News-रोजगार सहायता शिविर में 589 युवाओं को अवसर
चित्तौड़गढ़, 29 जनवरी। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 29 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर ग्रामीण हाट बाजार कीर खेडा में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 755 आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 494 आशार्थियों को रोजगार का प्रांरभिक अवसर प्रदान किया गया तथा 59 प्रशिक्षण एवं 36 आशार्थियों को स्वरोजगार हेतु चयनित किया।
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में 22 नियोजकों ने भाग लिया। इनके द्वारा उपस्थित आशार्थियों का मौके पर ही साक्षात्कार लेकर सुरक्षा प्रहरी, रिलेशनशिप मैनेजर, फील्ड ऑफीसर, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, आईटीआई तकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, ऑटोमोबाइल, बीमा सलाहकार इत्यादि के पद पर रोजगार के प्रारंभिक अवसर प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय आईटीआई, राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के प्रतिनिधि ने भाग लेकर रोजगारपरक कॉर्सेज करने के लिए बेरोजगारों को जागरूक किया, जिससे कि प्रशिक्षणोपरान्त युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। आगे भी इस क्रम में रोजगार सहायता शिविरो का आयोजन किया जाएगा जिससे अधिकतम बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक बेरोजगारों को इसका लाभ अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर नगर परिषद के जिला परियोजना अधिकारी विनोद गन्ना व जिला उद्योग केन्द्र के मुकेश सिंह एवं रोजगार कार्यालय के राजेन्द्र उपाध्याय, श्यामलाल कुम्हार, पीयूष गांधी, संतोष कुमार शर्मा, हर्षित गेमावत व सुमन गोस्वामी सहित आमंत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
News-तस्करों से जब्त वाहनों की नीलामी
चित्तौड़गढ़, 29 जनवरी। भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना में जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त किए गए वाहनों का गुरुवार को सदर निम्बाहेड़ा थाने में जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति द्वारा नीलामी कर निस्तारण किया गया। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों से जब्त किए गए 41 वाहनों को पुलिस द्वारा खुली बोली लगा नीलाम किया गया। 09 दोपहिया, 28 चौपहिया व 4 भारी वाहन की नीलामी हुई, इस नीलामी प्रक्रिया में सरकार को करीब 62 लाख रुपये का राजस्व हुआ।
भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन की अनुपालना व पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशों पर जिला चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जब्त ऐसे वाहन जिनका न्यायालय द्वारा निर्णय हो चुका हो अथवा भौतिक सत्यापन किया गया हो, ऐसे वाहनों के प्रस्ताव पुलिस थानों से मंगवा कर कार्यालय की एमओबी शाखा के प्रभारी गोविंद कुमार, एएसआई मनोज कुमार व स्टाफ एवं लेखा शाखा के सहायक लेखाधिकारी सागर गिरी गोस्वामी व कर्मचारियों द्वारा वाहनों को खुली बोली लगाकर नीलाम किया गया।
वाहनों की नीलामी के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की अध्यक्षता में पाँच सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई, जिसमें एएसपी सरिता सिंह, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, सहायक लेखा अधिकारी कैलाश भराडिया व परिवहन निरीक्षक विक्रम सालवी आदि उपस्थित थे। जिन्होंने खुली बोली लगवा कर वाहनों की नीलामी करवाई।
उक्त नीलामी में जिला चित्तौड़गढ़ के अलावा जिला उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, केकड़ी व मध्यप्रदेश तक के बोलीदाता शामिल हुए। एनडीपीएस एक्ट में जब्त 41 वाहनों को बुधवार को सदर निम्बाहेड़ा थाने पर खुली बोली द्वारा नीलामी की गई। जिनमे सभी 41 वाहनों को उच्चतम बोली द्वारा स्वीकार किया जाकर बोली दाता को अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। 04 वाहनों की बोली नहीं लग पाने की वजह से उन्हें लंबित रखा गया। बुधवार को 09 दोपहिया, 28 चौपहिया व 4 भारी वाहन की हुई इस नीलामी प्रक्रिया में सरकार को करीब 62 लाख रुपये का राजस्व हुआ।
News-400kg अफिम डोडाचुरा के मामले मे दो साल से फरार वांछित आरोपी एमपी के नीमच से गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 29 जनवरी। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने भदेसर थाने के 400 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा के मामले 2 वर्ष से फरार में वांछित आरोपी सुरेश तेली को एमपी के नीमच से गिरफ्तार किया है।
टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम् मौतबिरान से लगातार सम्पर्क किया गया दिनांक 29 जनवरी 2025 को एएसआई सूरज कुमार को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की भदेसर थाने के 400 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा में दो वर्ष से फरार वांछित आरोपी सुरेश तेली पिता रूपलाल तेली निवासी अठाणा थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश अपने घर पर आया हुआ है। मुखबिर सूचना विश्वनीय होने के कारण एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता रवाना हो अभियूक्त के गांव अठाणा से डिटेन किया गया । आरोपी से अग्रीम अनुसंधान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal