Chittorgarh-23 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-23 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
chittorgarh

News-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़, 23 अगस्त। जिला सड़क  सुरक्षा समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा एवं पुलिस विभाग द्वारा  चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समाधान, राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के ब्लैक स्पॉट नंबर 01 (गंगरार) के दुरुस्तीकरण हेतु एन. एच.ए.आई. के  यातायात डायवर्जन प्लान, नेशनल  हाईवेज पर अनाधिकृत अव्यवस्थित एवं खतरनाक ढंग से पार्क किए गए वाहनों तथा पशुओं को हटाने, जिले हेतु सड़क सुरक्षा योजना तैयार करने, जिले में घटने वाली बड़ी सड़क दुर्घटनाओं के लिए आपातकाल चिकित्सा योजना, जिले में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस तथा परिवहन एवं सड़क का सुरक्षा सुरक्षा विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन करवाई की एवं कार्य योजना तैयार करने, कोटा रोड से चित्तौड़गढ़ शहर में आने के लिए सेमलपुरा चौराहे पर विशेष संकेतक बोर्ड एवं रिफलेक्टर लगाने, अभियान चलाकर हेलमेट लगाने हेतु वाहन मालिकों को पाबंद करने, जिला कलक्ट्रेट के बाहर यातायात सिग्नल के नहीं चलने पर नगर विकास न्यास द्वारा उक्त कार्य करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अ सुरेंद्र पुरोहित, नगर विकास न्यास के सचिव, राकेश मेवाड़ा,अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बीपी सिंह, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू, एन. एच.ए.आई. के नवीन कुमार सहित पुलिस, चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

News-सोलर पंप के लिए मिलेगा अनुदान

चित्तौड़गढ़ 23 अगस्त। चित्तौड़गढ़ के किसानों को अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान कंपोनेंट-‘‘बी‘‘ के अंतर्गत किसानों को 3, 5 व 7.5 एचपी क्षमता तक स्टैंड अलोन सौर ऊर्जा पंप संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसान 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप संयंत्र भी लगा सकते हैं परंतु अनुदान सहायता 7.5 एचपी तक ही देय होगा। जिले को 582 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। वरीयता अनुसार अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकृत किया जावेगा।

उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ.षंकर लाल जाट ने बताया कि किसान वं राजकिसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान के पास कम से कम 0.4 हैक्टेयर जमीन होना आवश्यक है। आवेदन करते समय जमाबन्दी/नकल (06 माह से ज्यादा पुरानी नही), बिजली कनेक्शन नही होना चाहिए का स्वघोषित शपथ पत्र, जन आधार कार्ड एवं सिंचाई जलस्त्रोत स्वघोषित शपथ पत्र भी जरूरी है। कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा। अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के कृषकों को 45 हजार रुपए अतिरिक्त अनुदान देय होगा।

किसानों को इतना रुपए करना होगा वहन- 3 एचपी सोलर पंप लगवाने की लागत 2 लाख 12 हजार 64 रुपये है, उद्यान विभाग की ओर से 3 एचपी सरफेस पंप लगाने वाले सामान्य किसानों को 97 हजार 750 रुपए और एससी-एसटी के किसानों को 52 हजार 750 रुपए वहन करना होगा, वही सबमर्सिबल सोलर पंप लगवाने वाले सामान्य किसानों को 1 लाख 1 हजार 1 सौ चौबीस रुपए और एससी-एसटी किसानों को 56 हजार 124 रुपए वहन करना होगा, 5 एचपी सरफेस पंप लगाने वाले सामान्य किसानों को 1 लाख 27 हजार 385 रुपए और एससी-एसटी के किसानों को 82 हजार 385 रुपए वहन करना होगा, साथ ही सबमर्सिबल सोलर पंप लगाने वाले सामान्य किसानों को 1 लाख 29 हजार 221 रुपए और एससी-एसटी के किसानों को 84 हजार 221 रुपये वहन करना होगा। इस योजना में राजस्थान के किसान ही आवेदन कर सकेंगे, सोलर पंप स्थापना पर अनुदान के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

News-राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित 

चित्तौड़गढ़, 23 अगस्त। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीपीटी के माध्यम से बजट घोषणा से संबंधित भूमि आवंटन, आबादी नियमन, आबादी विस्तार संबंधित निस्तारित और लंबित प्रस्तावो, भूमि आवंटन का विवरण एवं राजकीय कार्यालय, सार्वजनिक श्मशान, कब्रिस्तान एवं खेल मैदान प्रयोजनार्थ निस्तारित व लम्बित प्रस्तावो, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र भूमिहीन व्यक्तियों के लिये आवास निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाये जाने के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

बैठक में राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजनार्थ रूपांतरण, रास्ते के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्र, दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरण के निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण, दैनिक जनसुनवाई में प्राप्त हुए प्रकरणों, लाइट्स पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण आदि की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही करने, कार्यालय में जनसुनवाई के परिवादों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करते हुए उनका जल्द निस्तारण करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, एडीएम भू. अ. सुरेंद्र पुरोहित,  जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार  सहित राजस्व विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

News-कपासन की रोलिया ग्राम पंचायत  में रात्रि चौपाल का आयोजन
होनहार छात्र-छात्राओं एवं खिलाडियों का किया सम्मान

चित्तौड़गढ़, 23 अगस्त। ग्रामीणजनों की समस्याओं के मौके पर जाकर तत्काल निराकरण के लिए जिला कलक्टर आलोक रंजन की कपासन पंचायत समिति की रोलिया ग्राम पंचायत में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय रात्रि चौपाल में ग्रामीणजनों की कई समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण हुआ वहीं आए विभिन प्रार्थना पत्रों पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों को उचित समाधान कर आमजन को राहत प्रदान के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता एवं कपासन विधायक के मुख्य आतिथ्य मे कपासन पंचायत समिति के रोलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आए प्रकरणों को हाथो-हाथ निराकरण किया गया तथा कक्षा 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एवं स्टेट लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को प्रस्तति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। छात्र-छात्राओं के जिला कलक्टर से किए सवालों का जवाब देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अच्छे प्रतिशत लाने पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। आपको यह पढ़ाई निरंतर जारी रखनी चाहिये, इससे मंजिल पाना आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि ज्यादा अंक वाले से भी कम अंक लाने वाला कभी-कभी आगे बढ़ जाता है। 

कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की मंशानुरूप कार्य करें ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का हाथो-हाथ निस्तारण हो। राज्य व केन्द्र सरकार की महत्वकांशी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन को इन जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने दिव्यांग्ता शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए कहां।

रात्रि चौपाल में पानी, बिजली, सड़क, खाद्य सुरक्षा, पेंशन, अतिक्रमण, नामांतरण, सरकारी दस्तावेज, सामाजिक न्याय की योजनाओं, कार्यों की गुणवत्ता, रोड़ चौड़ीकरण, विद्यालय मरम्मत, आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत करने, खेत पर जाने का रास्ता दिलाने, रोड लाईट लगाने, पट्टा बनाने, प्रधानमंत्री आवास, विद्यालय मे कमरा बनाने, तालाब से अतिक्रमण हटाने, पेंशन प्रकरण, सुवरों द्वारा फसल खराबी, पानी की समस्या सहित विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 65 प्रकरणों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। 

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर ने पानी, बिजली, मनरेगा, स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, राशन सप्लाई आदि की स्थिति की जानकारी ली और किसी प्रकार की समस्या को लेकर स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से सूचित करने को कहा। 

जनसुनवाई के दौरान जिला परिषद सीईओ दिनेश मंडोवरा, उपखण्ड अधिकारी राजीव बड़गुजर, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता ए.वी.वी.एन.एल, एस के सिंह, सयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उद्यान विभाग के उप निदेशक शंकर लाल जाट, सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता, जल संसाधन विभाग से राजकुमार शर्मा, रसद अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे। सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal