News-गंगरार से चोरी की मारुती वैन सहीत तीन चोरी की मारुती वैन बरामद
घटना कारित करनें में प्रयुक्त एक बाईक होन्डा 200 को किया जब्त
चित्तौड़गढ़, 28 अगस्त। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी कम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ़ परबतसिंह एवं डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना गंगरार फुलचन्द टेलर पुलिस निरिक्षक व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 11.07.2024 को गंगरार निवासी सुधान्शु गालव पुत्र बजरंग लाल शर्मा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि उसके मकान के पास रोज उसके पिताजी उनकी मारुती वैन को खड़ी करते है। दिनाक 10.07.2024 को रात को भी गाडी उसी जगह खडी थी सुबह उठकर देखा तो गाडी वहा खडी नहीं मिली उनकी गाडी को कोई अज्ञात चोर मास्टर चाबी से लॉक खोल कर गाडी को चोरी कर ले गये है।
इसी तरह से दिनाक 29.7.2024 को राशमी थाना क्षेत्र के साखली गाँव से व दिनाक 01.08.2024 को रात्री के समय भोपालसागर थाना क्षेत्र के जाशमा गाँव से भी अज्ञात चोर मारुती वैन चोरी कर ले गये। उक्त घटनाओं पर अलग अलग थानों पर रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हो जांच शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए गठीत टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआइना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर घटना का रूटमैप तैयार किया। तकनिकी डाटा का विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त कि व उनके संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीश दी जाकर उक्त वारदात कारीत करने वाले दो आरोपियों को गिरफतार किये व उक्त आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 3 मारुती वैन बरामद की व शेष मारुती वैन बरामदगी के प्रयास किये जा रहें है। वहीं आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात के समय प्रयुक्त की गई बाईक हॉन्डा 200 को भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने पुछताछ में अब तक 6 मारुती दैन चोरी करना कबुल किया है और पुछताछ जारी है। जिनसे और भी चोरी का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
आरोपियो का तरिका वारदात
दोनों आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पॉईंट से बचते हुए ग्रामीण इलाको के कच्चे रास्तों से होकर वारदात करने के बाद चोरी की मारुती वैन को लेकर जाते है। वारदात स्थल की एक दो दिन पहले रैकी कराना व पहले से खडी मारुती वैन को चिन्हित करके जाना। साथ आये साथी आरोपी द्वारा रास्ते की आगे आगे चलकर रैकी कर पुलिस के बारे में बताना।
गिरफ्तार आरोपी - भदेसर थाने के दौलतपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगन्नाथ रावल व चंदेरिया थाने के बेजनाथिया निवासी 22 वर्षीय देवकिशन पुत्र श्याम लाल जटीया।
आरोपियों द्वारा राजस्थान में कबुली गई अन्य वारदातें
01. दिनाक 10.07.2024 को रात्री के समय गंगरार से मारुती वैन चोरी करना ।
02. दिनाक 29.07.2024 को रात्री के समय साखली थाना राशमी से मारुती वैन चोरी करना।
03 दिनाक 01.08.2024 को रात्री के समय जाशमा थाना भोपालसागर से मारुती वैन चोरी करना।
04. दिनाक 14.06.2024 को रात्री के समय रायपुर भीलवाडा से मारुती वैन चोरी करना।
05. दिनाक 07.07.2024 को रात्री के समय बम्बोरी थाना जालोदा जागीर प्रतापगढ से मारुती वैन चोरी करना ।
06. कपासन में स्टेशन रोड से एक मारुती वैन चोरी करना ।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा- थानाधिकारी गंगरार फुलचन्द टेलर पु.नि., गंगरार थाने के एएसआई शैतानसिह, हैडकानि. प्रमोद कुमार, कानि. बलवीर सिह, दिनेश, साईबर सैल के हैडकानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, गणपत व कमलेश।
News-तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार जब्त
चित्तौड़गढ़, 28 अगस्त। जिला विशेष शाखा टीम व पारसोली थाना पुलिस ने पारसोली थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 303 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम को सूचना मिली कि पारसोली थाना क्षेत्र में काटुंदा गांव में पानी की टंकी के पास बने मंदिर के पीछे लावारिस हालत में एक बिना नम्बर की क्रेटा कार पड़ी है, जिसमें अवैध डोडाचुरा भरा हुआ है।
टीम ने तत्काल इसकी सूचना पारसोली थाना पुलिस को दी, जिस पर थानाधिकारी प्रेम सिंह उपनिरीक्षक जाप्ते सहित काटुंदा गांव में पानी की टंकी के पास बने मंदिर के पीछे पहुंचे जहां डीएसटी की सूचना के मुताबिक एक लावारिस क्रेटा कार पड़ी हुई मिली। पुलिस ने नियमानुसार क्रेटा कार की तलाशी ली तो गाड़ी में 15 कट्टों में भरा हुआ एवं डिग्गी में बिखरा हुआ 303.07 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। कार के पास ही दो फर्ज़ी नम्बर प्लेटें भी मिली। पुलिस ने कार के चालक की आस-पास तलाश की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पुलिस ने नियमानुसार क्रेटा कार, फर्जी नम्बर प्लेटों व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर लिया है। पुलिस थाना पारसोली पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, भारतीय न्याय संहिता व एमवी एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
News-जनसुनवाई/रात्रि चौपाल भैंसरोड़गढ़ के जावदा मे 29 को
चित्तौड़गढ़, 28 अगस्त। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 29 अगस्त (गुरुवार) को रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के जावदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सायं 6 बजे से आयोजित की जाएगी। जनसुनवाई में आमजन के परिवादों का निस्तारण किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दी।
News-ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
चित्तौड़गढ़ , 28 अगस्त। ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शहीद मेजर नटवर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी, प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र शर्मा व प्रतियोगिता समन्वय श्रीमती रेखा चौधरी की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग की कुल 31 टीमें भाग ले रही है। निर्णायक मंडल के पारस टेलर ने बताया कि प्रथम मैच 17 वर्ष आयु वर्ग में नीरजा मोदी स्कूल में स्टेशन महात्मा गांधी स्कूल को 9 विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में नोबल इंटरनेशनल स्कूल ने विद्या विहार को 7 विकेट से पराजित किया और ओड्डू उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने खेरी विद्यालय की टीम से 10 विकेट से विजय रही। प्रतियोगिता में संस्कार स्कूल ने बोदियाना स्कूल को चार विकेट से पराजित किया। वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग में पुरुषार्थी की टीम ने 7 विकेट से एलबीएस को पराजित किया। शहीद मेजर नेटवर सिंह उच्च माध्यमिक की टीम ने राउमावि सोनगर को 10 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। विद्या विहार स्कूल की टीम ने विवेकानंद स्कूल को 8 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल तिलकेश टेलर , अरुण सक्सेना, राधेश्याम पटवा, त्रिलोक शुक्ला, करण सिंह पवार, धर्मेंद्र खटीक, चक्रपाणि भट्ट, विनोद सोमानी और कई शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, बालमुकुंद मेनारिया, भगवती लाल सालवी, गोवर्धन लाल कुमावत आदि उपस्थित रहकर प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रहे है।
News-सम्भागीय संयुक्त निदेशक उद्यान ने की उद्यान विभाग की समीक्षा
चित्तौड़गढ़, 28 अगस्त। उद्यान विभाग चित्तौड़गढ़ के सभाकक्ष में संयुक्त निदेशक उद्यान महेश चेजारा की अध्यक्षता में उद्यान विभाग कि योजनाओ की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपनिदेशक उद्यान डॉ शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक उद्यान डॉ प्रकाश चंद्र खटीक, कृषि अधिकारी डॉ विमल सिंह एवं श्री जोगेंद्र सिंह राणावत तथा फील्ड स्तरीय कृषि पर्यवेक्षक उद्यान आदि द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने एवं उनकी समस्याओं के निष्पादन को लेकर कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। योजनाओं में विभिन्न कम्पोनेन्ट यथा नवीन फल बगीचा स्थापना, प्लास्टिक मल्च, लॉ-टनल, पॉलीहाउस, शेडनेट हाउस, सामुदायिक जल स्त्रोंत, प्याज भण्डारण, हाई वेल्यूवेजीटबल, ड्रिप संयत्र, मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर (फव्वारा) एवं सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र इत्यादी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक उद्यान ने विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। जिले में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान कम्पानेन्ट "बी" सौर ऊर्जा पम्प परियोजना अन्तर्गत सोलर पम्प स्थापना हेतु अधिकृत कम्पनी प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये गये। योजनाओं की प्रगति संतोषप्रद रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal