News-मृदा स्वास्थ्य कार्ड से बढ़ेगी उपज, घटेगी लागत
चित्तौड़गढ़ 27 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को भदेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादसौड़ा में आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में कृषि विभाग द्वारा कृषक बंशीलाल सुथार (पुत्र श्री रतन सुथार) सहित अन्य कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के कार्मिकों ने कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता, लाभ और उसके प्रयोग से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की। कृषकों को बताया गया कि यह कार्ड उनके खेत की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की स्थिति दर्शाता है, जिससे वे समय पर और संतुलित उर्वरक उपयोग कर सकते हैं। इससे न केवल फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि लागत में भी कमी आती है।
कृषक बंशीलाल ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि इससे उन्हें भविष्य में उर्वरक चयन, सिंचाई योजना और फसल चक्र निर्धारण में सहायता मिलेगी। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को यह भी सलाह दी गई कि वे समय-समय पर अपनी भूमि की मृदा जांच अवश्य कराएं ताकि उत्पादन क्षमता में वृद्धि की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। यह पहल न केवल कृषकों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि मिट्टी के स्वास्थ्य एवं सतत कृषि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
News-सुरेश चण्डालिया ने टीबी रोगी को प्रदान की पोषण सहायता
चित्तौड़गढ़ 27 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत भादसौड़ा में 27 जून शुक्रवार को आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में सुरेश चण्डालिया द्वारा एक सराहनीय सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए "निक्षय मित्र" के रूप में टीबी रोगी को न्यूट्रीशन किट उपलब्ध करवाई गई।
इस पहल के माध्यम से चण्डालिया ने टीबी रोगी को "निक्षय पोषण योजना" के तहत पोषण सहायता प्रदान कर न केवल रोगी के स्वास्थ्य सुधार में योगदान दिया, बल्कि समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भी परिचय दिया।
टीबी रोगियों के उपचार के दौरान उचित पोषण अत्यंत आवश्यक होता है। इस सहायता से लाभान्वित रोगी को पोषण युक्त आहार प्राप्त होगा, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी और उपचार प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा श्री सुरेश चण्डालिया के इस प्रयास की सराहना की गई और अन्य नागरिकों को भी "निक्षय मित्र" बनने के लिए प्रेरित किया गया।
News-दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ठोस निर्णय
चित्तौड़गढ़, 27 जून। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रभा गौतम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रभा गौतम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर समयबद्ध सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सर्विस रोड का निर्माण, मीडियन कट को बंद करना, चेतावनी संकेतकों की स्थापना, सड़क सतह का सुधार एवं अन्य आवश्यक उपाय तत्काल प्रभाव से किए जाएं।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि जहां सुधार कार्य किए गए हैं, उन स्थलों पर दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि सघन आबादी वाले क्षेत्रों में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) स्थापित कर यातायात नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। साथ ही भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप एवं अंडररन प्रोटेक्शन डिवाइस की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविरों का आयोजन प्राथमिकता से किया जाए। राजमार्गों के पास ट्रोमा सेंटरों में 24x7 चिकित्सा सुविधा, आवश्यक उपकरण एवं कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एंबुलेंस की री-पोजिशनिंग कर उन्हें रणनीतिक स्थलों पर तैनात किया जाए ताकि वे आपातकालीन स्थिति में शीघ्र मौके पर पहुंच सकें।
जनजागरूकता को लेकर भी बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। स्कूलों, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग को अनिवार्य बनाने, तेज गति व नशे में वाहन चलाने पर प्रवर्तन ड्राइव चलाने जैसे निर्देश जारी किए गए।
मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वाले आम नागरिकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा राजमार्गों पर नियम विरुद्ध संचालित शराब दुकानों पर नियमानुसार कार्रवाई करने तथा बरसात के दृष्टिगत नगर निकायों को सीवरेज चैंबर्स की स्थिति की समीक्षा व सुधार के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रविन्द्र मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, एन.एच.आई.,जिला परिवहन अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal