चित्तौड़गढ़-24 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़-24 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
Chittorgarh

News-सूदखोरों से तंग आकर ठेकेदार ने किया विषाक्त सेवन 

बस्सी थाना क्षेत्र के घोसुंडी में मंगलवार को एक ठेकेदार ने सूदखोरों से तंग आकर विषाक्त सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रतनलाल पिता छीतरमल बेरवा निवासी घोसुंडा विभिन्न पंचायत और अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य की ठेकेदारी करता था। जिसने सूदखोरों के तकाज़े से तंग आकर मंगलवार को विषाक्त सेवन कर लिया। 

मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता ने पिछले वर्षों में कुछ लोगों से कर्ज लिया था। जिसको उन्होंने ब्याज सहित करीब 1 करोड रुपए चुकता भी कर दिए लेकिन फिर भी सूदखोर उन्हें और रुपए की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे। जिससे तंग आकर उन्होंने मंगलवार प्रातः जहर खा लिया। परिजनों ने उन्हें अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर बस्सी थाने के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह चिकित्सालय पहुंचे और प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

News-जिला कलक्टर ने चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के दिये निर्देश

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये। 

जिला कलक्टर रंजन मंगलवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां एक बारगी तो चिकित्सा महकमें में खलबली मच गई। जिला कलक्टर ने चिकित्सालय की प्रत्येक व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने आउट डोर वार्ड से लेकर रोगियों के भर्ती वार्ड, चिकित्सक कक्ष, शौचालय सहित रोगियों के मिलने वाली प्रत्येक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सालय परिसर की पार्किंग व्यवस्था सहित सफाई व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार हेतु निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय जिले का सबसे बड़ा चिकित्सालय होने के साथ ही यहां की ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज रोजाना आते है, कभी-कभी मरीजों की संख्या 1500 से 2000 तक पहुंच जाती है, जिसके लिए यहा आने वाले मरीजों को और सहूलियत देने, पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने, वार्डाे में बने शौचालयो में रोजाना सफाई, आवश्यक बिजली के साथ आउटडोर और वार्डाे में पूर्ण रोशनी व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिये निर्देशित किया गया है। 

जिला कलक्टर ने चिकित्सालय की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं आदि का जायजा लेेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत कर उपलब्ध व्यवस्थाओं को लेकर फिडबेक लिया। जिला कलक्टर ने विभिन्न वार्डाे, लेबर रूम, आयुष सेन्टर, कोरोना वार्ड, महिला बाल चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव, डॉ अनिश जैन, डॉ मनीष वर्मा सहित चिकित्सक व कार्मिक उपस्थित रहे।

News-विधायक आक्या ने विधानसभा में उठाया बेरोजगारी भत्ते का मुद्दा

चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने मंगलवार को विधानसभा में राजस्थान के युवा बेरोजगारो को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते का प्रश्न सदन में उठाया। विधायक आक्या ने राजस्थान में युवा बेरोजगारो को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते का प्रश्न उठाते हुए सदन में पूछा कि क्या सरकार राजस्थान के समस्त युवा बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता देने पर विचार रखती है। चित्तौडगढ़ जिले में कितने बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है तथा विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ में विगत तीन वर्षाे में कितने बेरोजगारो ने बेरोजगारी भत्तेे हेतु आवेदन किया, कितनों के आवेदन लम्बित है तथा कितनो को भत्ते का लाभ दिया गया। प्राप्त आवेदन में पात्र व अपात्र का किस प्रकार निर्धारण किया गया है। जिस पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब दिया कि तहसील चित्तौडगढ़ में युवा संबल योजना के तहत विगत तीन वर्षाे में बेरोजगारो के 3106 आवेदन प्राप्त हुए तथा उनमें से 1470 बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। 

मंत्री राठौड के जवाब से विधायक आक्या ने असंतुष्ट होकर सदन में कहां कि उनके द्वारा पूछे गये प्रश्न का मंत्री उचित जवाब नही दे पा रहे है। उनके द्वारा विधानसभा का डाटा उपलब्ध कराने को कहा तो मंत्री द्वारा तहसील का डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार द्वारा तहसील क्षैत्र चित्तौड़गढ़ का जो डाटा सदन में रखा गया है उसमें प्राप्त आवेदनो में से आधे से भी कम को बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिल रहा है।

चित्तौडगढ़ कार्यालय में पर्याप्त अधिकारी, कर्मचारी नही होने से मात्र कुछ प्रतिशत आशार्थियों को भत्ते का लाभ देकर अनेक शिक्षित बेरोजगारो को अपात्र की श्रेणी में रख उन्हे बेरोजगारी भत्ते के लाभ से वंचित किया जा रहा है, जिससे उनमें हताशा की भावना घर कर जाती है, सरकार को सभी शिक्षित बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिये जाने पर विचार करना चाहिए।

News-राम दरबार की सजीव झांकी के दर्शनों के साथ हुए विभिन्न आयोजन

चित्तौड़गढ़। अयोध्या में 500 वर्षों की कठिन तपस्या के बाद जनसहयोग से तैयार मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में शहर के अशोक नगर क्षेत्र में विभिन्न आयोजन सम्पन्न हुए। इस अवसर पर राजन माली ने बताया कि क्षेत्र वासियो की उपस्थिति में विभिन्न मंत्रोचार के साथ सुसज्जित पंडाल में सजीव राम दरबार को विराजमान किया गया संपूर्ण विधिवत पूजार्चना की गई। महाआरती मुख्य अतिथि संत श्रीयति महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई। 

इस दौरान विधायक चंदभान सिंह आक्या, हेमंत जैन, दिनेश भट्ट, देवीसिंह राव, विशेष गर्ग, सुरेश झंवर, सुशील शर्मा, भोलाराम प्रजापत, दिनेश चतुर्वेदी, ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद अशोक, नवीन पटवारी, कमलेश आमेरिया, मोनु सोनी, ललिता विरवाल, राजेश मोची, रेणु मिश्रा व समस्त क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही। इस दौरान समिति द्वारा विशेष साज सज्ज़ा व महिला सदस्यों द्वारा रंगोली बनाई गई। 

मंच पर सजीव राम दरबार आकर्षण का केंद्र रहा जिसका शहर वासियों ने दर्शन लाभ लिया। भक्तों द्वारा दीपदान कर भव्य आतिशबाजी की गई। कलाकारों द्वारा श्रीराममय भव्य प्रस्तुति के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा नृत्य के माध्यम से भगवान को रिझाया गया। 

देर रात्रि तक गायक कलाकार दीपक ढिलीवाल ने राममय गीत, माही जोशी, खुशी जोशी ने खाटूश्याम के भजन व तन्मय माली द्वारा शिव तांडव स्त्रोत्रम का उच्चारण किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश सोमानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, लादूलाल उपाध्याय, सत्यनारायन सुखवाल, महावीर बोरदिया, ऋषि उपाध्याय, रवि खटवानी, राजन माली, मोहित गोड, राहुल अग्रवाल, प्रखर शर्मा, प्रवीण सुखवाल, दीपक जोशी, अक्षांश नाहटा, अर्पित अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

News-एटीबीएफ द्वारा रामोत्सव पर किया 101 यूनिट रक्तदान 

अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन एटीबीएफ की ओर से सर्जिकल पॉइंट, सेटेलाइट हॉस्पिटल परिसर कलेक्ट्रेट चौराहा पर राम भक्तों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 101 यूनिट रक्तदान किया गया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत एवं कमल जैन के आतिथ्य व संस्थापक सुनील ढीलीवाल की अध्यक्षता में शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर में मुकेश नाहटा,, अलका जैन, मुदित जैन, ओम भंडारी ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर में लगभग 50 रक्तदाताओं ने प्रथम बार रक्तदान कर प्रभु श्री राम के नाम पीडि़त मानव सेवार्थ रक्तांजलि अर्पित की। 

अर्पित बोहरा ने बताया कि तीन मुस्लिम युवा ताहिर हुसैन, मोहमद सलीम, जाहिद खान ने रक्तदान कर कोमी एकता की मिशाल पेश की, तो कमल मेहता ने सपरिवार सहित रक्तदान किया। शिविर में दिनेश वैष्णव, अपुल चिपड, सुरेंद्र टेलर, कैलाश सोनी, संजय भड़कतिया, कुंदन गुर्जर, ललित टहलयानी, अनिल भूतडा, मदन गोस्वामी, किरण मेहरा, दिनेश ओझा, लक्ष्मण छिपा, दुर्गेश कुमार लक्ष्यकार, राजकुमार कुमावत, सौरभ ढिलीवाल, मुकेश शर्मा सहित अन्य ने देवाएं दी।

News-रंगोली बना कर 1101 दीप जलाये

अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल हिंदू सेना संगठन द्वारा शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। किशनलाल ओड़ ने बताया कि सैंती स्थित श्री वीर तेजाजी सर्कल पर प्रभु श्रीराम भगवान की, श्रीराम मंदिर का रंगोली से चित्र बनाकर 1101 दीपक जलाये तथा भगवान की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गोपाल वेद, भूपेश शर्मा सहित मोहल्ले वासी व राम भक्त उपस्थित रहे।

News-वाहन रैली निकाल मनाया श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनायी जा रही ख़ुशी और उत्सव के माहौल के साथ ही शहर में बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद की इकाई द्वारा सैंकड़ों रामभक्तों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वाहन रैली का आयोजन किया गया। 

मोहित अरोड़ा व अभिनन्दन काबरा ने बताया कि गांधीनगर, बागलेश्वर महादेव से प्रारम्भ हुई वाहन रैली को जिलाध्यक्ष मनोज सोनी, नगर अध्यक्ष किशन पिछौलिया ने भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया। वाहन रैली के साथ बैण्ड के राम भजन पर युवा नाचते हुए चल रहे थे। हनुमान जी का सजीव रूप धरे कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। वाहन रैली के कलक्ट्री चौराहे पर पहुँचने पर राम भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का वाचन कर शहर की ओर प्रस्थान करते हुए गोल प्याऊ पर राम स्तुति की। वाहन रैली मिठाई बाज़ार होते हुए, गांधी नगर त्रिपोलिया चौराहे पर पहुँची। गांधीनगर मित्र मंडल द्वारा पुष्पवर्षा और आतिशबाजी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वाहन रैली में मदन त्रिपाठी, योगेश दशोरा, अभिषेक मूंदड़ा, सुमित हेड़ा, अंकित लड्ढ़ा, अंकित श्रीवास्तव, रूपेश बुनकर, नीरज छीपा, अमित मीणा, हैप्पी सोनगरा, अनुज अरोड़ा, हेमंत सिंह चौहान, निमित टांक, कान्हा खटीक, तनिष गोस्वामी, कान्हा सोनी, कार्तिक सोनी, विनोद मेनारिया, मोहित वैष्णव सहित अन्य का सहयोग रहा।

News-गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में

आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिला स्तरीय समारोह शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को मनाया जाएगा, जिसमें परेड एंव मार्च पास्ट के लिये पुलिस, मेवाड़, भीलकोर, एनसीसी, स्काउट गाडड सहित 11 टुकडि़यों का पूर्वाभ्यास मंगलवार को किया गया। इस बीच जिला प्रशासन द्वारा विभागीय अधिकारियों विशेषकर शिक्षा विभाग को आयोजन को सफल बनाने में पुरी निष्ठा के साथ प्रयास करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा दस आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, वही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही करीब 25 विद्यालयों के बच्चों द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा।

News-कांग्रेजनों ने मौन सत्याग्रह के माधयम से किया प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से युवाओं, महिलाओं एवं पिछडे वर्ग को न्याय दिलाने हेतु मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारंभ हुई है। असम की भाजपा सरकार इस यात्रा को रोकने का बार-बार प्रयास कर रही है एवं पिछले दो दिनों से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जानबूझकर राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही यात्रा पर हमले किए जा रहे है। जिसको लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने मौन सत्याग्रह रख कर भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि की कामना की। 

कलेक्ट्रेट चौराहे स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह कर असम की भाजपा सरकार एवं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान देश के महान क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनको याद कर नमन किया गया। इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज बनकर यात्रा कर रहे है लेकिन उनकी यात्रा को रोका जा रहा है, इस तरह का कृत्य भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व एवं असम की भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कर रही है जो लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र के खिलाफ है। 

सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि भाजपा द्वारा राहुल गांधी की यात्रा के उद्देश्य को दबाने हेतु लगातार व्यवधान उत्पन्न करने का जो कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा अपनी सरकार होने पर किया जाता है वैसा तानाशाही रवैया भाजपा की सरकारें अपना रही है। जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी आमजन, किसानों, गरीबों एवं बेरोजगारों की आवाज बनकर यात्रा कर रहे हैं जो भाजपा के नेता पचा नहीं पा रहे है, देश के लोकतंत्र को खतरे में डालकर अपनी मनमानी कर रही है जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता जरूर देगी। 

इस दौरान डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, शंकर लाल बेरवा, सभापति संदीप शर्मा, रणजीत लोठ, उपसभापति कैलाश पवार, महेंद्र शर्मा, अनिल सोनी, विक्रम जाट, टेकचंद जाट, परमेश्वर जाट, बालमुकुंद मालीवाल, लोकेश जाट, विजय चौधरी, महावीर सिंह, दिनेश सोनी, विजय चौहान, राजदीप सिंह राणावत, मोहन सिंह भाटी, करण सिंह सांखला, एहसान पठान, कमल गुर्जर, रवि सोनी, रविंद्र सिंह राणावत, शंकर लाल प्रजापत, महेश काकानी, नवरत्न जीनगर, शंभूलाल प्रजापत, राजेश सोनी, दिनेश सिसोदिया, राकेश गारू, उदयलाल बेरवा, टिंकू दमानी, शैलेंद्र सिंह, राजेश सरगरा, युवराज श्रीमाली, हिमांशु बारेगामा, देवीलाल धाकड़, महेश गाडरी सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

News-सुभाष चंद्र बोस की मनाई जयंती 

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 127वीं जन्म जयंती पर सुभाष चौक स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर उनकी जन्म जयंती मनाई। मुकेश नाहटा ने कहा कि वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। तृतीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया। नेताजी बोस द्वारा ही जय हिन्द का नारा दिया जो आज भारत का राष्ट्रीय नारा है। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर देश को आजाद कराने में उन्होंने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। प्रत्येक नागरिक को इनके पद चिह्नों पर चलना चाहिये। कार्यक्रम में विजय वैष्णव, अर्जुन जोशी, अमन गौड़, विपुल सिंह, कुलदीप पारीक, निखिल वैष्णव, राहुल दीक्षित, सूरज लोठ, पंकज लोठ, राजू काबरा, हर्ष छीपा, कोमल प्रजापत, जीतू सालवी, शुभम सोनी, सूर्यवीरसिंह, आकाश राठौड़, विनोद सालवी, केशव कालानी, गौतम टेलर, अजय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News-शिव सेना ने ठाकरे एवं नेताजी को याद

शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे एवं आजाद हिन्द फौज के नायक, स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मंगलवार को जिला प्रमुख गोपाल वेद के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। सुभाष चौक में शिवसैनिकों ने ठाकरे एवं नेताजी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जिला चिकित्सालय में मरीजों को बिस्किट वितरित किये व गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया। इस अवसर पर कैलाश सोनी, पंकज सेन, शंभू गायरी, शिवलाल माली, पप्पू गुर्जर, राजू गुर्जर, भेरूलाल शर्मा, दुर्गेश ओड़, मनीष लोठ, प्रकाश लौहार, राजू गुर्जर, मुकेश सोनी, दिनेश मोची, पंकज लोठ, सूरज राठौड़, शेखर टांक आदि उपस्थित रहे।

News-बालिकाओं ने निकाला पथ संचलन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंति के अवसर पर मंगलवार को विद्या निकेतन की बालिकाओं द्वारा पथ संचलन निकाला गया। केसरिया बाना पहने पारम्परिक वेशभूषा में पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन में बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह पथ संचलन कीर खेड़ा स्थित विद्य़ालय से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।

News-महिलाओं व बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी के लिए किया जागरूक
यातायात पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों व मेडिकल स्टाफ को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की 100 दिन की यातायात शिक्षा संबंधी कार्य योजना के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पब्लिक पार्क गोल प्याऊ पर प्रभारी यातायात मधु कंवर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों व मेडिकल स्टाफ को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं द्वारा कलेक्ट्री से गोल प्याऊ तक रैली निकाल कर यातायात नियमों से अवगत कराया गया, जिसमें लगभग 400 से 450 महिला व बालिकाओं ने भाग लिया।

यातायात प्रभारी मधु कंवर ने इस मौके पर रोड सिग्नल, रोड सेफ्टी नियमो की जानकारी देते हुए वाहन चालक महिलाओं, बालिकाओं व उनके बालिग बच्चों को वाहन संचालन के समय दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, सुरक्षित रफ्तार पर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal