Chittorgarh-22 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-22 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Chittorgarh

News-बाजारों में अतिक्रमण व यातायात नियम का उल्लंघन करने पर हुई सख्त कार्रवाई

चित्तौड़गढ़, 22 अक्टूबर। आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के मध्यनजर जिला पुलिस, यातायात पुलिस व नगर परिषद के अतिक्रमण दल ने मंगलवार को बाजारों में अतिक्रमण व यातायात नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ सामान को जब्त किया है। वहीं यातायात पुलिस ने शहर में नो पार्किंग में खड़े 30 से अधिक दोपहिया वाहनों के चालान बनाये हैं। गत शुक्रवार व शनिवार को पुलिस व नगर परिषद के अतिक्रमण दल ने व्यापारियों व ठेला संचालकों से की समझाइश की थी व अतिक्रमण नहीं हटाने व नियमों की पालना नहीं करने पर उचित कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के मध्यनजर शहर में नगर वासियों की खरीददारी के लिये अत्यधिक भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए गत शुक्रवार व शनिवार को पुलिस व नगर परिषद के अतिक्रमण दल ने दो दिवसीय अभियान चला कर व्यापारियों व ठेला संचालकों से की समझाइश की थी व अतिक्रमण नहीं हटाने व नियमों की पालना नहीं करने पर उचित कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की थी।

इसी के दृष्टिगत मंगलवार को पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी, शहर कोतवाल संजीव स्वामी, यातायात प्रभारी सुनीता गुर्जर पु. नि., पुलिस लाईन से आये पुलिस जाब्ते व नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के अतिक्रमण दल ने शहर के सुभाष चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, पावटा चौक, बूंदी रोड़, राणा सांगा बाजार, सेतु मार्ग, ईदगाह के बाहर, अप्सरा चौराहा सहित शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सड़क पर फेला हुआ सामान नगर परिषद के अतिक्रमण दल ने जब्त किया। वहीं यातायात पुलिस ने शहर के नो पार्किंग ज़ोन में खड़े 30 से अधिक दोपहिया वाहनों के चालान बनाये।

डीएसपी विनय चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अब लगातार जारी रहेगी, मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान भी दुकानदारों, सब्जी वाली महिलाओं व हाथ ठेला संचालकों से समझाईश कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

News-आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, 32 कार्यकर्ता/सहायिका को कारण बताओ नोटिस

चित्तौड़गढ़, 22 अक्टूबर। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जा रही सेवाएं यथा प्री स्कूल शिक्षा, पूरक पोषाहार, टीकाकरण में सुधार हेतु जिले के उप निदेशक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

उप निदेशक नंद लाल मेघवाल द्वारा परियोजना निम्बाहेड़ा एवं भदेसर के कुल 7 केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमे देवलखेड़ी की कार्यकता लीला देवी मीणा सहायिका मीरा देवी मीणा केन्द्र पर अनुपस्थित पाई गई। डोरिया-2 की कार्यकर्ता हेमलता धाकड़ सहायिका इन्द्रा शर्मा विभागीय यूनिफॉर्म में नहीं थी। मण्डलाचारण-1 आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता सुखी चारण सहायिका हूड़ी बाई चारण बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थी तथा केन्द्र पर किसी भी तरह की विभागीय गतिविधिया नहीं पाई गई बिनोता-4 की कार्यकर्ता मंजू नायक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा अग्रिम आदेश तक मानदेय भुगतान नहीं करने के निर्देश प्रदान किये गये है साथ ही निम्बाहेड़ा परियोजना की सेक्टर महिला पर्यवेक्षक कोशल्या शर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी निम्बाहेड़ा दिलीप सिंह राठौड़ द्वारा कुल 2 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमे आमलिया बावजी, निम्बाहेड़ा की कार्यकर्ता यशोदा टांक को अनियमितता पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी, बडीसादडी मुकेश कुमार कुमावत द्वारा कुल 6 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमे उन्ठेलखेड़ा की कार्यकर्ता मोतिया जाट को अनियमितता पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, चित्तौड़गढ़ (शहर) रूचि भुकल द्वारा कुल 8 केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। जिसमे 3 केन्द्रों की कार्यकर्ता को सुधार हेतु पाबंद किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी, गंगरार अंकित शुक्ल द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमे 4 केन्द्रों की कार्यकर्ता को सुधार हेतु पाबंद किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना भदेसर प्रतिभा पगारिया द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 2 मानदेयकर्मियां को नोटिस एवं 2 मानदेय कर्मियों को सुधार हेतु पाबंद किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना भूपालसागर राजकुमारी कुमावत द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 3 मानदेयकर्मियां को नोटिस एवं 1 मानदेय कर्मी को सुधार हेतु पाबंद किया गया।

महिला पर्यवेक्षक परियोजना चित्तौड़गढ़ (शहर) विजयलक्ष्मी जोशी द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 1 मानदेयकर्मी को नोटिस जारी किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना गंगरार उदी जाट द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 1 मानदेय कर्मी को नोटिस एवं 3 मानदेय कर्मियों को सुधार हेतु पाबंद किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना गंगरार मंजू मंडेला द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 2 मानदेय कर्मियों को नोटिस एवं 2 मानदेय कर्मियों को सुधार हेतु पाबंद किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना कपासन रजनी जैन द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 4 केंद्रों के मानदेय कर्मियों को नोटिस जारी किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना कपासन उमा शर्मा द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 3 केन्द्रों के मानदेयकर्मियों को नोटिस जारी किया गया एवं 1 केन्द्र मानदेयकर्मी को सुधार हेतु पाबन्द किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना निम्बाहेड़ा मधु जैन द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 1 केन्द्र के मानदेयकर्मी को नोटिस जारी किया गया एवं 3 केन्द्रों के मानदेयकर्मियों को सुधार हेतु पाबन्द किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना निम्बाहेड़ा कौशल्या शर्मा द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 1 केन्द्र के मानदेयकर्मी को नोटिस जारी किया गया एवं 3 केन्द्रों के मानदेयकर्मियों को सुधार हेतु पाबन्द किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना राशमी सुनीता त्रिपाठी द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 2 केंद्र के मानदेय कर्मियों को नोटिस जारी किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना राशमी अर्चना मोड द्वारा कुल 4 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 3 केंद्र के मानदेय कर्मियों को नोटिस जारी किया गया एवं 1 केंद्र के मानदेय कर्मी को सुधार हेतु पाबंद किया गया। महिला पर्यवेक्षक परियोजना राशमी स्नेहलता व्यास द्वारा कुल 2 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 1 केंद्र के मानदेय कर्मी को नोटिस जारी किया गया एवं 1 केंद्र के मानदेय कर्मी को सुधार हेतु पाबंद किया गया।

News-राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट
जिला कलक्टर की सीए - सीएस के साथ बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, 22 अक्टूबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को समिति कक्ष में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट के संबंध में चार्टर्ड अकाउंटेट और कंपनी सेक्रेटरी के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने आगामी 24 अक्टूबर को प्रस्तावित इन्वेस्टमेंट मीट में निवेश हेतु निवेश प्रस्ताव आमंत्रित किए। बैठक में जिला कलक्टर ने निवेश के प्रति सकारात्मक के साथ आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिजनेस में रुकावटें आती रहती है, जिनमें सुधार को लेकर सुझाव दें। प्रशासन निवेशकों के मुद्दों, उनकी समस्याओं  के प्रति सकारात्मकता के साथ सुधार के प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि निवेशक अपनी समस्याओं को लेकर कभी भी कार्यालय आकर मिल सकते हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा ने सभी से अधिक से अधिक एमओयू करने का आह्वान किया।

जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने अवगत कराया कि उक्त इन्वेस्टर मीट में अब तक लगभग 140 एमओयू हो चुके है जिसमें 4200 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। इसके अलावा भी कई और उद्यमी भी एमओयू करने में रूचि दिखा रहे हैं जिनसे वार्ता की जा रही है लगभग 10000 करोड़ के एमओयू होने है जिसमें टेक्सटाईल, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनजी, रियल स्टेट, होटल्स, फर्टिलाईजर्स, खनन सेक्टर सहित हिन्दंस्तान जिंक के उत्पाद की सहायक इकाईयां सम्मिलित है।

बैठक में सीए - सीएस संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, यूआईटी सचिव सहित विभागीय अधिकारी और सीए - सीएस संस्थाओं के प्रतिनिधि नितेश सेठिया, आकाश डोढाणी, पीयूष अग्रवाल, सद्दाम हुसैन, अशोक सोमानी, गोपाल कृष्ण मुंदड़ा, कुलदीप पोखरना, प्रकाश मुरोटिया, साहिल सिपानी आदि उपस्थित रहे।

News-जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
 
चित्तौड़गढ़, 22 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं - योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं और डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु भूमि आवंटन सहित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को टेंकरो का बकाया भुगतान करने, जनता जल व हर घर जल योजना के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को दीपावली के पूर्व शहरी एवं ग्रामीण सड़को की रिपेरिंग करने, एवीवीएनएल को पीएम कुसुम योजना, पीएम सूर्यघर योजना का प्रचार प्रसार करने, शिक्षा विभाग को स्कूलों का ओचक निरिक्षण करने, विद्यालयों में स्मार्ट टीवी से क्लास का प्लान बना कर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को मोसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी रखने व खाद्य पदार्थों की नियमित जांच करने, युआईटी को साफ सफाई करवाने व पेंडिंग पट्टे की कार्यवाही करने, पशु पालन विभाग को पशुओ के इलाज एवं अनुदान की कारवाही करने, जिला रसद अधिकारी को दीपावली से पूर्व गेहूं वितरण करने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार योजना के वंचित लाभार्थियों का वेरिफिकेशन करने व अन्य योजनाओं में आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से विद्युत आपूर्ति, कटौति, ट्रांसफार्मर, कृषि कनेक्शन एवं पेंडिंग कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने अधिकारियों को समय पर कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, युआईटी, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत, कृषि, पशुपालन, डीओआईटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

News-ग्लास सेक्टर में असाही इंडिया का 1000 करोड़ रुपए से अधिक का विस्तार 

चित्तौड़गढ़, 22 अक्टूबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिले के चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन एवं कर सलाहकार संगठन के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग व व्यापार से संबंधित विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिक से अधिक एम ओ यू कर उत्साह से कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। बैठक में असाही इंडिया लिमिटेड द्वारा विस्तार अंतर्गत रीको औद्योगिक क्षेत्र सोनियाणा में 1000 करोड रुपए से अधिक का एम ओ यू करने हेतु सहमति प्रदान की गई। अब तक 150 से अधिक निवेशकों ने लगभग 5000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए है।

जिला कलक्टर द्वारा ज़िले के मुंबई, दुबई, अमेरिका में निवासरत प्रवासी राजस्थानियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर जिले में निवेश करने हेतु आग्रह किया गया दुबई में निवासरत शीतल सोनी ने पर्यटन व वेलनेस क्षेत्र में एम- ओ-यू-तथा मुंबई निवासी राजेश पामेचा द्वारा मेटल रीसायकल के क्षेत्र में निवेश करने हेतु सहमति प्रदान की।

बैठक में सी ए अर्जुन मूंदड़ा ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में पर्यटन इकाइयों हेतु उत्पाद परिवर्तन की स्वीकृति शीघ्र जारी किए जाने हेतु तथा निलेश जैन ने राज उद्योग मित्र में जारी एक्नॉलेजमेंट के संबंध में अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा किसी भी औद्योगिक इकाइयों को विभिन्न स्वीकृति एनओसी आदि 5 वर्ष तक नहीं लेनी पड़ेगी। उक्त अधिनियम के अनुसार उद्यमी अपना उद्यम स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ कर देता है लेकिन वित्तीय संस्थान इस स्वीकृति के आधार पर उद्योगों को ऋण नहीं दिया जाता है। बैठक में सी-ए- आई एम सेठिया, नितेश सेठिया, अशोक सोमानी आदि ने उद्योगों से सम्बन्धित अन्य बिंदु रखे।

उल्लेखनीय राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम 24 अक्टूबर को कैसर बाग पैलेस में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि होंगे।

News-आगामी त्योहारों के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

चित्तौड़गढ़। आगामी त्योहारों एवं पर्वों  के मद्देनजर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। दिनांक 29 अक्टूबर से 3 नवंबर के मध्य धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा भाई दूज इत्यादि पर्व एवं त्योहार मनाए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना कराया जाना सुनिश्चित करने तथा साम्प्रदायिक सोहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे एवं जहां भी आवश्यक समझे विडियोग्राफी करवाने और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में पदस्थापित भू.अ.नि., पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबंद करें। क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी/चौकसी रखी जाए। किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रित करने हेतु समुचित कार्यवाही एवं सार्थक प्रयास करते हुए सूचना पुलिस कंट्रोल रुम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को देने के निर्देश दिए हैं।

आदेशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे इस दौरान सतत निगरानी रखते हुए संबंधित अधिकारियों से समन्वय एवं सामन्जस्य स्थापित करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी जिला कलक्टर को देना सुनिश्चित करेंगे।

News-प्रभारी सचिव गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों  की बैठक लेंगे

चित्तौड़गढ़, 22 अक्टूबर। जिला प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग श्री भानु प्रकाश एटरू 24 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ सायं 4 बजे समीक्षात्मक  बैठक लेंगे।

News-श्याम ज्वैलर्स में हुई चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सदर चितौडगढ थाना पुलिस द्वारा चार माह पूर्व शहर के प्रतापनगर स्थित श्याम ज्वैलर्स में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 13 जून को को प्रतापनगर स्थित श्याम ज्वेलर्स की दुकान से दिन के समय दो अनजान व्यक्ति ग्राहक बनकर आये जिनके मुंह पर मास्क लगये हुए थे। जिनके द्वारा सोने की बालियां देखने के दौरान सोने की बालिया व पेण्डल चुरा कर ले जाने का प्रकरण सदर चित्तौड़गढ़ थाने पर दर्ज किया गया।

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों बारां जिले के संजय कालोनी इरानी मोहल्ला छबडा थाना छबडा निवासी 50 वर्षीय फरमान अली उर्फ ओडा पुत्र फिरोज अली इरानी व झालावाड़ जिले के पीर खाना जामा मस्जिद के पास झालावाड़ निवासी 60 वर्षीय सबीर हुसैन पुत्र सीजर अली को गिरफतार किया गया है। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 25 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी गजेन्द्रसिह पु.नि., एएसआई ददुसिह, कानि. विनोद, कैलाश, रामवतार व मनीष शामिल रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags