों से संबंधित 80 से अधिक प्रकरणों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पशुधन के लिए कैटल शेड सैंक्शन कराने, आम रास्ता बनाने, पीएम आवास योजना में नाम जुड़वाने, विद्यालय में रिक्त पद भरने आदि प्रकरणों में अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों को मौका देखकर रिपोर्ट करने, अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लैंड सीडिंग, ई केवाईसी आदि कार्यों को लंबित नहीं रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एकलव्य ज्ञान केंद्र में सीटें बढ़ाने एवं रिपेयरिंग के प्रकरण में अधिकारियों को भामाशाहों के सहयोग से कार्य कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पंचायत क्षेत्र में नहर निर्माण कराने, मोबाइल टावर लगाने, आधार केंद्र खोलने, बस सेवा शुरू करने, गौशाला भूमि आवंटन जैसी मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही।

इस अवसर पर एसीईओ राकेश पुरोहित,  उपखंड अधिकारी बीनू देवल, तहसीलदार गजराज मीणा, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट,  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

News-जिला कलक्टर ने ली बेंगू में ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक 

चित्तौड़गढ़ 21 नवंबर । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को बेगू पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पालनहार योजना में पात्रों के नाम जोड़ने सहित पन्नाधाय बाल गोपाल योजना में दूध वितरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सड़कों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से बजट घोषणाओं की समीक्षा की।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों  से कहा कि वह नियमित रूप से लाइनमैन की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने बैठक में बकाया कृषि विद्युत कनेक्शन के संबंध में भी जानकारी ली एवं चारागाह भूमि एवं सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बेंगू उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता पीएचइडी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

News-एक अवैध पिस्टल के साथ कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर के कच्ची बस्ती रिको एरिया से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस होकर एक दर्जन के करीब मामलों में लिप्त हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैघ हथियारो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा ब्रदीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि.  के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार व पुलिस जाब्ता हैड कानि. हरविन्द्र हैड, कानि. रामकेश,  हेमन्त, देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे सर्कल गश्त की जा रही थी। 

इसी दौरान एएसआई सूरज कुमार को सुचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर दारा सिह काले रंग की टी-शर्ट व जीन्स की पेन्ट पहने अवैध हथियार पिस्टल लेकर रिको एरिया मे खडा है। सूचना पर पुलिस कच्ची बस्ती रिको एरिया पहुची, जहां रोड के किनारे एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा,  जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। जिसे जब्त कर आरोपी जे.के. कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय दारा सिंह पुत्र चतर सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह पिस्टल राहुल भील निवासी रज्जा कॉलानी निम्बाहेडा से खरीदी थी। आरोपी थाना कोतवाली निम्बाहेडा का हिस्ट्रीशीटर हो थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे लडाई झगडा चोरी नकबजरी, आर्म्स एक्ट व हथियार सप्लाई के दर्ज है। थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा इस कार्यवाही समेत दो दिन मे दो कार्यवाही करते हुये दो पिस्टल जब्त कर दो आरोपी गिरफतार किये हैं।

News-अवैध एमडीएमए मोली पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। जिले के भादसोड़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 10.47 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि  एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन मे लोकल एंव स्पेशल एक्ट एंव मादक पदार्थों की धरपकड कार्यवाही हेतु थानाधिकारी भादसोड़ा देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व मे हेड कानि. सुरेन्द्र सिंह, नारायण लाल, कानि. सुशील कुमार, रतन लाल, विरेन्द्र सिंह, मदन लाल, गजे सिंह व सुशीला के साथ थाना क्षेत्र में रात्री गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भादसौडा से मण्डफिया रोड पर एक सदिग्ध व्यक्ति पुलिस जीप को देखकर झाडियो मे खेतो की तरफ भागा, जिसको पुलिस जाप्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद घेरा देकर पकडा।

उसकी गतिविधि संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो कब्जे से 10.47 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर मिला। जिसे जब्त कर आरोपी सेगवा थाना मण्डफिया जिला चित्तौडगढ निवासी 29 वर्षीय अलताब हुसैन पुत्र सलीम मोहम्मद को गिरफ्तार कर भादसोड़ा थाने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

News-स्कोर्पियो से 90 ग्राम अवैध एमडीएमए पाउडर व 50 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो से 90 ग्राम अवैध एमडीएमए पाउडर व 50 ग्राम अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू दिए गए निर्देश के क्रम में एएसपी सरिता सिह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा   रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन मे गुरुवार को गोकुल लाल डागी उप निरीक्षक मय जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिह, कानि. जगदीश, हेमन्त, विजय सिह, रामकेश व तेजराम  जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक स्कार्पियो आई, जिसको रूकवाने हेतु पुलिस जाप्ता ने बावर्दी हाथ का ईशारा किया तो स्कार्पियो कार के चालक ने कार की गति बढा नाकाबंदी स्थल से आगे निकल कर भागने का प्रयास किया। जिस पर नाकाबंदी हेतु लगाये गये, बैरियर को उक्त स्कार्पियो कार के आगे लगाकर स्कार्पियो को रोकी गयी।

स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें 90 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर व 50 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध एमडीएमए मौली पाउडर, अफीम व स्कोर्पियो को जब्त कर आरोपी जालौर जिले के पाच भादरा थाना भीनमाल निवासी 30 वर्षीय वीर सिह पुत्र जय सिह व जालौर जिले के वेरा जालो तर सायला थाना सायला निवासी 35 वर्षीय कालुराम पुत्र नरसा राम कलबी को गिरफतार किया गया। 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal