News-जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़, 24 अक्टूबर। जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक बुधवार को समिति कक्ष में जिला कलक्टर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी कियान्वन एवं 0-18 वर्ष तक के बच्चों के संरक्षण व पुनर्वास हेतु संचालित मिशन वात्सल्य योजना, बाल भिक्षावृति एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध संयुक्त कार्ययोजना की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अधिकारियों को बच्चों एवं युवाओं में नशे की प्रवृति विकसित नहीं हो इस हेतु नशा विरोधी एवं जनजागरुकता चलने के निर्देश दिए ताकि वे नशावृति से दूर रह सके। उन्होंने बालश्रम, भीक्षावृति में लिप्त बच्चों के चिन्हिरण एवं पुनर्वास हेतु सतत् अभियान के रुप में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरुक करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भू.अ. रामचंद्र खटीक ने बालकों के विरु़द्ध दर्ज अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित कर उनके सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर उनके पुनर्वास हेतु सभी प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा प्राथमिक विद्यालयों में प्रहरी दल का गठन करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ऐजेण्डानुसार प्रत्येक विषय पर विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में एडिशनल एसपी मुकेश सांखला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, सीआई रूपसिंह, सहायक निदेशक राकेश कुमार, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेषण किशोर गृह चन्द्रप्रकाश जीनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बाल कल्याण समिति सदस्य उपस्थित थे।
News-अल्पसंख्यक ऋण हेतु करें ऑनलाईन आवेदन
चित्तौड़गढ़ 23 अक्टूबर। कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, चित्तौड़गढ़ में जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण के आवेदन ऑनलाईन शुरू हो गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि इच्छुक आवेदक मिलन सॉफ्टवेयर के लिंक "https://milannmdfc.org" पर ई-मित्र अथवा स्वयं के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दुरभाष नम्बर 01472-294667 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
News-अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन आमन्त्रित
चित्तौड़गढ़ 23 अक्टूबर। सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु जिला चित्तौड़गढ़ में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का संचालन प्रारम्भ किया जाना है। इस हेतु इच्छुक अल्पसंख्यक वर्ग के बालक विद्यार्थी अल्पसंख्यक कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में आवेदन कर सकते है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि वे विद्यार्थी जिनके माता पिता की वार्षिक आय 8,00,000 रु० से अधिक नही है अथवा सरकारी कर्मचारी होने की दशा में L11 तक वेतन प्राप्त हो तथा कक्षा 09 वीं से उच्च कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु विद्यार्थी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर वांछित दस्तावेज प्रति कार्यालय में जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिशः अथवा कार्यालय दुरभाष 01472-294667 पर सम्पर्क कर सकते है। छात्रावास में प्रवेश लेने वाले छात्रों को रहने/खाने की एवं अन्य सुविधाएँ सरकार द्वारा निःशुल्क मिलेगी।
News-राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट
जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायज़ा
चित्तौड़गढ़, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार रात केसरबाग होटल पहुंचकर आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग स्टालों, मंच, बैठक, पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
News-राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मिट गुरुवार को
चित्तौड़गढ़ 23 अक्टूबर। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मिट का जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम 24 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः 10 बजे कैसर बाग पैलेस में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले में निवेश हेतु उद्योगों के साथ एमओयू किए जाएंगे। साथ ही, जिले के औद्योगिक परिदृश्य और निवेश संभावनाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा । कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि होंगे। राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में 150 से अधिक निवेशकों ने लगभग 5000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए है। जिला कलक्टर द्वारा ज़िले के मुंबई, दुबई, अमेरिका में निवासरत प्रवासी राजस्थानियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर जिले में निवेश करने हेतु आग्रह किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal