News-पुलिस पर पथराव करने के मामले में दो साल से वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार
टॉप टेन वांछित अपराधी में चयनित थे
चित्तौड़गढ़ 27 मई 2024। दो साल पहले शहर चित्तौड़गढ़ में हुए रतन सोनी हत्याकांड मामले में पुलिस जाप्ता पर पथराव कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में तीन वांछित अपराधियों को कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। तीनों आरोपियों को टॉप टेन वांछित अपराधियों में चयनित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वर्ष 2022 में 31 मई को शहर चित्तौडगढ में हुये रतन सोनी हत्याकाण्ड के दुसरे दिन लौहार मोहल्ला चित्तौडगढ में कानुन व्यवस्था डयुटी कर रहे पुलिस जाप्ता पर कुछ लोगो द्वारा पथराव कर पुलिस जाप्ता पर जानवेला हमला किया व राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। जिस पर थाना कोतवाली चित्तौडगढ पर चित्तौड़गढ़ के लौहार मोहल्ला निवासी इकबाल, अल्ताफ हुसैन व मोहम्मद शब्बीर छीपा एवं अन्य के विरूद्ध नामजद प्रकरण दर्ज किया गया था।
प्रकरण में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए एएसपी परबतसिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के सुपरविजन में थानाधिकारी संजीव स्वामी के निर्देशन में उक्त वांछित अपराधियों को थाना कोतवाली चित्तौडगढ के टॉप 10 वांछित अपराधियों में चयन किया जाकर वांछित मुल्जिमानो की तलाश की जाकर तीनों आरोपियों चित्तौड़गढ़ के लौहार मोहल्ला निवासी इकबाल पुत्र गुलाम मोहम्मद, अल्ताफ हुसैन पुत्र अहमद हुसैन व मोहम्मद शब्बीर छीपा पुत्र अल्लानुर छिपा को गिरफतार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्यवाही करने वाली टीम
1. सजीव स्वामी पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली चित्तौडगढ, 2. देवीलाल सउनि, 3. प्रहलादसिंह सउनि, 4. भूपेन्द्रसिंह कानि., 5. धर्मेन्द्रसिंह कानि
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal