News-किदवई नगर में हुई नगद रुपये की चोरी के चार लाख रुपये बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ 24 दिसम्बर। शहर के किदवई नगर से नगद रुपयों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के चार लाख रुपये बरामद कर लिये है। हरियाणा मार्केट की ऊनी वस्त्रों की दुकान के मालिक ने बिक्री के रुपये जमा कर रखे थे। उन्ही के मार्केट में काम करने वाले ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार 15 दिसम्बर को प्रार्थी हीरालाल उर्फ गुड्डू पुत्र सोहनलाल नायक निवासी वीर नगर थाना सांसनी जिला हाथरस (उतर प्रदेश) हाल किरायेदार किदवई नगर चितौडगढ़ ने थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह व उसके साथी रोडवेज बस स्टेण्ड के पास नगरपालिका कॉलोनी रोड़ पर हरियाणा मार्केट की उनी वस्त्रो की दुकाने लगाते है। सभी मार्केट वालो ने किदवई नगर में रईस अहमद नीलगर निवासी किदवई नगर चितौडगढ़ में मकान किराये पर ले रखा है। जहां शाम को कमरे के ताले टूटे हुऐ होकर कमरे में रखे नगद रुपये चोरी हो जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उक्त चोरी का खुलासा करने के लिए एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी पु.नि. के नेतृत्व में थाने के एएसआई हरवीर सिंह, कानि. सुनिल, प्रहलाद, जीतराम, एवं साईबर सेल से हैड कानि. राजकुमार द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी संतोष पुत्र सोमवीर सिंह जाटव उम्र 29 वर्ष निवासी गंगावली पुलिस थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर (उतर प्रदेश) को उसके गांव गंगावली (उत्तर प्रदेश) से डिटेन कर पुछताछ की गई। पूछताछ करने पर उसी के द्वारा घटना कारित करना कबूल करने पर संतोष जाटव को गिरफ्तार किया जाकर, चोरी गये नगद रुपये चार लाख बरामद किये गये। मामले में गिरफ्तार आरोपी संतोष जाटव को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।
News-केंद्रीय मंत्री ने जिला परिषद में किया पन्नाधाय भवन का लोकार्पण
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जिला परिषद में नवनिर्मित पन्नाधाय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहा अभी डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, इसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने इस बहुउद्देशीय भवन का अवलोकन कर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।
इस अवसर सांसद सी.पी. जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़, जिला प्रमुख भुपेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
News-संत मीराबाई की 525 वीं जयंती पर तीन दिवसीय मीरा महोत्सव का शुभारंभ
संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर मीरा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ किले के फतह प्रकाश महल में आयोजित उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संत मीराबाई के त्याग, बलिदान एवं शौर्य की जानकारी दी। आयोजित उद्घाटन समारोह के प्रारंभ में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की अध्यक्ष डॉक्टर संध्या पुरेचा ने संत मीरा के लिए तीन दिवसों में आयोजित विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों का स्वागत भी किया।
इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह सोलंकी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठूलाल जाट आदि उपस्थित रहे।
News- सुशासन सप्ताह नवाचार ‘भोईखेडा को मिला नया आंगनबाड़ी केंद्र’
सुशासन सप्ताह के दौरान किए जा रहे नवाचार के तहत आंगनबाड़ी केंद्र का बदला स्वरूप
चित्तौड़गढ़, 24 दिसम्बर। जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में सुशासन सप्ताह के दौरान किए जा रहे नवाचार के तहत आंगनवाडी केन्द्र का स्वरूप बदला।
उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग नंद लाल मेघवाल ने बताया की जिले को 25 नवीन आंगनवाडी केन्द्रो की स्वीकृति प्राप्त हुई है। चित्तौड़गढ़ शहर परियोजना में मधुवन सैंती एवं भोई खेडा दो नवीन केन्द्र संचालित करने हेतु स्थान चयन किया गया। भोईखेडा आंगनवाडी केन्द्र के लिए बहुत समय से बन्द पडे विद्यालय भवन का चयन किया गया। कलक्टर ने दोनों केंद्रों को मॉडल केंद्रों के रूप में विकसित कर संचालन करने के लिए मधुवन सैंती केंद्र सामुदायिक भवन को नंद घर योजनान्तर्गत नंद घर में विकसित करने हेतु स्वीकृति प्रदान करवाई।
उन्होंने बताया कि भोईखेडा आंगनवाडी केन्द्र के लिए बन्द पडे विद्यालय भवन को खुलवाकर सीएसआर के तहत बिरला सीमेंट वर्क्स एवं ग्राम वासियों के सहयोग से भवन की सफाई का कार्य करवाया गया। सफाई के पश्चात् बिरला सिमेन्ट वर्क्स के सहयोग से बाला पेंटिंग, कलर, खिलौने एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। गॉव में प्रवेश करते ही के बच्चों को एक सुन्दर आंगनवाडी केन्द्र मिला जहॉ भवन के बाहर एवं अंदर खेल मैदान में गंदगी फैली रहती थी वहॉ आज सभी को आकर्षित करने वाली बाला पेंटिंग से सजी दीवारें गॉव के बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
News- राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष 26 और 27 को चित्तौड़गढ़ में
चित्तौड़गढ़ 24 दिसंबर। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर 26 और 27 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 26 दिसंबर को सीकर से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान कर सड़क मार्ग द्वारा सायं 08.00 बजे सर्किट हाउस, चित्तौड़गढ़ पहुंचेगें। वे दिनांक 27 दिसंबर को दोपहर 12.00 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी आडिटोरियम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे / प्रोपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात् दोपहर 03 बजे जयपुर हेतु प्रस्थान करेंगें।
News- स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को
चित्तौड़गढ़ 24 दिसंबर। स्वामित्व योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी ओडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से स्वामित्व योजना के प्रोपर्टी पार्सल/पट्टा वितरण कार्यक्रम किया जाकर लाभार्थियों को सम्बोधित किया जायेगा। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी कर अधिकारियों को विभागवार उत्तरदायित्व सौंपे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal