News-अरबन बैंक निदेशक मंडल बैठक सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। अरबन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बैंक अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे प्रधान मंत्री की घर घर सोलर पैनल लगाने की योजना के महत्व देखते हुए 8.50 प्रतिशत ब्याज दर व बिना मॉर्टगेज ऋण सुविधा उपलब्ध कराने, ओवर ड्यू वसूली में कठोरता बरतने, व्यवसाय वृद्धि अभियान में मार्च तक ऋण वृद्धि के लिए सामूहिक प्रयास करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार उपाध्यक्ष शिव नारायण मांनधना, निदेशक दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, बाल किशन धूत, बाबर मल मीणा, वृद्धि चंद कोठारी, दिप्ती डाड, हेमंत शर्मा, नितेश सेठिया आदि की उपस्थिति में संपन्न बैठक में प्रतापगढ़ सहित शाखानुसार व्यवसाय वृद्धि, ऋण वसूली और ऋण वितरण अभियान, प्रधान कार्यालय भूमि रूपांतरण, एनपीए खाते में विशेष ऋण वसूली, आरबीआई व फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बैंक की भागीदारी पर व्यापक चर्चा कर समीक्षा की गई।
डा सेठिया ने व्यवसाय वृद्धि अभियान में सभी शाखाओं पर निदेशक मंडल सदस्यो की भागीदारी के साथ 2.50 करोड़ रुपए की ऋण स्वीकृतियो व एनपीए खाते में ऋण वसूली को बैंक की विशेष उपलब्धि बताते हुए निदेशक मंडल सदस्यो का आभार जताया। बैठक में ऋण ब्याज दर की तुलनात्मक समीक्षा करने पर आवास निर्माण, मध्यम वर्ग के व्यवसाय उद्योग के लिए लिमिट पर ब्याज दरों के अन्य बैंकों के मुकाबले सबसे कम होने का आमजन से तत्काल लाभ लेने का आग्रह किया।
News-अमेरिका वासी ने जरूरतमंद के लिए किया रक्तदान
चित्तौड़गढ़। मानव सेवा समर्पित आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि अति दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव की जरूरतमंद महिला गुड्डी बाई गुर्जर को रक्त की कमी के चलते जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
ओ नेगेटिव रक्त दुर्लभ रक्त होने के चलते ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं हो पाया जिसके कारण परिवार जन ने एटीबीएफ़ के कोऑर्डिनेटर मुकेश शर्मा, आकाशदीप से संपर्क किया। कॉर्डिनेटर द्वारा भारतवंशी अमेरिका निवासी राकेश काबरा से संपर्क कर एक दिन के अल्प्रवास पर चित्तौड़गढ़ आए थे और उन्हें जैसे ही पता लगा ब्लड की आवश्यकता होने से उन्होंने भारत में अपना पहला रक्तदान किया।
काबरा पिछले 32 सालों से अमेरिका में अनेकों बार रक्तदान कर कई लोगों को जीवन दान दे चुके हैं और इसी मुहिम को उन्होंने भारत में आकर अल्प प्रवास के दौरान भी जारी रखा। रक्तदानी काबरा द्वारा आचार्य तुलसी बहुउद्देशी फाउंडेशन के मानव सेवा में समर्पित सर्जिकल पॉइंट, नेकी की दीवार व रक्तदान क्षेत्र में चल रही सेवा को भी जाना देखा और बहुत प्रशंसा की।
News-पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
चित्तौड़गढ़, 28 फरवरी। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मंगलवार को पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड का आवश्यक रख रखाव और साफ सफाई को नियमित रखने के निर्देश दिए। लाइन परिसर में निवासरत पुलिस कर्मियों के परिजनों से उनकी समस्याएं भी जानी। आसूचना अधिकारियों से मीटिंग कर जिले की महत्वपूर्ण सुचनाओं की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के पुलिस लाइन पहुंचने पर संचित निरीक्षक अनिल पांडे, लाइन ऑफिसर धर्मी चंद व हवलदार मेजर देवेन्द्र सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाईन के एच्एम कार्यालय, लेखा, हथियारों की कोत, क्वार्टर गार्ड, एम. टी. शाखा, पुलिस कैंटीन का निरीक्षण कर साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण की सराहना की। पुलिस लाईन के मेस, बेरिक, जवानों के विश्राम स्थल व कार्यालय कक्षों की साफ सफाई नियमित रखने व समस्त रिकॉर्ड का सही संधारण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। मेस के निरीक्षण के दौरान पौष्टिक भोजन करने के साथ साथ जवानों को स्वस्थ रहने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त शाखाओं का भ्रमण कर सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मिली खामियों को सुधारने के लिये निर्देशित किया।
निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन के अन्वेषण भवन में जिले के आसूचना अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा आम चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर आसूचना अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में गहन निगरानी रखने, असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें पाबन्द कराने एवं पूर्ण सतर्क रह कर खुफिया तंत्र को मजबूत कर हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया पर अपडेट रहते हुए अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रख उनके निवारण के हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। आसूचना अधिकारियों की मीटिंग में डीएसबी इंचार्ज रतन लाल उप निरीक्षक व फील्ड इंचार्ज कैलाश चंद्र एएसआई उपस्थित थे।
News-पंजीकृत मदरसों की जिला विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
चित्तौड़गढ़। अल्पसंख्यक मदरसों में विज्ञान की उपयोगिता के महत्व को समझाने एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के उद्देश्य से बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में अंजुमन पब्लिक स्कूल गांधीनगर में पंजीकृत मदरसों हेतु द्वितीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला स्तर पर किया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के पंजीकृत मदरसों में कक्षा 05 से 08 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले मदरसो में मदरसा अंजुमन प्राईमरी स्कूल निम्बाहेड़ा को मॉडल चन्द्रयान हेतु प्रथम, मदरसा अंजुमन स्कूल बेंगू को साईड स्टैण्ड अलार्म मॉडल हेतु द्वितीय एवं मदरसा मिल्लत स्कूल सावा को विण्ड टरबाइन हाइवे हेतु तृतीय स्थान पर रहे।
परिणामों की घोषणा के साथ ही मदरसों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर व्याख्याता अभिलाषा सोमानी, कार्यक्रम अधिकारी ऋषभ बागडी, जगदीश चन्द्र सोमानी, मोहसिन खान, हिम्मत सिंह भाटी, मोहम्मद सलीम, कैलाश तिलक भाम्बी, लियाकत अली शोरगर, मन्जूर खाँ पठान एवं पंजीकृत मदरसों के मदरसा शिक्षा अनुदेशक उपस्थित थे।
News-खेल हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये बेहद आवश्यक-आक्या
चित्तौड़गढ़। देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है बस आवश्यकता है उन प्रतिभाओं को तराशकर निखारने की। खेल हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये बेहद आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल को बढ़ावा देने के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। आज देश में विश्व स्तर के खेल मैदानो का निर्माण किया जा रहा है तथा खिलाडि़यो को प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभिभावक भी आज अपने बच्चो को शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते है।
विधायक चंद्रभानसिह आक्या ग्राम गणेशपुरा में राम रहीम क्रिकेट चेम्पियनशिप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक जानु राजस्थानी व शकील अली ने बताया कि 18 फरवरी से आरम्भ क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने शामिल होकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान कोटा से आये मनीष शर्मा ने कमेंटेटर, शाहरूख खान तथा रफीक खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक आक्या ने विजेता टीमो व खिलाडि़यो को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अनिल ईनाणी, कैलाश जाट, गिरीश दीक्षित, रतन सुथार, जगदीश पारीक, घनश्याम मीणा, सतीश शर्मा, सलमान, रोशन अली, कैलाश तोषनीवाल सहित बड़़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
News-5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित
चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय के निर्देशानुसार स्थानीय संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। पंकज दशोरा ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के 19 राजकीय एवं निजी विद्यालयों के यथा शिविर में 250 स्काउट गाइड का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 फरवरी से 1 मार्च तक बीपी पार्क किला रोड चित्तौडगढ में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का संचालन प्रभारी कमीश्नर गाइड जयारानी राठौड एवं सीओ स्काउट चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, शम्भु लाल सोमानी के मार्ग दर्शन में शिविर का संचालन हिमालय वुडवैज द्वारा किया जा रहा है। स्काउट एवं गाइड पाठ्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न सोपान, प्रार्थना, ध्वजगीत, प्रतिज्ञा, नियम, स्काउटिंग का इतिहास, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रेचर का उपयोग, खोज के चिन्ह, दिशा ज्ञान, लेआउट करना बताया, स्काउट चिन्ह, सेल्यूट, सिटी के संकेत, दीक्षा बैज प्रथम से तृतीय सोपान की गांठें अनुमान लगाना।
शिविर के तृतीय दिवस के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शिविर में विज्ञान दिवस के उपलक्ष में नेशनल ग्रीन कोर जिसमें सेव एनर्जी, ग्लोबल वार्मिंग, जल संरक्षण, प्रदूषण की भी विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में अखिलेश श्रीवास्तव, देवकीनंदन वैष्णव, निर्मला कुमावत, राजकुमार सुखवाल, सुषमा पुरोहित, हेमेन्द्र कुमार सोनी एवं भगवती लाल शर्मा आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं। सर्विस टीम में रोवर पवन माली, निर्मल सिंह तंवर, राहुल छीपा, भगत बहादुर आदि सहयोग दे रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal