Chittorgarh-23 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-23 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
chittorgarh

News-चिकित्सा विभाग द्वारा शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अन्तर्गत   औचक निरीक्षण कर लिये नमूने 

चित्तौड़गढ 23 सितम्बर 2024। खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं राज्य सरकार की निरन्तर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके इस हेतु  सोमवार को मण्डफिया सांवलिया जी में जांच एवं निरीक्षण दल की कार्यवाही हुई।  जिला कलक्टर के निर्देशन व अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचन्द गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा की टीम ने खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु दिनांक 23 सितम्बर से 26 सितंबर तक विशेष अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे निरन्तर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मण्डफिया सांवलिया जी में श्रृद्धालुओं को दिये जा रहे प्रसाद की गुणवत्ता की जांच हेतु बेसन के लड्ड, मटड़ी, सागर, मैसूर पाक, एवं आने वाले श्रृद्धालुओं को भोजन कराने वाली संस्था मैसर्स किसान केटरिगं जोधपुर से मसालें एवं तेल के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार लेकर राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाल भिजवा दिये गये है।        

जॉच रिपोर्ट आने के बाद जॉच रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को साफ सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाईसेन्स डिस्पले करने हेतु पाबन्द किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्यामलाल शर्मा सहयोगी राजेश मेवाड़ा, व चम्पालाल उपस्थित रहे।

News- जिले में 24 अक्टूबर को जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का होगा आयोजन

चित्तौड़गढ़, 23 सितंबर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के संबंध में जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता  में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न औद्योगिक संघो, वृहद इकाइयों, पर्यटन, खनिज, शिक्षा से सम्बंधित क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि सरकार  निवेश को बढ़ावा देने के लिए आगामी समय में कई नई पॉलिसीज यथा खनिज, लोजिस्टिक्स पार्क, निजी ओद्योगिक पार्क,एम एस एम ई, गारमेंट्स व अपरल, निर्यात प्रोत्साहन, राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, डाटा सेंटर आदि जारी होगी । जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 24 अक्टूबर आयोजित किया जाएगा, जिसमें ज़िले में उद्योगों, पर्यटन, खनिज, शिक्षा, हॉस्पिटल, कौशल विकास आदि  में किए जाने वाले निवेश के लिए एमओयू किए जाएंगे व ज़िले के सम्पूर्ण ओद्योगिक परिदृश्य - पर्यटन, खनिज,मार्बल ग्रेनाइट, फ़र्टिलाइज़र,एग्रो फ़ूड प्रोसेसिंग हैंडीक्राफ्ट को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। ज़िले में अब तक लगभग 5000 करोड़ के एम ओ यू प्रक्रियाधीन है। उन्होंने समिट के लिए विशेष रूप से चित्तौडग़ढ़ के अप्रवासी राजस्थानी जो अन्य राज्यों व विदेशों में टेक्नोक्रैट, उद्यमी, प्रोफेशनल अथवा कार्मिकों के रूप में कार्यरत है, उनसे संपर्क कर यहाँ निवेश हेतु आमंत्रित करने व ज़िले में निवेश प्रेरित करने सम्बन्धी सुझाव प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01472-295073, dicchittorgarh@rajasthan.gov.in जारी किए व निवेशकों की सुविधा के लिए  ज़िला कलक्टरेट में एकल खिड़की के रूप में कमरा संख्या 120 में राइजिंग राजस्थान निवेश हेल्पडेस्क स्थापित करने हेतु निर्देश दिए। जिला कलक्टर नें उद्योगों से सम्बंधित भू रूपांतरण, स्विकृतियों आदि का निस्तारण शीघ्र करने हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी निवेशकों को ब्रांड एंबेसेडर के रूप में जिले में निवेश बढ़ाने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।  बैठक में संघो से नलिन पुंगालिया, अर्जुन मुंदडा, गोपाल स्वरुप ओझा, रमेश जैन, तुषार माली, राकेश मंत्री, राधेश्याम मंडोवरा, असाई इंडिया से सुधीर भाटी आदि ने निवेश सम्बंधित सुझाव एवं फीडबैक दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम, यूआईटी सचिव, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, एवीवीएनएल, रिको, पीएचईडी, शिक्षा, श्रम, प्रदूषण मण्डल, नाबार्ड, वाणिज्य कर विभाग सहित सीएसआर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

News-टीबी मुक्त पंचायत अभियान का जिला स्तरीय सम्मान समारोह जिला कलक्टर ने 21 पंचायतों को किया सम्मानित

चित्तौड़गढ़, 23 सितंबर। टीबी मुक्त पंचायत अभियान का जिला स्तरीय सम्मान समारोह सोमवार को होटल कुंदन लीला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली जिले की 21 पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम  एवं टीबी मुक्त पंचायत अभियान की जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत टीबी रोग के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना, टीबी रोगियों का शीघ्र इलाज, टीबी का पता लगाने को बढ़ावा देना और टीबी रोगियों और परिवारों की सहायता करना शामिल है। राजस्थान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत साल 2025 तक लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार की ओर से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। क्षय रोग उन्मूलन हेतु सामुदायिक और राजनीतिक भागीदारी दोनों बेहद अहम है। इसके अलावा लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए पंचायत स्तर पर कई जागरूकता गतिविधियां और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर ताराचंद गुप्ता, डीटीओ राकेश भटनागर, संयुक्त निदेशक प्रकाश शर्मा, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

News-रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश 

चित्तौड़गढ़ 23 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के तहत  नगर परिषद चितौडगढ  के नेतृत्व मे शहर मे कलैक्ट्री चौराहे से गोल प्याऊ तक स्वच्छता का संदेश देने हेतु रेली आयोजित की गई, जिसको अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सहायक अभियन्ता सतीश ने बताया कि, केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत सोमवार को शहर के कलैक्ट्री चौराहे से गोल प्याऊ चौराहे तक नगर परिषद कार्मिक, स्कूली बच्चे, स्वंय सहायता समूह की महिलायें, स्काउट गाइड आदि स्वच्छता का संदेष देने हेतु रैली निकाली तथा शहरवासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता रैली में नगर परिषद राजस्व अधिकारी मुकेष मोहिल, अधिषाषी अभियन्ता जितेन्द्र मीणा, सहायक अभियन्ता नरेन्द्रसिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक नरसीलाल स्वामी, परिषद के सभी सफाई जमादार स्काउट गाइड की ओर से राजकीय मेजर नटवर सिंह विद्यालय के रोवर एवं स्काउट वाले का शहर चित्तौड़गढ़ की रेंजर एवं गाइड विशाल अकादमी विद्यालय की गाइड और स्काउट  सहित सर्किल ऑर्गेनाइज स्काउट चंद्र शंकर श्रीवास्तव स्थानीय संघ चित्तौड़गढ़ सचिव पंकज दशोरा सहायक सचिव देवकीनंदन वैष्णव सहित अनेक रोवर रेंजर ने भाग लिया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal