News-485.670 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्कोर्पियो जब्त, एक आरोपी नामजद
जब्त माल की कीमत 70 लाख से अधिक
चित्तौड़गढ़, 22 जुलाई। जिला विशेष टीम व चन्देरिया थाना पुलिस ने चन्देरिया थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 485.670 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्कोर्पियो को जब्त किया है । पुलिस द्वारा जब्त माल की कीमत 70 लाख से अधिक हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि चन्देरिया थाना क्षेत्र में सतपुड़ा गांव में घोसुंडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर राजु पुत्र शंकर लाल जाट ने अपने फार्म हाउस पर एक स्कोर्पियो में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा भर रखा है।
जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से चन्देरिया थाना पुलिस को अवगत कराया | जिस पर थानाधिकारी पन्ना लाल उपनिरीक्षक जाप्ते सहित सतपुड़ा गांव में फार्म हाउस पर पहुंचे | सूचना के मुताबिक़ फार्म हाउस पर एक सफेद रंग की स्कोर्पियो मिली तथा मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला | पुलिस ने स्कोर्पियो की तलाशी ली तो गाड़ी के पीछे की सीट नहीं होकर वहां 26 कट्टों में भरा हुआ 485.670 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला | पुलिस ने नियमानुसार स्कोर्पियो व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी सतपुड़ा निवासी राजु पुत्र शंकर लाल जाट को नामजद कर लिया है। पुलिस थाना चन्देरिया पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्न सदस्यों का योगदान रहा-डीएसटी- प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल चन्द्र करण सिंह, अजय। पुलिस थाना चन्देरिया - पन्ना लाल उपनिरीक्षक थानाधिकारी, देवेन्द्र सिंह सउनि, असरार जहां खां सउनि, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, महेंद्र सिंह, माणक राम, विजय, भागीरथ,विशेष योगदान -जिला विशेष टीम के कांस्टेबल दुर्गा राम व दिनेश
News-अल्पसंख्यक ऋण के आवेदन अब होगें ऑनलाइन
मिलन सॉफ्टवेयर पर कर सकते है आवेदन
चित्तौड़गढ़ 22 जुलाई। जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण के आवेदन ऑनलाइन प्रारम्भ किये जाएगें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदक 22 जुलाई 2024 से मिलन सॉफ्टवेयर के लिंक https://milannmdfc.org पर ई-मित्र अथवा स्वयं के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal