डांडिया रास में झूमें गरबा प्रेमी
महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडीयॉ महोत्सव ‘‘जयकारा 2023’’ में पूरे गार्डन मे जोश एवं उत्साह के साथ हजारो की संख्या में गरबा प्रेमी रंग-बिरंगे परिधान मे नाचते-झुमने में मस्त थे। ग्रूप गरबा रास डांडिया प्रतियोगिता में गरबा प्रेमियों का हुजुम उमड पडा। प्रतिभागी राजस्थानी, गुजराती पारम्परिक वेषभूशा में अलग अलग थीम पर झूमने में मस्त नजर आए।
ग्रूप डांडिया गरबा रास प्रतियोगिता मे प्रथम सिद्वार्थ ग्रूप को 7500, द्वितीय पुलकित टांक ग्रूप को 5 हजार, तृतीय नीरज सोलंकी ग्रूप को 2500 एवं सांत्वना प्रिया व्यास एण्ड ग्रूप, छवी सोमानी ग्रूप, नीलम एण्ड स्वीटी ग्रूप, रसिका ग्रूप, रिया अरोडा ग्रूप को 1100 रूपये का नकद पुरूस्कार दिया गया।
भव्य शोभायात्रा के साथ आज होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में मेवाड़ डांडिया महारानी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे जापान गोस्वामी मेवाड़ डांडिया महारानी चुनी गई एवं गरिमा गोखरू उप विजेता रही। डांडिया महोत्सव में मेवाड़ डांडिया महारानी को रेफ्रिजरेटर एवं उप विजेता को इलेक्ट्रिक तंदूर के साथ ही सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिये गये।
शैलेन्द्र सिंह चुंडावत ने बताया कि मेवाड़ डांडिया महारानी प्रतियोगिता में चितौड़गढ़, उदयपुर ,भीलवाड़ा, व राजसमंद जिलो से 530 युवतियो ने विशेष गुजराती वेशभूषा में नवरात्रि डांडिया महोत्सव में भाग लिया।
नवरात्रि डांडिया प्रतियोगिता में निर्णायक मिस इंडिया परिधि भटनाग़र, प्रिया शर्मा, भरत लड्ढा के महत्वपूर्ण निर्णय में श्रेया चेचानी,परी बजाज, लीजा फुलवानी, अदिति सोनी, लवीना गंगवानी, ख़ुशी साहू, जूही फुलवानी, उर्वशी सोनी सांत्वना पुरस्कार के विजेता रही। मनीष मालानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम ग़ुरबानी, अर्जुन मुंदड़ा, नरेंद्र चोरडिया, वीरेंद्र अत्री, सोनल, सुरभि, स्नेहल रहे।
प्रदीप काबरा ने बताया कि इस बार मेवाड़ के डांडिया के इतिहास में चितौड़गढ़ में मेवाड़ महोत्सव संस्थान में पहली बार निऑन डांडिया का इस्तेमाल किया गया जिसमे युवतियो ने गुजराती वैशभूषा पहनने के साथ ही निऑन कलर का प्रयोग किया। शुभम शर्मा ने बताया कि आज प्रातः 10ः15 बजे माँ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया जाएगा।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा रावण दहन
चित्तौड़गढ़। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी के साथ आज रावण, मेघनाथ व कुम्भकरण के पुतलों का दहन होगा। आतिशबाजी के साथ 72 फीट उंचे रावण तथा 51-51 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा। नगर परिषद द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए 10 दिवसीय दशहरे मेले को निरस्त कर एक दिवसीय दशहरा पर्व आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण नगर परिषद अधिकारियों की एक समिति का गठन कर दशहरा मेला आयोजन पर अग्रिम कार्रवाई की गई, लेकिन उक्त कमेटी द्वारा कमेटी में सम्मिलित समस्त सदस्य सहित परिषद के सभी कार्मिको की ड्यूटी चुनाव कार्य में होना बताकर मेले के सफल आयोजन में असमर्थता व्यक्त की, जिससे एक दिवसीय दशहरा पर्व आयोजित किया जाने का निर्णय लिया गया।
पूर्व उपराष्ट्रपति को अर्पित की श्रृद्धाजंलि
चित्तौड़गढ़। पूर्व मुख्यमत्री व भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति भेरो सिंह शेखावत के 100 वें जन्म दिवस पर सोमवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व कार्यकर्ताओ द्वारा विधायक कार्यालय में उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे याद किया। इस अवसर पर विधायक आक्या ने कहां कि छात्र जीवन से ही भैरोसिंह शेखावत उनके आदर्श रहे तथा उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा।
इस अवसर पर भरत जागेटिया, प्रवीण सिंह राठौड़, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, तेजपाल रेगर, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, दिनेश शर्मा, रतन डांगी सहित बड़़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ शक्ति पीठों पर नवरात्री महोत्सव सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। शारदीय नवरात्री में शक्ति पूजा का विशेष महत्व माना जाता है, इस दृष्टि से जिले के प्रमुख शक्तिपीठों दुर्ग स्थित कालिका माता, जोगणिया माता, असावरा माता, झांतला माता, एलवा माता, मरमी माता, सगरा माता सहित अन्य शक्तिपीठों पर नौ दिवसीय मेलों के साथ ही प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान जारी रहे। नवरात्री की महानवमी को इन शक्तिपीठों पर वैदिक विधान के अनुसार यज्ञ आयोजित कर मंत्रोच्चार के साथ यजमानों द्वारा आहुतियां दी गई। इस दौरान सभी ने देश प्रदेश और क्षेत्र में सर्वत्र खुशहाली की कामना की। यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ शक्तिपीठो के नवरात्री महोत्सव के विभिन्न आयोजन भी सम्पन्न हो गये। कालिका माता मंदिर में महंत रामनारायण पुरी के सानिध्य मंे यज्ञ आयोजित किया गया।
गोद लिये वार्ड में की 50 बेड शीट्स भेंट
लायंस क्लब द्वारा गोद लिए गये ट्रॉमा वार्ड में वार्ड की जरूरत के अनुसार 50 बेड शीट्स पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव और वार्ड इंचार्ज गोपाल लाल सालवी को भेंट कर भर्ती सभी मरीजों को फल वितरित किये। लायंस क्लब की सांवलिया राजकीय चिकित्सालय में निरंतर की गई सेवा गतिविधियों से अभिभूत होकर पीएमओ वैष्णव ने कहा कि लायंस क्लब को ज़ब भी कोई आवश्यकता बताई, क्लब ने उसे तुरंत उपलब्ध कराई है। क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के लिए किया जा रहे कार्य हमेशा सराहनीय रहे हैं। इसके अलावा पीएमओ ने क्लब पदाधिकारियो को कुछ और सुझाव भी दिए जिन्हे क्लब के उपस्थित सदस्यों ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. गोरांग पानेरी, दिनेश गर्ग, भरत मीना, मदन गोरता, ओम राठौड़, आदित्य श्रोत्रिय, रेखा, बसंती लाल वेद, एस एन बंसल, अशोक सोनी, दीपक वैष्णव, विजय सिंह नरूका, विष्णु सोनी, मनजीत सिंह ग्रेवाल, हेमन्त सुखवाल उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली स्वीप प्रभारियों की बैठक
विधानसभा आम चुनाव में मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने तथा चुनाव आयोग द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों को मतदाता तक पहुंचाने को लेकर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी धायगुडे स्नेहल नाना ने सोमवार को स्वीप प्रभारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कम मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की जा रही विभिन्न विभागों एवं विधानसभा वार नियुक्त स्वीप प्रभारी अधिकारियों से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने स्वीप प्रभारियों से कहा कि वह मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवा कर स्थिति जाने। यदि किसी मतदाता की सूची में नाम नहीं है तो वह 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के नाम देने एवं चुनाव के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्वीप प्रभारी व तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal