News-चोरी की 14 मोटर साईकले बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
शौक मोज के लिये करते चोरी
चित्तौड़गढ़, 24 जून। सदर चितौडगढ थाना पुलिस ने तीन संदिग्ध युवको को डिटेन कर पूछताछ मे शहर चितौडगढ, मण्डफिया, निम्बाहेडा, प्रतापगढ व उदयपुर के कई इलाको से दुपहिया वाहन चोरी करना कबुला हैं। गिरफ्तार आरोपियो से चोरी की गई कुल 14 मोटर साईकले बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की शहर के विभिन्न इलाको से चोरी गये वाहनो की बरामदगी एवं अपराधियो की धरपकड के लिये एएसपी परबत सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना के सउनि मुरलीदास, हैड कानि सुरेन्द्र सिंह, कानि बलवन्त सिंह, हेमवृत सिंह, गजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार व साईबर सैल के हैड कानि राजकुमार सोनी की पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सादा वस्त्रो मे चोरी होने वाले स्थानो पर निगरानी रखी गयी। निगरानी के दौरान कुछ संदिग्धो को चिन्हित किया गया एवं उन्हे डिटेन कर पूछताछ की गयी।
पुछताछ के दौरान आरोपियो ने शहर चितौडगढ, मण्डफिया, निम्बाहेडा, प्रतापगढ व उदयपुर से विभिन्न स्थानो से कुल 14 मोटर साईकले चोरी करना बताया। पुछताछ के बाद कुल 14 मोटर साईकले बरामद कर आरोपी ब्यावर थाना भदेसर निवासी कमलेश वैष्णव पुत्र भैरूदास वैष्णव, हाज्या खेडी थाना भदेसर निवासीयान रतनलाल पुत्र जगदीश दास वैष्णव व रूपलाल जाट उर्फ सोनु पुत्र शंकर लाल जाट को गिरप्तार किया गया है। आरोपी शौक मोज करने के लिये दुपहिया वाहन चोरी करते है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal